/financial-express-hindi/media/post_banners/cVJksx4o04GOk4ijZzIo.jpg)
ग्राहकों को फेस्टिवल सेल में तमाम शानदार डील वाले प्रोडक्ट के साथ iPhone 13 का भी बेसब्री से इंतजार है. (Express Photo)
Amazon Great Indian Festival sale 2023: अमेज़न पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (2023 Amazon Great Indian Festival Sale) 8 अक्टूबर से शुरू हो रही है. अपकमिंग सेल शुरू होने से पहले दिग्गज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर ने अपने ग्राहकों के लिए तमाम शानदार डील को टीज किया है. अट्रैक्टिव ऑफर वाले इस डील में सैमसंग गैलेक्सी S23 FE, iPhone 13 जैसे तमाम प्रोडक्ट शामिल हैं.
ग्राहकों को फेस्टिवल सेल में तमाम शानदार डील वाले प्रोडक्ट के साथ iPhone 13 का भी बेसब्री से इंतजार है. बताया जा रहा है कि अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान iPhone 13 डिस्काउंट और सेल ऑफर के साथ 40,000 रुपये से कम में उपलब्ध होगा. इस कीमत में एक्सचेंज ऑफर या बैंक ऑफर भी शामिल हो सकता है. वहीं फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान iPhone 14 ऐपल हैंडसेट, 50,000 रुपये से कम कीमत में आने की उम्मीद है.
40,000 रुपये से कम कीमत में ऐसे खरीद सकेंगे ऐपल iPhone 13
हर साल की तरह इस बार भी ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान ग्राहकों के पास अमेजन से ओरिजनल से कम कीमत में ऐपल iPhone 13 खरीदने को मौका मिल सकेगा. बताया जा रहा है कि अमेज़न iPhone 13 को 3,*9 रुपये में पेश करने वाला है, मेगा सेल के दौरान ऐसा हुआ को ग्राहकों को 40,000 रुपये से कम कीमत में iPhone 13 लेने का मौका होगा. हालांकि, इस कीमत में बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर भी शामिल है.
ऐपल iPhone 13 को कम कीमत में खरीदने के लिए यहां तरीके बताए गए हैं. अगर आप एसबीआई बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आप रुपये 1500 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. फेस्टिवल सेल के दौरान खरीदारी करने वाले एसबीआई बैंक के ग्राहक मोबाइल परचेज पर 10 फीसदी इनस्टेंट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं, हालांकि यह अधिकतम 1,500 रुपये तक है. इसके अलावा, अगर आपके पास वर्किंग कंडीशन में पुराना स्मार्टफोन है जिसे आप अमेज़ॅन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान एक्सचेंज करना चाहते हैं, तो आप अपने पुराने फोन पर एक्सचेंज ऑफर के तहत अतिरिक्त छूट पा सकते हैं. सेल के दौरान स्पेशल डील प्राइल, बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर के तहत मिलने वाले छूट को एक साथ जोड़ते हैं, तो iPhone 13 की कीमत 40,000 से कम कीमत में आ जाएगी.