scorecardresearch

आलू, टमाटर के उत्पादन में 4-5 % की गिरावट की आशंका, कृषि मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े

कृषि मंत्रालय की ओर से बागवानी फसलों के उत्पादन को लेकर पूर्वानुमान जारी किये गए हैं, जिसमें आलू और टमाटर के उत्पादन में 4 से 5 फीसदी की कमी का अनुमान लगाया जा रहा है.

कृषि मंत्रालय की ओर से बागवानी फसलों के उत्पादन को लेकर पूर्वानुमान जारी किये गए हैं, जिसमें आलू और टमाटर के उत्पादन में 4 से 5 फीसदी की कमी का अनुमान लगाया जा रहा है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Ministry of Agriculture, Potato, tomato, production expected, decline, data released,

आंकड़ों के मुताबिक आलू का उत्पादन 2021-22 में 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ पांच करोड़ 33.9 लाख टन रहने का अनुमान है.

देश में इस बार आलू और टमाटर के उत्पादन में 4 से 5 फीसदी की कमी का अनुमान लगाया जा रहा है, जबकि प्याज का उत्पादन पिछले साल के मुकाबले ज्यादा रहने की संभावना है. कृषि मंत्रालय की ओर से बागवानी फसलों के उत्पादन को लेकर पूर्वानुमान जारी किये गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक आलू का उत्पादन 2021-22 में 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ पांच करोड़ 33.9 लाख टन रहने का अनुमान है, जबकि पिछले साल इसका उत्पादन पांच करोड़ 61.7 लाख टन हुआ था.

अमेरिका की जीडीपी तीसरी तिमाही में 2.6% बढ़ी, शेयर बाजार में तेजी, लेकिन डिमांड की हालत अब भी चिंताजनक

Advertisment

टमाटर के उत्पादन में 4 फीसदी की कमी

इस बार टमाटर के उत्पादन में भी 4 फीसदी की कमी हो सकती है. इस साल टमाटर का उत्पादन दो करोड़ 3.3 लाख टन रह सकता है, जो पिछले साल दो करोड़ 11.8 लाख टन था. हालांकि इस बार प्याज के उत्पादन में भारी इजाफा देखा गया है. इस साल प्याज का उत्पादन तीन करोड़ 12.7 लाख टन होने का अनुमान है, जबकि पिछले साल इसका उत्पादन दो करोड़ 66.4 लाख टन हुआ था.

फलों और सब्जियों का उत्पादन बढ़ा

वहीं फलों और सब्जियों के उत्पादन की बात करें, तो इसमें बढ़ोतरी होने का अनुमान है. इस साल देश में सब्जियों का उत्पादन 20 करोड़ 48.4 लाख टन होने का अनुमान है, जबकि पिछले साल में यह 20 करोड़ 4.5 लाख टन दर्ज किया गया है. वहीं इस साल फलों का उत्पादन 10 करोड़ 72.4 लाख टन होने का अनुमान है, जो पिछले साल 10 करोड़ 24.8 लाख टन रिकॉर्ड किया गया था. 

कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड

मंत्रालयों के आंकड़ों के अनुसार देश में इस साल बागवानी फसलों के उत्पादन में 2.31 फीसदी का इजाफा होने का अनुमान है, जिसके चलते इसका उत्पादन 34 करोड़ 23.3 लाख टन होने का अनुमान है, जो पिछले साल 33 करोड़ 46 लाख टन दर्ज किया गया था. केन्द्र सरकार द्वारा हर फसल वर्ष को लेकर अलग-अलग समय पर पूर्वानुमान आंकड़े जारी किये जाते हैं.

Indian Agriculture Agri Sector