/financial-express-hindi/media/post_banners/zE1DHk1K5Yo6s5LQnKRS.jpg)
Gold and Silver Price Today: चांदी भी 450 रुपए की गिरावट के साथ 73,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई.(Reuters)
Gold and Silver Price Today: कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना और चांदी के भाव में गिरावट देखी गई. आज सोना 500 रुपये गिरकर 60,580 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. पिछले कारोबार में सोना 61,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी भी 450 रुपए की गिरावट के साथ 73,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. वहीं, विदेशी बाजार में सोना और चांदी दोनों गिरावट के साथ क्रमश: 1,992 डॉलर प्रति औंस और 23.82 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे.
वायदा बाजार में सोने का दाम बढ़ा
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 30 रुपये की तेजी के साथ 60,274 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, जून डिलीवरी के लिए सोना अनुबंध 11,841 लॉट के कारोबार में 30 रुपये या 0.05 फीसदी बढ़कर 60,274 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली से सोने की कीमतों में तेजी आई.
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे हुआ कमजोर
विदेशी बाजार में अमेरिकी करेंसी की मजबूती से रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले 13 पैसे गिरकर 82.38 पर बंद हुआ. इंटरबैंक एक्सचेंज करेंसी में, घरेलू इकाई (रुपया) डॉलर के मुकाबले 82.29 पर खुली और दिन के लिए 82.38 पर बंद हुई. दिन के दौरान रुपया ग्रीनबैक के मुकाबले 82.45 के निचले स्तर को छू गया. मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.25 पर बंद हुआ था.