scorecardresearch

Amazon Festival Sale: फेस्टिव सीजन में लैपटॉप और स्मार्टवॉच पर 95% तक छूट, टेक्नो फोन पर कर सकते हैं 2500 रु तक की बचत

Dell 14 लैपटॉप की ओरिजनल कीमत 50837 रुपये है. फेस्टिव सेल में अमेजन इस लैपटॉप को 43 फीसदी डिस्काउंट के साथ बेच रही है.

Dell 14 लैपटॉप की ओरिजनल कीमत 50837 रुपये है. फेस्टिव सेल में अमेजन इस लैपटॉप को 43 फीसदी डिस्काउंट के साथ बेच रही है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Amazon Sale | Festival Sale | Amazon Festival Sale | Amazon Great Indian Festival Sale

अमेजन पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल चल रही है.

Amazon Great Indian Festival sale 2023: अमेजन पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल चल रही है. फेस्टिव सीजन के इस सेल में सस्ते में लैपटॉप और स्मार्टवॉच खरीदने का मौका है. ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म के मुताबिक 80 फीसदी छूट के साथ लैपटॉप और स्मार्टवॉच बिक रही है. इसके अलावा कम कीमत में स्मार्टफोन भी बेचे जा रहै हैं. फेस्टिल सेल के दौरान कम कीमत में टेक्नो (TECNO) फोन मिल रहा हैं.

दिग्गज ई-कॉमर्स प्लेट्फार्म अमेजन पर इन दिनों चल रहे फेस्टिवल सेल (Amazon Great Indian Festival sale 2023) के दौरान सभी टेक्नो POVA 5 सीरीज और Phantom V Fold के फोन पर 1,000 रुपये छूट मिल रही है. कंपनी के Phantom V Flip फोन पर 1,500 रुपये का छूट मिल रही है. अगर आप सस्ते में लैपटॉप, स्मार्टवॉच और स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं को ये खबर आपके काम की है.

Advertisment

Also Read: Savings Accounts: इस बैंक में खोलिए बचत खाता; फ्री क्रेडिट कार्ड, लॉकर और 1.5 करोड़ तक के इंश्योरेंस कवर सहित मिलेंगी कई सुविधाएं

लैपटॉप और स्मार्टवॉच

अमेजन अपने मेगा सेल में कई शानदार डील अपने ग्राहकों को दे रहा है. अगर आप कम कीमत में लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो सेल के दौरान खरीदारी कर सकते हैं. Dell 14 लैपटॉप की ओरिजनल कीमत 50837 रुपये है. फेस्टिव सेल में अमेजन इस लैपटॉप को 43 फीसदी डिस्काउंट के साथ बेच रही है. ऐसे में ग्राहक 28990 रुपये में Dell 14 लैपटॉप खरीद सकते हैं. वही बात करें सस्ते कीमत में स्मार्टवॉच की तो Fire-Boltt Ninja Call Pro Plus स्मार्टवॉच की ओरिजनल की 19,999 रुपये है लेकिन सेल के दौरान अमेजन इसे 95 फीसदी डिस्काउंट के साथ बेच रही है. फिलहाल इस स्मार्टवॉच को 1,099 रुपये में खरीदा जा सकता है.

TECNO Phantom V Fold

TECNO Phantom V Fold फोन में डिस्प्ले साइज 7.8-इंच है. बात करें डिस्पेल क्वालिटी की तो इसमें 2K LTPO AMOLED प्राइमरी स्क्रीन दिया गया है. लेटेस्ट टेक्नो फोन में MediaTek Dimensity 9000+ चिपसेट दिया गया है. एडवांस स्मार्टफोन की तलाश कर रहे ग्राहकों के लिए यह फोल्डेबल डिवाइस तकनीकी तौर पर काफी शानदार है. Phantom V Fold फोन HiOS 13 Fold UI के साथ एंड्रायड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. बड़ी साइज के डिस्प्ले वाला यह फोल्डिंग फोन मेड इन इंडिया के तहत तैयार किया गया है.

Phantom V Fold में स्प्लीट स्क्रीन (split screens), पिक्चर इन पिक्चर (picture-in-pictures), ड्रैग एंड ड्रॉप (drag-and-drop) जैसी तमाम फंक्शन नजर आते हैं. इस फोन के इस्तेमाल से यूजर कई सारे काम कर पाता है. अमेजन पर समझदारी से फोन की डील कर ग्राहक पैसे की बचत कर सकते हैं. TECNO Phantom V Fold फोन की कीमत ओरिजनल कीमत 78,499 रुपये है. सेल के दौरान SBI क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के इस्तेमाल से इस फोल्डिंग डिवाइस को 77,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा खरीदार 6 महीने की अवधि वाले नो-कॉस्ट EMI विकल्प के साथ 1000 रुपये की विशेष एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं.

Also Read: मारुति, होंडा, रेनॉल्ट की कारों पर पैसे बचाने का मौका, अक्टूबर में मिल रही भारी छूट, पूरी लिस्ट चेक करें

TECNO Phantom V Flip

लेटेस्ट फोल्डेबल फोन TECNO Phantom V Flip की डिस्प्ले साइज 1.32 इंच है. इसमें AMOLED कवर और अल्ट्रा-थिन ग्लास इंटरनल डिस्प्ले दिया गया है. फोटोग्राफी के लिहाज से देखें तो Phantom V Flip फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP का सेंसर लगा है. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट फ्लैश के साथ 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है, इसमें Mediatek Dimensity 8050 चिपसेट लगा है. टेक्नो का यह फोल्डेबल फोन 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है.

नया फोन HiOS 13.5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है और यह एंड्रॉयड 13 पर काम करता है. कंपनी इस फोन पर 2 एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड और 3 साल की सिक्योरिटी पैच देती है. फोल्डेबल फोन TECNO Phantom V Flip की ओरिजनल कीमत 54,999 रुपये है. फेस्टिव सेल के दौरान ग्राहक इस फोन को अमेजन से एसबीआई क्रेडिट या डेबिट कार्ड के इस्तेमाल खरीद करके 1500 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं. वे 12 महीने की अवधि वाले नो-कॉस्ट EMI विकल्प के साथ खरीदारी करके एडिशनल एक्सचेंज डिस्काउंट 4500 रुपये का भी फायदा पा सकते हैं.

TECNO Pova 5 सीरीज

अगर आप प्रीमियम डिज़ाइन और बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो TECNO Pova 5 सीरीज आजमा सकते हैं. सेल के दौरान यह भारी छूट के साथ बेची जा रही है. फोन मे octa-core MediaTek Helio G99 चिपसेट लगा है. अपने सेगमेंट की यह पहली फोन है जिसमें 6000mAh की बैटरी मिलती है. बैटरी को चार्ज करने के लिए 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. पूरे दिन फोन इस्तेमाल करने और गेमिंग के लिहाज से यह एक बेहतर विकल्प हो सकता है.TECNO Pova 5 की ओरिजनल कीमत 11,999 रुपये है. सेल के दौरान अमेजन से इसे 10,399 रुपये में खरीदा जा सकता है. ग्राहक एसबीआई क्रेडिट या डेबिट कार्ड के इस्तेमाल करके अतिरिक्त 1000 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं, साथ ही वे 3 महीने की अवधि वाले नो-कॉस्ट EMI विकल्प भी पा सकते हैं.

वहीं दूसरी ओर सेल के दौरान Pova 5 Pro के 8GB+128GB और 8GB+256GB वेरिएंट को रमशः 12,899 और 14,399 रुपये में खरीद सकते हैं. एसबीआई क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर ग्राहक अतिरिक्त 1000 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा, 3 महीने की अवधि वाले नो-कॉस्ट EMI विकल्प में भी यह उपलब्ध है. बात करें फोन के खासियत की तो इसमें MediaTek Dimensity 6080 चिपसेट, 8 जीबी रैम, 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज कैपेसिटी के साथ-साथ सेगमेंट-फर्स्ट 68W चार्जिंग स्पीड के साथ एक सहज अनुभव प्रदान करता है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और LED फ्लैश के साथ 16MP का सेल्फी कैमरा है. यह लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

Sales Amazon Festive Season