/financial-express-hindi/media/post_banners/a8Vq7bO4Sm7pJTD2FbNf.jpg)
फेस्टिवल सेल में अमेजन के प्राइम सब्सक्राइबर्स को आम ग्राहकों को फायदा उठाने का मौका मिलेगा. (Photo/Amazon)
Amazon Great Indian Festival 2023: अमेजन इंडिया (Amazon India) हर साल की तरह इस बार भी फेस्टिव सीजन में मेगा सेल (Great Indian Festival 2023) का तेजी से प्रचार करना शुरू कर दिया है. ई-कॉमर्स प्लेटफार्म की आधिकारिक बैनर के मुताबिक अमेजन पर जल्द ही ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की शुरूआत होने वाली है. इस फेस्टिवल सेल में अमेजन के प्राइम सब्सक्राइबर्स को आम ग्राहकों को फायदा उठाने का मौका मिलेगा.
अपकमिंग फेस्टिवल सेल के लिए, अमेज़ॅन इंडिया और सैमसंग व इंटेल के बीच साझेदारी हुई है. ऐसे में ग्राहकों को अमेज़ॅन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान सैमसंग प्रोडक्ट और इंटेल प्रोसेसर से लैस कंप्यूटर बेहतर डील और भारी डिस्काउंट के साथ मिलने की संभावना है.
Keep your festive shopping list ready for the #AmazonGreatIndianFestival.
— Amazon India (@amazonIN) September 25, 2023
Find great deals on all your favourite brands, shop with No Cost EMI, and enjoy exclusive bank offers. This festive season, jab dibbey khulenge, khulengi khushiyan. #AmazonGreatIndianFestival, coming soon.… pic.twitter.com/LwZ825QVDe
Also Read: एमजी मोटर ने फेस्टिव सीजन में 1.37 लाख तक घटाए इन कारों के दाम, वेरिएंट के आधार पर नई कीमतें
फ्लिपकार्ट के मेगा सेल के मुकाबले अमेज़ॅन ने अपनी अपकमिंग ग्रेट फेस्टिवल सेल के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है. हालांकि ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म ने एसबीआई डेबिट और क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए 10 फीसदी की छूट की पुष्टि की है.
स्मार्टफोन, आईफोन समेत इन पर मिलेगी भारी छूट
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 10 अक्टूबर को शुरू होने वाली है. उम्मीद है कि खरीदारों को इस सेल के दौरान स्मार्टफोन, लैपटॉप और होम एप्लायंसेज सहित तमाम प्रोडक्ट्स छूट के साथ मिलेंगे. वनप्लस (OnePlus 11), सैमसंग गैलेक्सी (Samsung Galaxy S23), मोटोरोला (Motorola Razr 40 Ultra) जैसे लोकप्रिय स्मार्टफोन के दामों में भारी कटौती की उम्मीद है. इसके अलावा iPhone 13 और iPhone 14 सीरीज समेत तमाम ऐपल प्रोडक्ट पर ऑफ़र और डिस्काउंट भी मिल सकते हैं.
फ्लिपकार्ट पर भी जल्द ही शुरू होने वाली है मेगा सेल
इसी तर्ज पर फ्लिपकार्ट ने अपनी अपकमिंग बिग बिलियन डेज़ सेल (Flipkart Big Billion Days sale 2023) के लिए बेहतर डील का एलान किया है, जिसमें सैमसंग गैलेक्सी (Samsung Galaxy S21 FE), रियलमी (Realme 11 Pro+), मोटोरोला (Motorola Edge 40) जैसे कई प्रोडक्ट्स शामिल हैं. फ्लिपकार्ट पर फेस्टिव मेगा सेल की शुरूआत जल्द ही शुरू होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह ई-कॉमर्स प्लेटफार्म 1 अक्टूबर को आईफोन के स्पेशल डील का खुलासा करेगी. अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट दोनों की अपकमिंग फेस्टिवल सेल रोशनी के त्योहार दीवीली का जश्न मनाने के लिए नए गैजेट और होम एप्लायंसेज खरीदने की योजना बना रहे लोगों की जरूरतों को पूरा करेगी.