scorecardresearch

Rupee vs Dollar: रुपया @80.06! इस साल करीब 8% कमजोर, बड़ा 'बैरियर' तोड़ने के बाद अब कैसी रहेगी चाल

आज यानी 19 जुलाई को डॉलर के मुकाबले रुपये में फिर कमजोरी आई और यह 8 पैसे कमजोर होकर 80.06 के लेवल तक कमजोर हुआ.

आज यानी 19 जुलाई को डॉलर के मुकाबले रुपये में फिर कमजोरी आई और यह 8 पैसे कमजोर होकर 80.06 के लेवल तक कमजोर हुआ.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Rupee vs Dollar: रुपया @80.06! इस साल करीब 8% कमजोर, बड़ा 'बैरियर' तोड़ने के बाद अब कैसी रहेगी चाल

रुपये ने आज डॉलर के मुकाबले 80 का साइकोलॉजिकल लेवल तोड़ दिया है. (File)

Rupee vs Dollar: रुपये ने आज के कारोबार में डॉलर के मुकाबले 80 का साइकोलॉजिकल लेवल तोड़ दिया है. आज डॉलर के मुकाबले रुपये में फिर कमजोरी आई और यह 8 पैसे कमजोर होकर 80.06 के लेवल तक कमजोर हुआ. यह रुपये के लिए अबतक का सबसे निचला स्तर है. इसके पहले सोमवार को यह 79.98 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. सोमवार को भी रुपये ने 80 प्रति डॉलर के लेवल को टच किया था, लेकिन इसे ब्रेक नहीं कर पाया था. रूस और यूक्रेन जंग के बाद से रुपये ने 28वीं बार रिकॉर्ड लो बनाया ​है. रेट हाइक साइकिल, डॉलर इंडेक्स मजबूत होने, क्रूड की महंगाई के चलते रुपये पर दबाव बना हुआ है और आगे भी इसमें कमजोरी आने की आशंका है. एक दो दिन की बात करें तो यह 80.50 के लवेल तक कमजोर हो सकता है.

आज कैसी रही रुपये की चाल

आज सुबह के कारोबार में रुपया 1 पैसे कमजोर होकर 79.99 प्रति डॉलर पर खुला. लेकिन कुछ देर में ही इसने 80 के लेवल को तोड़ दिया और कमजोर होकर 80.06 प्रति डॉलर तक आ गया. यह रुपये के लिए आलटाइम लो है. सऊदी अरब ने क्रूड प्रोडक्शन बढ़ाने से इनकार किया है, जिसके चलते क्रूड में तेजी आई और यह 107 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया. अब निवेशक 26-27 जुलाई को होने वाली यूएस फेडरल रिजर्व की बैठक का इंतजार कर रहे हैं. इस बात पर नजर होगी कि महंगाई से निपटने के लिए सेंट्रल बैंक ब्याज दरों में किती बढ़ोतरी करता है.

शॉर्ट टर्म में किस रेंज में रहेगा रुपया

Advertisment

LKP सिक्योरिटीज के VP रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी का कहना है कि क्रूड में तेजी के चलते रुपये में कमजोरी बढ़ी है. रुपया फिलहाल अगले कुछ दिनों में 79.75-80.50 की रेंज में रह सकता है. Kotak सिक्योरिटीज के VP, करंसी डेरिवेटिव्स एंड इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स, अनिंद्य बनर्जी का कहना है कि आयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से मजबूत डिमांड रुपये पर दबाव बढ़ा रही है. रुपये अगले कुछ दिन 79.60 से 80.30 की रेंज में रह सकता है.

केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि रुपये में एक दो दिन की बात करें तो 79.68-80.26 की रेंज देखने को मिल सकती है. वहीं आईआईएफएल के VP, रिसर्च, अनुज गुप्ता का कहना है कि रुपये के लिए अब सपोर्ट लेवल 79.90/79.70 है, जबकि रेजिस्टेंस लेवल 80.20/80.40 है.

Indian Rupee Interest Rate Us Dollar Rupee Vs Us Dollar Crude Prices Inflation