/financial-express-hindi/media/post_banners/YN7DJ80nCxJe5FivCSIQ.jpg)
Amazon रिपब्लिक डे सेल में Realme Narzo 50, iQOO Z6 Lite, Redmi 10A और OnePlus Nord CE 2 Lite हैंडसेट को लॉन्चिंग प्राइस से कम कीमत में खरीदने का मौका है.(Image: Amazon)
Amazon Great Republic Day Sale 2023: नए साल में अगर आप अपना स्मार्टफोन अपग्रेड करने का मन बना रहे हैं तो तैयार हो जाइए क्योंकि कल यानी रविवार 15 जनवरी से अमेज़न का रिपब्लिक डे सेल (Amazon Great Republic Day Sale 2023) शुरू हो रही है. कंपनी की ओर से ऑफर किए गए पिछले साल के सेल के दौरान अगर आप टॉप ब्रांड के स्मार्टफोन को अट्रैक्टिव डिस्काउंट के साथ खरीदने से चूक गए हैं. और अब भी आपकी नजर उन ब्रांड पर है तो अपकमिंग सेल में स्पेशल डिस्काउंट और एक्सक्लूसिव डील के साथ उन स्मार्टफोन को खरीदने मौका आपको जल्द ही मिलने वाला है.
अमेजन के ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में बजट रेंज से लेकर हाई रेंज के फोन भारी डिस्काउंट के साथ खरीदे जा सकेंगे. इस खास सेल के दौरान सभी ग्राहकों के लिए कंपनी ने अट्रैक्टिव डील की पेशकश की है. आपकी सहूलियत के लिए हमने सेल के दौरान उपलब्ध बेस्ट स्मार्टफोन डील की लिस्ट यहां साझा की है. आप इसकी मदद सेल के दौरान किफायती हैंडसेट कम कीमत में खरीद सकते हैं.
Realme Narzo 50
फरवरी 2022 में रियलमी ने अपने बजट रेंज के हैंडसेट Realme Narzo 50 को लॉन्च किया था. इस फोन की डिस्प्ले साइज 6.6 इंच है. इसमें FHD+ के साथ IPS LCD स्क्रीन दिया गया है. डिस्प्ले के ऊपरी हिस्से में 16MP के फ्रंट कैमरे के लिए पंच होल कट-ऑउट है. फोन के स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz और 240Hz का टच सैंपलिंग है. बेहतर परफार्मेंस के लिए हैंडसेट में MediaTek Helio G96 का चिपसेट लगा है. Realme Narzo 50 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का मैक्रो सेंसर और डेप्थ सेंसर लगा है. फोन Android 11 पर आधारित Realme UI 3.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 5,000mAh की बैटरी लगी है. जिसे चार्ज करने के लिए 33W फॉस्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. कंपनी ने इस हैंडसेट को 12,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया था. मगर ग्रेट रिपब्लिक डे सेल के दौरान अमेजन से यह फोन सिर्फ 9,999 रुपये के कीमत में खरीदा जा सकता है.
iQOO Z6 Lite
बजट रेंज में iQOO का Z सीरीज स्मार्टफोन हमेशा बेहतर परफार्मेंस देने के मामले बेहतर रहा है. इस सीरीज के Z6 Lite हैंडसेट का परफार्मेंश भी काफी उम्दा है. कंपनी के दावे के मुताबिक यह दुनिया का पहला 5G कनेक्टिविटी वाला Snapdragon 4 Gen 1 चिपसेट से लैस डिवाइस है. जिस कीमत में यह हैंडसेट बेचा जा रहा हैउस दाम पर 5G कनेक्टिविटी से लैस फोन उपलब्ध कराना आम नहीं है, मगर iQOO कंपनी अपना यह 5G फोन डिलीवर कर रहा है. इस फोन की डिस्प्ले साइज 6.58 इंच है. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है. हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी लगी है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा है. रिपब्लिक डे सेल के दौरान अमेजन से इस डिवाइस को 12,999 रुपये में खरीदा सकता है.
Redmi 10A
रेडमी के बजट रेंज के स्मार्टफोन Redmi 10A को रिपब्लिक डे सेल के दौरान अमेजन से 8,299 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है. इस फोन को फीचर के लिहाज से देखें तो इसमें MediaTek की ओर से एंट्री लेवल का प्रोसेसर Helio G25 चिप दिया गया है. फोन की डिस्प्ले साइज 6.53 इंच, 20:9 एस्पेक्ट रेशिओ के साथ HD+ (720 x 1,600 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले और स्क्रीन पर पुराने वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल देखने को मिलता है. रेडमी के इस हैंडसेट में LED फ्लैश माड्यूल के साथ 13MP का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा लगा है. फोन में 5,000mAh का बैटरी लगी है.
OnePlus Nord CE 2 Lite
OnePlus Nord CE 2 Lite को लॉन्च हुए करीब एक साल हो चुके हैं. मगर सेल के दौरान इसे कम कीमत में खरीदने का अच्छा मौका है. फोन में 5G कनेक्टिविटी के सपोर्ट वाला Snapdragon 695 चिप दिया गया है. वनप्लस के इस हैंडसेट की डिस्प्ले साइज 6.59 इंच है. इसके स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz है. फोटोग्राफी के लिहाज से ये फोन दमदार है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस हैंडसेट में 16MP का फ्रंट कैमरा लगा है. कंपनी का ओर से OnePlus Nord CE 2 Lite फोन को 19,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था. मगर रिपब्लिक डे सेल के दौरान अमेजन से यह हैंडसेट 18,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है. ऐसे में ग्राहक को करीब 1000 रुपये का फायदा होगा.