/financial-express-hindi/media/post_banners/7OYmlZbm7ebDlQO8pRjU.jpg)
Gold and Silver Latest Rates Today : राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने में तेजी का रुझान रहा, लेकिन चांदी में गिरावट देखने को मिली. (File Photo)
Gold and Silver Latest Price Today : राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने में तेजी का रुझान रहा, लेकिन चांदी में गिरावट देखने को मिली. सोना 59 रुपये की तेजी के साथ बंद हुआ, जबकि चांदी में 194 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. जानकारों की राय में सोने में तेजी का मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती का रुझान रहा. हालांकि देश के वायदा बाजार में मांग की कमी के कारण गोल्ड फ्यूचर्स में गुरुवार को सोने का भाव गिरावट के साथ बंद हुआ.
गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 59 रुपये की बढ़त के साथ 55,241 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सेशन के दौरान सोना 55,182 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. जबकि चांदी के भाव 194 रुपये की गिरावट के साथ 69,413 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुए. HDFC सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार के मुताबिक पिछले कुछ सेशन्स के दौरान सोने के भाव एक निश्चित रेंज में ट्रेड कर रहे हैं. इसकी वजह ये है कि गोल्ड में निवेश करने वाले अभी अमेरिका में जीडीपी के नए आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं. ये आंकड़े आने के बाद ही वे अपनी आगे की रणनीति बनाएंगे.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी का भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने मे तेजी का रुझान रहा और एक औंस सोने का भाव 1,816.7 अमेरिकी डॉलर तक गया. भारतीय बाजार की तरह ही अंतराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी में गिरावट देखने को मिली. एक औंस चांदी का भाव मामूली गिरावट के साथ 23.84 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया. मोतीलाल ओसवाल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी रिसर्च) नवनीत दमानी के मुताबिक सोने-चांदी के भावों पर फिलहाल ग्लोबल ग्रोथ स्लोडाउन यानी दुनिया भर में विकास दरों में गिरावट की आशंका के साथ ही ब्याज दरों में तेजी से हुई बढ़ोतरी का असर देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के कारण जियो-पोलिटिकल चिंताओं के कारण सोने-चांदी को सुरक्षित निवेश के तौर पर भी देखा जा रहा है. दमानी के मुताबिक फिलहाल बाजार के खिलाड़ियों का ध्यान जल्द ही घोषित होने वाले अमेरिका के तीसरे तिमाही के जीडीपी के आंकड़ों पर टिका हुआ है.
Also Read : New Pension Scheme: MARS स्कीम मई-जून तक होगी शुरू, ग्राहकों को मिलेगी रिटर्न की गारंटी
वायदा बाजार का हाल
भारत के वायदा बाजार में सोने के भाव में स्पॉट मार्केट से बिलकुल अलग ट्रेंड दिखाई दिया. गुरुवार को सटोरियों ने अपनी पोजिशन्स में कटौती कर दी, जिसके चलते सोने का भाव में गिरावट आ गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange - MCX) में फरवरी डिलीवरी वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट के भाव 105 रुपये या 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 54,966 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. एनालिस्ट के मुताबिक गुरुवार को स्पॉट मार्केट में सटोरियों की मांग में गिरावट गोल्ड फ्यूचर्स (Gold futures) के रेट में गिरावट की मुख्य वजह रही. अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी गोल्ड फ्यूचर्स में 0.10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और न्यूयॉर्क में सोने का भाव गिरकर 1,823.60 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर आ गया.