scorecardresearch

CNG, PNG Price Hike : एमजीएल ने फिर बढ़ाईं गैस की कीमतें, 89.50 रुपये की हुई एक किलो CNG

आज मध्यरात्रि से पीएनजी (PNG) की कीमत प्रति SCM 1.50 रुपये बढ़कर 54 रुपये हो जाएगी.

आज मध्यरात्रि से पीएनजी (PNG) की कीमत प्रति SCM 1.50 रुपये बढ़कर 54 रुपये हो जाएगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
cng png MGL

वाहन चलाना और रसोई में खाना पकाना दोनों महंगा हो गया है.

अब वाहन चलाना और रसोई में खाना पकाना दोनों महंगा हो जाएगा. दरअसल महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने शुक्रवार को CNG के दाम में प्रति किलोग्राम 3.50 रुपये की बढ़ोतरी और PNG के दाम में प्रति SCM 1.50 रुपये की वृद्धि का एलान किया है. नई दरें आज मध्यरात्रि यानी शनिवार से लागू हो जाएगी.

MGL ने दूसरी बार बढ़ाए फ्यूल के दाम

राज्य द्वारा संचालित महानगर गैस (Mahanagar Gas) ने शुक्रवार को बढ़ती लागत और गैस की कम आपूर्ति का हवाला देते हुए ऑटो फ्यूल और रसोई गैस की रिटेल प्राइस में एक बार फिर वृद्धि की घोषणा की है. अक्टूबर के बाद ये दूसरा मौका है जब MGL ने CNG और PNG की कीमतों में बढोतरी की है. केंद्र सरकार द्वारा एडमिनिस्टर्ड प्राइस मैकेनिज्म (APM) के तहत डोमेस्टिक लेवल पर प्रोड्यूस्ड गैस की कीमत में वृद्धि के बाद MGL ने ये फैसला लिया है. इससे पहलेचालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में (अप्रैल-सितंबर) 110 फीसदी CNG और PNG की कीमतें बढ़ाई गई थी. अब दूसरी छमाही में इसकी कीमतों में 40 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है.

Advertisment

Titan Q2 Results: टाइटन की बिक्री 18% बढ़कर 8567 करोड़ हुई, मुनाफे में 30% का उछाल, हर सेगमेंट में बेहतर रहा प्रदर्शन

ये है CNG और PNG की नई दरें

डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में गिरावट के असर को कम करने के लिए CNG और PNG की कीमतें बढ़ाई गई है. MGL ने बताया कि CNG की कीमत 3.50 रुपये प्रति किग्रा बढ़कर 89.50 हो जाएगी. पीएनजी की कीमत प्रति SCM 1.50 रुपये बढ़कर 54 रुपये हो जाएगी. नई दरें आज मध्यरात्रि से लागू होगी. इस साल 1 अप्रैल को CNG  की कीमत 60 रुपये प्रति किग्रा और PNG की कीमत 36 प्रति SCM थी. राज्य सरकार द्वारा इन फ्यूल पर वैट (VAT) 13.5 फीसदी से घटाकर 3.50 फीसदी करने के बाद सीएनजी की कीमत में 6 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी में 3.50 रुपये प्रति SCM की कम हुई थी.

रीता बहुगुणा जोशी चुनाव आचार संहिता तोड़ने की दोषी करार, कोर्ट ने 6 महीने के प्रोबेशन पर रिहा किया

एपीएम गैस की आपूर्ति में कमी पर, एमजीएल ने कहा कि आपूर्ति में 10 फीसदी की कटौती की गई है, जिससे उसे बाहर से फ्यूल की आपूर्ति काफी अधिक कीमत पर करनी पड़ी क्योंकि गैस की मांग कम नहीं हुई है. एमजीएल ने दावा किया कि संशोधित स्तर पर भी सीएनजी महानगर में पेट्रोल की तुलना में लगभग 42 फीसदी सस्ता है. मौजूदा एलपीजी की तुलना में पीएनजी करीब 8 फीसदी सस्ता है. महानगर गैस मुख्यतौर पर महाराष्ट्र के इलाके में सीएनजी और पीएनजी की सप्लाई करता है.

(इनपुट : पीटीआई)

Png Price Cng