/financial-express-hindi/media/post_banners/8ggBePfVXwfhwuAXKUkP.jpg)
Rupee vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को 31 पैसे टूटकर 80.15 रुपये पर आ गया.
Indian Rupee Outlook: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में 31 पैसे टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 80.15 रुपये पर आ गया. यूएस फेड चीफ के महंगाई पर बयान के बाद डॉलर इंडेक्स में मजबूती और दूसरी ओर क्रूड की कीमतों में तेजी के चलते यह गिरावट आई है. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया आज डॉलर के मुकाबले 80.10 के लेवल पर खुला. बाद में और गिरावट दर्ज करते हुए 80.15 पर आ गया. रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 79.84 पर बंद हुआ था.
रेट हाइक साइकिल जारी रहने का अनुमान
Swastika Investmart Ltd के रिसर्च हेड, संतोष मीना का कहना है कि जैक्सन होल इकोनॉमिक पॉलिसी संगोष्ठी में यूएस फेड चेरमैन की तीखी टिप्पणी के चलते आज के कारोबारी सेशन में रुपये पर दबाव बढ़ा है. यूएस फेड के बयान से साफ है कि महंगाई पर काबू पाने के लिए आगे भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी जारी रहने वाली है. इससे रुपये और अन्य इमर्जिंग मार्केट करंसी पर दबाव पड़ने की आशंका है. हालांकि, भारत की बात करें इकोनॉमिक ग्रोथ के सही ट्रैक पर रहने के चलते भारतीय करंसी ने पियर्स के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है. वहीं एफआईआई और एफपीआई की वापसी के संकेत दिखाई दे रहे हैं. इसलिएउम्मीद है कि रुपये में गिरावट सीमित रहेगी और 80.5 से 81 प्रति डॉलर तक के स्तर पर नीचे आ सकता है.
वहीं IIFL के VP- रिसर्च (कमोडिटी एंड करंसी), अनुज गुप्ता का कहना है कि रुपया जल्द ही 81 प्रति डॉलर से 81.50 प्रति डॉलर तक का स्तर दिखा सकता है. वहीं डॉलर इंडेक्स 112 के लेवल तक मजबूत हो सकता है.
शेयर बाजार में भी भारी गिरावट
यूएस फेड के महंगाई पर बयान के बार आज शेयर बाजार में भरी गिरावट देखने को मिली. आज सेंसेक्स में 1250 अंकों के करहब तक गिरावट रही, जबकि निफ्टी भी सुबह 17200 के नीचे आ गया. इसबीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति दिखाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.51 फीसदी बढ़कर 109.35 के लेवल पर आ गया. विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि फेडरल रिजर्व द्वारा मुद्रास्फीति से निपटने के लिए सख्त रुख अपनाने की बात कहने के बाद डॉलर में मजबूती आई.