/financial-express-hindi/media/post_banners/1naPa7p3SHojgQmozwyM.jpg)
Gold ane Silver: डॉलर इंडेक्स जो अब 2 हफ्ते के निचले स्तर पर है, वो सोने और चांदी की कीमतों को सपोर्ट प्रदान कर रहा है (Reuters)
Gold ane Silver: सोने और चांदी के भाव में पिछले कुछ समय से बढ़त जारी है. जानकार कयास लगा रहे हैं कि जल्द ही सोने का भाव 62000 और चांदी का भाव 72000 के स्तर तक पहुंच सकता है. पिछले हफ्ते सोना 1.03 फीसदी बढ़कर 59792 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं, एमसीएक्स चांदी 3.27 फीसदी बढ़कर 71333 के स्तर पर बंद हुई. डॉलर इंडेक्स भी 0.62 फीसदी सुधरकर 2 हफ्ते के निचले स्तर 101.92 पर बंद हुआ.
सोने की डिमांड और बढ़ेगी
अमेरिकी लेबर डिपार्टमेंट के हालिया एम्प्लॉयमेंट रिपोर्ट के अनुसार रेजीलीएंट अमेरिकी लेबर मार्केट के संकेतों के कारण डॉलर में सुधार हुआ. रिपोर्ट से यह भी पता चला कि अप्रैल और मई में पहले की तुलना में 110,000 कम नौकरियां पैदा हुईं. अब उम्मीद की जा रही है कि फेड ब्याज दरों को बढ़ाएगा नहीं क्योंकि जॉब डेटा उम्मीद के मुताबिक नहीं है. वहीं, डॉलर इंडेक्स जो अब 2 हफ्ते के निचले स्तर पर है, वो सोने और चांदी की कीमतों को सपोर्ट प्रदान कर रहा है. जिसके वजह से अब सोने और चांदी की सेफ हेवन डिमांड बढ़ने वाली है.
सोने और चांदी में दिख रहा शानदार सपोर्ट
सोने का सपोर्ट 58400 ($1910) और फिर 57800 ($1880) के स्तर पर है जबकि रेसिस्टेंस 59300 ($1940) और फिर 59800 ($1960) के स्तर पर है.IIFL के वाईस प्रेसिडेंट, अनुज गुप्ता अगले हफ्ते के लिए 59300 के टारगेट के लिए 57800 के स्टॉपलॉस के साथ 58200 से 58400 के करीब सोना खरीदने की सलाह दे रहे हैं. चांदी को 69500 ​​के स्तर ($22.40) और 68000 ($21.80) के स्तर पर सपोर्ट मिला. चांदी जल्द ही फिर से 72500 से 73000 का स्तर छू सकती है.