scorecardresearch

Amazon Prime Day 2022: अमेजन की सालाना सेल शुक्रवार रात से लाइव, इन प्रोडक्ट्स पर 75% तक छूट, भारी डिस्काउंट पर iPhone खरीदने का भी मौका

Amazon Prime Day 2022 Sale: अगर आप कोई इलेक्ट्रॉनिक्स या फैशन-ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदना चाहते हैं तो आज रात तक का इंतजार करें.

Amazon Prime Day 2022 Sale: अगर आप कोई इलेक्ट्रॉनिक्स या फैशन-ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदना चाहते हैं तो आज रात तक का इंतजार करें.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
amazon prime day 2022 sale live soon apple iphone realme samsung and more products on big discount check here list

अमेजन का इस साल का सालाना सेल 23 और 24 जून को लाइव रहेगा.

Amazon Prime Day 2022 Sale: अगर आप कोई इलेक्ट्रॉनिक्स या फैशन-ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदना चाहते हैं तो आज रात तक का इंतजार करें. आज रात दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न (Amazon) का एनुअल सेल्स इवेंट अमेज़न प्राइम डे (Amazon Prime Day) शुरू होने वाला है. यह सेल 23 और 24 जुलाई दो दिनों तक लाइव रहेगा. इसमें आप अलग-अलग कैटेगरी जैसे कि टेलीविजन, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और फैशन व ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा एप्पल (Apple), सैमसंग (Samsung) और रियलमी (Realme) जैसे बड़े ब्रांड के स्मार्टफोन बेहतर डिस्काउंट पर हासिल कर सकते हैं.

Amazon Prime Day 2022: किन कस्टमर्स को कितना मिलेगा डिस्काउंट

इवेंट में खरीदारी के दौरान ICICI और SBI बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर ग्राहकों को 10 फीसदी की छूट मिलेगी. इसके अलावा, आपको 6 महीने का फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी मिल सकता है. Amazon Prime मेंबर्स को 20,000 तक के प्रोडक्ट्स पर भी डिस्काउंट मिल सकता है. इवेंट के दौरान, कस्टमर्स अलग-अलग iPhone मॉडलों पर 20,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं. इस सेल में iPhone 13 और 13 Pro Max पर भी बढ़िया ऑफर मिलेंगे.

Advertisment

Stock Market Investmnt Tips: स्टॉक मार्केट में लगाते हैं पैसे? बचें इन पांच गलतियों से

Amazon Prime Day 2022: इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगा डिस्काउंट

  • iPhone पर डिस्काउंट– सेल में iPhone 13 और 13 Pro Max पर भी बेहतरीन ऑफर है. ग्राहक इन मॉडलों पर 20,000 रुपये तक बचा सकते हैं.
  • Samsung – Amazon ने खुलासा किया कि ग्राहक Samsung Galaxy S21 FE पर 30 फीसदी तक की छूट पा सकते हैं. कंपनी की बिक्री में गैलेक्सी M52, M53 और M33 जैसे अलग-अलग M-सीरीज फोन भी शामिल होंगे. ग्राहक M52 पर 15,000 रुपये का फ्लैट ऑफ भी पा सकते हैं.
  • OnePlus– Amazon, Huawei P9 को सेल के दौरान 37,999 रुपये की कीमत पर बेच रही है. कंपनी 10R और 10 Pro पर 9 महीने के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई भी दे रही है. वे अतिरिक्त बेनिफिट प्राप्त कर सकते हैं, जैसे फ्री एक्सचेंज और अतिरिक्त कूपन. कंपनी कस्टमर्स को Nord 2 CE और Nord 2T पर अतिरिक्त डिस्काउंट भी दे रही है. दोनों मॉडल बैंक ऑफर्स और नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ भी आएंगे.
  • Xiaomi– प्राइम डे 2022 में कंपनी Mi 9 सीरीज भी बेच रही है, जिसकी कीमत 6,899 रुपये से शुरू होती है. कंपनी खरीदारी के लिए 600 रुपये का कूपन भी दे रही है. कंपनी नोट 10 सीरीज भी बेच रही है, जिसमें 5जी, 6जी और 10एस मॉडल शामिल हैं, जिनकी कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है.
  • इसके अलावा, सेल में Mi 11T Pro को 35,999 रुपये और Mi 11 Lite को 23,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. वहीं, 12 प्रो 56,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध होगा. ग्राहक बैंक ऑफ़र और कूपन के ज़रिए 6,000 रुपये तक और बचा सकते हैं.

Covid Effect on Travel Insurance: कोरोना ने बदल दी ट्रैवल इंश्योरेंस की दुनिया, सर्वे में हुआ अहम खुलासा

इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज़ पर 75 फीसदी तक डिस्काउंट

अमेज़न प्राइम डे 2022 सेल में अलग-अलग इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज़ पर 75 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलेगा. इनमें लैपटॉप, टैबलेट, कैमरा, गेमिंग एक्सेसरीज समेत बहुत कुछ शामिल हैं. कंपनी 499 रुपये की शुरुआती कीमत पर अलग-अलग पावर बैंक भी बेच रही है. मोबाइल केस और कवर अतिरिक्त रूप से 99 की कीमत पर उपलब्ध होंगे, जबकि केबल और चार्जर की कीमत क्रमशः 49 रुपये और 139 रुपये होगी. ग्राहक Amazon Echo स्मार्ट स्पीकर की खरीदारी पर 55% तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं. किंडल ई-रीडर पर 4,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिल सकता है. किंडल पेपरव्हाइट की कीमत 11,099 रुपये और पेपरव्हाइट सिग्नेचर वेरिएंट की कीमत 15,199 रुपये है.

Apple Iphone Amazon