scorecardresearch

Rupee vs Dollar Today: रुपया फिर 80 प्रति डॉलर के करीब, आज क्‍यों आई घरेलू करंसी में गिरावट

Rupee vs Dollar: पिछले दिनों रुपये में अपने आलटाइम लो से पिछले दिनों कुछ रिकवरी आई थी, लेकिन फिर यह 80 प्रति डॉलर की ओर पहुंच रहा है.

Rupee vs Dollar: पिछले दिनों रुपये में अपने आलटाइम लो से पिछले दिनों कुछ रिकवरी आई थी, लेकिन फिर यह 80 प्रति डॉलर की ओर पहुंच रहा है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Rupee vs Dollar Today: रुपया फिर 80 प्रति डॉलर के करीब, आज क्‍यों आई घरेलू करंसी में गिरावट

रुपया आज के कारोबार में 7 पैसे टूटकर 79.93 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ है. (File)

Rupee vs Dollar: रुपये में आज डॉलर के मुकाबले कमजोरी आई है. रुपया आज के कारोबार में 7 पैसे टूटकर 79.93 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ है. पिछले दिनों रुपये में अपने आलटाइम लो से पिछले दिनों कुछ रिकवरी आई थी, लेकिन फिर यह 80 प्रति डॉलर की ओर पहुंच रहा है. क्रूड महंगा होने और शेयर बाजार में कमजोरी का भी असर रुपये पर दिखा है. अन्य एशियाई मुद्राओं की तुलना में इसका प्रदर्शन कमजोर रहा.

ऐसी रही रुपये की चाल

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में गुरूवार को सीमित दायरे में कारोबार के बीच रुपया 7 पैसे टूटकर 79.93 प्रति डॉलर पर आ गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 79.80 पर खुला. दिन में कारोबार के दौरान यह 79.80 से 79.93 प्रति डॉलर के बीच रहा. पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 79.86 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

एशियाई करंसी की तुलना में प्रदर्शन कमजोर

Advertisment

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ एनालिस्टर दिलीप परमार ने कहा कि भारतीय रुपया सीमित दायरे में रहा और अन्य एशियाई मुद्राओं की तुलना में इसका प्रदर्शन कमजोर रहा. अर्थव्यवस्था को समर्थन के लिए चीन द्वारा प्रोत्साहन दिए जाने से क्षेत्रीय मुद्राओं को समर्थन मिला, जबकि कच्चे तेल के दाम में तेजी से स्थानीय मुद्रा दबाव में रही.

डॉलर इंडेक्स कमजोर, क्रूड महंगा

इस बीच, छह करंसी की तुलना में अमेरिकी करंसी डॉलर की मजबूती का आकलन करने वाला डॉलर इंडेक्स 0.50 फीसदी गिरावट के साथ 108.13 पर आ गया. ब्रेंट क्रूड वायदा 0.39 फीसदी बढ़कर 101.61 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

शेयर बाजार में गिरावट

घरेलू मोर्चे पर बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 310.71 अंक या 0.53 फीसदी के नुकसान से 58,774.72 के लेवल पर आ गया. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 82.50 अंक या 0.47 फीसदी टूटकर 17,522.45 अंक पर बंद हुआ. बाजार मजबूत खुला और इंट्राडे में इसमें तेजी बनी रही. हालांकि कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा कमजोरी रही है तो निफ्टी भी 17550 के नीचे चला गया.

Rupee Vs Us Dollar Indian Rupee