scorecardresearch

Amazon Sale: स्मार्टफोन पर 40% तक छूट, 47999 रुपये में मिल जाएगा iPhone 13, हेडफोन सहित ये आइटम्स 75% तक सस्ते

Amazon Festival Sale: प्राइम डे सेल के कुछ हफ्ते बाद अमेजन पर ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल की शुरूआत कल से शुरू हो रही है. ये सेल 11 अगस्त तक चलेगी. इस दौरान iPhone 13, OnePlus 12R जैसे स्मार्टफोन और हेडफोन भारी छूट के साथ खरीदने का मौका होगा.

Amazon Festival Sale: प्राइम डे सेल के कुछ हफ्ते बाद अमेजन पर ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल की शुरूआत कल से शुरू हो रही है. ये सेल 11 अगस्त तक चलेगी. इस दौरान iPhone 13, OnePlus 12R जैसे स्मार्टफोन और हेडफोन भारी छूट के साथ खरीदने का मौका होगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Amazon Great Freedom Festival sale

Amazon Great Freedom Festival Sale: सस्ते में स्मार्टफोन, हेडफोन जैसे तमाम गजेट्स खरीदना चाहते हैं तो अमेजन आपके लिए बेहतर मौका लेकर आ रहा है. कल यानी मंगलवार 6 अगस्त से अमेजन पर ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल (Amazon Great Freedom Festival Sale) की शुरूआत होने जा रही है और यह सेल रविवार 11 अगस्त तक चलेगी. करीब 6 दिनों तक चलने वाले इस सेल में ग्राहकों को स्मार्टफोन जैसे आइटम 40 फीसदी तक की छूट के साथ मिल जाएगी. वहीं हेडफोन, स्मार्टवॉच, लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स भी कम कीमत पर खरीदे जा सकते हैं.

इस साल अगस्त महीने में देश अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. आजादी की 77वीं सालगिरह को यादगार बनाने के लिए जो ग्राहक नया स्मार्टफोन या अन्य गजेट्स खरीदने का प्लान कर प्लान कर रहे हैं उनके लिए बेहतर मौका होगा. अमेजन पर कल से ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल शुरू हो रही है जो रविवार 11 अगस्त 2024 तक चलेगी. इस बीच अमेजन पर कई सामान की बिक्री भारी छूट के साथ की जानी है. इस बार ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर आईफोन, वनप्लस जैसे तमाम इलेक्ट्रॉनिक्स गजेट्स सस्ते में मिल सकते हैं. 

Advertisment

Also read : एयरपोर्ट के लाउंज तक मुफ्त एक्सेस के लिए टॉप 10 डेबिट कार्ड, बेनिफिट और फीचर देखकर करें फैसला

किस सामान पर कितनी मिलेगी छूट

मोबाइल फोन और एक्सेसरीज पर 40% तक की छूट मिलेगी. सेल के दौरान ग्राहकों को 47999 रुपये में आईफोन 13 और OnePlus 12R 5G Sunset Dune फोन 40,999 रुपये में मिल जाएगा. अमेजन सेल में कम कीमत पर बिकने वाले हैंडसेट की एक लिस्ट यहां चेक कर सकते हैं.

ब्रांड और मॉडलछूट के साथ दाम (रुपये में)
iPhone 1347,999
OnePlus Nord CE 4 Lite17,999
OnePlus 12R 5G Sunset Dune40,999
iQOO Z9 Lite 5G9,999
iQOO Neo 9 Pro31,999
Redmi 13 5G12,999
Redmi 12 5G11,499
Samsung Galaxy S24 5G (256 GB)74,999
Samsung M3414,999
Realme Narzo N616,999
RealmeGT6T25,999
Realme Narzo 70 Pro16,249
Realme Narzo N616,999
Honor 20029,999
Moto Razr 50 Ultra89,999
Motorola Razr 40 series34,999
LAVA Blaze X13,999
Tecno Spark 20 Pro13,999
Vivo Y-Series Smartphones7,249
Vivo Y28e 5G10,249
Vivo X Fold3 Pro 5G1,44,999
OPPOF27 Pro+ 5G25,999
OPPO A3 Pro 5G16,799
OPPO A3X 5G12,999
HMD Crest12,999
HMD Crest Max14,999

इसी तरह प्राइम डे सेल बाद कुछ हफ्ते बाद शुरू अमेजन फ्रीडम सेल के दौरान लैपटॉप, स्मार्टवॉच, हेडफोन जैसे गजेट्स पर 75% तक छूट और वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर जैसे सामान 65% तक छूट के साथ मिल जाएंगे.

सैमसंग, सोनी, एलजी, एमआई, HISENSE, TCL, Vu, Redmi, Acer जैसे टॉप ब्रांड्स के टेलीविजन पर 65% तक की छूट

अमेजन फैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट पर 80% तक की छूट और 25 लाख से अधिक स्टाइल प्रोडक्ट पर ग्राहकों को 10% तक के एक्स्ट्रा कूपन मिल जाएंगे.

हैवेल्स, बजाज, फिलिप्स, प्रेस्टीज जैसे टॉप ब्रांडों के होम, किचन और आउटडोर प्रोडक्ट पर 50% की छूट और 1000 से अधिक डील पर 12 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई उपलब्ध होगी.

अमेजन फ्रेश से किराना डिलीवरी पर 50% तक की छूट होगी.

कैडबरी, लिंड्ट, एरियल, सर्फ एक्सेल, पैम्पर्स, मैमीपोको, पेडिग्री जैसे डिग्गज ब्रांड्स के 30 लाख से अधिक प्रोडक्ट पर 60% तक छूट होगी.

Amazon