/financial-express-hindi/media/post_banners/hqBSzpU0StRG80VOBbh3.jpg)
Akshaya Tritiya Gold Offers: कहीं कैशबैक तो कहीं मिल रहा है हजारों का फ्री कूपन
Akshaya Tritiya Gold Offers: अक्षय तृतीया भारत में गर्मियों में पड़ने वाले सबसे बड़े फेस्टिवल्स में से एक है. आज के दिन सोना, चांदी, आभूषण और अन्य कीमती सामान खरीदना शुभ माना जाता है. यह त्यौहार हिंदू और जैन समुदाय के लोगों के लिए काफी मायने रखता है और यह सबसे भाग्यशाली दिन माना जाता है. वैदिक पंचांग के अनुसार यह त्यौहार हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीय तिथि को मनाया जाता है. इस बार अक्षय तृतिया 22 अप्रैल को मनाई जाएगी. आज के दिन कई कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक ऑफर की पेशकश करती रहती हैं. अगर आप भी अक्षय तृतीया के दिन सोने और चांदी की खरीदारी करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. आइये डालते हैं कंपनियों द्वारा दिए जा रहे ऑफर्स पर एक नजर.
Joyalukkas
जोआलुक्कास (Joyalukkas) भी ग्राहकों को अक्षय तृतीया के अवसर पर लुभाने की कोशिश कर रहा है. Joyalukkas
10,000 रुपये और उससे अधिक मूल्य के चांदी के आभूषणों की खरीद पर 500 रुपये का मुफ्त उपहार वाउचर दे रहा है. इसके अलावा फर्म 50,000 रुपये और उससे अधिक मूल्य के सोने आभूषणों पर 1,000 रुपये का गिफ्ट वाउचर दे रहा है. वहीं, कंपनी 50,000 रुपये तक के हीरा खरीदने पर 2,000 रुपये तक का गिफ्ट वाउचर मुफ्त दे रही है. यह ऑफर भारत में 23 अप्रैल, 2023 तक लागू है.
RK Jewellers
दिल्ली स्थित आरके ज्वैलर्स सिर्फ 59,900 रुपये में 24 कैरेट सोने के सिक्के दे रहा है. सोने की मौजूदा कीमत करीब 63,000 रुपये है. यह ऑफर सिर्फ 22 और 23 अप्रैल को दो दिनों के लिए उपलब्ध होगा. आरके ज्वैलर्स साउथ एक्सटेंशन -2 के मैनेजिंग डायरेक्टर रोहन शर्मा का कहना है, "केवल दो दिनों के लिए, 22 और 23 अप्रैल 2024 को हम बाजार में सोने के सिक्कों पर सबसे कम रेट की पेशकश कर रहे हैं. अक्षय तृतीया पर हमारी विशेष छूट के साथ, आप 24 कैरेट सोने के सिक्के मात्र 59,900 रुपये खरीद सकते हैं, जो सोने की वास्तविक दर से 4 हजार कम है."
CaratLane
कैरेटलेन (CaratLane) हीरे पर 20 फीसदी की छूट दे रहा है. इसके अलावा SBI कार्ड यूजर्स अपने क्रेडिट कार्ड पर 5 फाड़ी की छूट का लाभ उठा सकते हैं. यह ऑफर 22 अप्रैल, 2023 तक वैध है.
Tanishq
बाजार में सोने की कीमतों में कल छोड़कर बाकी कई दिनों से तेजी देखी जा रही है. लेकिन इसके बावजूद तनिष्क (Tanishq) अक्षय तृतीत पर ग्राहकों को खास ऑफर पेश कर रहा है. कंपनी अपने गोल्ड-एक्सचेंज प्रोग्राम का भी विस्तार कर रही है और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए किफायती आभूषणों की एक नई सीरीज पेश कर रही है.
PP Jewellers
पीपी ज्वैलर्स (PP Jewellers) की तरफ से सभी स्वर्ण आभूषणों पर मेकिंग चार्ज पर 40 फीसदी तक की छूट की पेशकश की गई है. कंपनी का कहना है कि हम इस दिन अच्छी बिक्री की उम्मीद कर रहे हैं. कंपनी का कहना है, “हमारा मानना ​​है कि हम अक्षय तृतीया पर प्राइज हाइक की चिंता को दूर कर देंगे. इस खास दिन को ध्यान में रखते हुए हम सभी सोने के आभूषणों पर मेकिंग चार्ज पर 40 फीसदी की छूट दे रहे हैं.” कंपनी ने आगे कहा कि आभूषण उद्योग लगातार बदल रहा है और अक्षय तृतीया जैसे अवसरों के दौरान खरीदारी के कई नए रुझान सामने आ रहे हैं.
Malabar Gold and Diamonds
मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स (Malabar Gold and Diamonds) 30,000 रुपये की हर खरीदारी पर 100 मिलीग्राम के बराबर सोने का सिक्का उपहार के तौर पर दे रहा है. हीरे, रत्न और पोल्की डिजाइन के लिए मूल्य 250 मिलीग्राम सोने के सिक्के के बराबर होगा. एचडीएफसी बैंक के ग्राहक अपनी खरीदारी पर 5 फीसदी कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं. यह ऑफर 23 अप्रैल, 2023 तक लागू है।