scorecardresearch

Apple Days Sale: स्पेशल सेल आज से शुरू, iPhone 13, iPhone 14 जैसे कई ऐपल प्रोडेक्ट पर 20,910 रुपये बचाने का मौका, चेक डिटेल

Apple Days Sale: विजय सेल्स के ऐपल डे सेल के दौरान iPhone 14 को सिर्फ 58,990 रुपये और iPhone 13 को 51,490 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Apple Days Sale: विजय सेल्स के ऐपल डे सेल के दौरान iPhone 14 को सिर्फ 58,990 रुपये और iPhone 13 को 51,490 रुपये में खरीदा जा सकता है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
apple-days-sale

Apple Days Sale: विजय सेल की तरफ से प्रमोशनल कार्यक्रम 'ऐपल डे सेल' की शुरूआत 29 अप्रैल, 2023 यानी आज से शुरू हो चुकी है.

Apple Days Sale: iPhone 14 for Rs 58,990, iPhone 13 at Rs 51,490; iPads, Apple Watches too Get Big Price Cut: विजय सेल्स (Vijay Sales) ने प्रमोशनल कार्यक्रम के तहत ऐपल डे सेल (Apple Days Sale) का एलान किया है. इस सेल के दौरान इलेक्ट्रॉनिक सामानों का बिजनेस करने वाला प्लेटफार्म विजय सेल्स भारी छूट के साथ ऐपल प्रोडक्ट की पेशकश करेगा. ऐपल डे सेल की शुरूआत 29 अप्रैल, 2023 यानी आज से शुरू हो चुकी है. सेल के दौरान ग्राहकों के पास कम कीमत में ऐपल आईफोन, मैकबुक, ऐपल वॉच, आईपैड और Apple एक्सेसरीज भुनाने का मौका है. विजय सेल की तरफ से शुरू किए गए ऐपल डे सेल का फायदा उठाने के लिए कस्टमर्स देशभर में प्लेटफार्म के 125 से अधिक रिटेल आउटलेट्स से खरीदारी कर सकते हैं. इसके अलावा घर बैठे विजय सेल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं.

सेल के दौरान विजय सेल्स ऐपल के ज्यादातर नए प्रोडक्ट पर छूट की पेशकश कर रहा है. यह प्लेटफार्म अपने इस सेल के तहत मुख्य रूप से iPhone 14 और iPhone 13 को स्पेशल डील के साथ पेश कर रहा है. अपने एक प्रेस रिलीज में विजय सेल्स ने बताया कि ऐपल डे सेल के दौरान वह iPhone 14 को सिर्फ 58,990 रुपये में और iPhone 13 को 51,490 रुपये में बेचेगा. कस्टमर्स के पास किफायती डील भुनाने का अच्छा मौका है.

Advertisment

Yulu Wynn ई-स्कूटर लॉन्च, कीमत 55,555 रुपये से शुरू, चेक करें बुकिंग, फीचर समेत तमाम डिटेल

ऐसे उठा सकेंगे डिस्काउंट का लाभ

विजय सेल्स स्टोर पर iPhone 13 भारी डिस्काउंट के साथ 61,490 रुपये कीमत में बिक रहा है. वैसे फोन की कीमत 69,990 रुपये है. एचडीएफसी बैंक कार्ड का इस्तेमाल करके ऐपल iPhone 13 खरीदने पर 2,000 रुपये कैशबैक लिया जा सकेगा. विजय सेल्स के मुताबिक अगर खरीदार का मौजूदा स्मार्टफोन 5,000 रुपये का मिनिमम एक्सचेंज वैल्यू रखता है तो उस पर 3,000 रुपये अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस मिलेगा. ऐसे में विजय सेल्स से सेल के दौरान iPhone 13 खरीदने पर कुल मिलाकर 18,410 रुपये (डिस्काउंट, कैशबैक, एक्सचेंज स्कीम और बोनस) का फायदा उठाया जा सकता है. ऐसा करके ऐपल डे सेल के तहत ओरिजनल कीम 69,990 रुपये की बजाय 51,490 रुपये में iPhone 13 खरीदा जा सकता है.

Byjuसीईओ के ठिकानों पर ED की छापेमारी, विदेशी पैसे से जुड़े मामले में कार्रवाई

इसी तरह iPhone 14 की खरीदारी करके 20,910 रुपये की बचत की जा सकती है. मौजूदा समय में ऐपल iPhone 14 की ओरिजनल कीमत 79,900 रुपये के आसपास है. सेल के दौरान विजय सेल्स स्टोर यह फोन 70,990 रुपये में मिल रहा है. HDFC Bank के कार्ड का इस्तेमाल करके इस डील पर 4,000 कैशबैक के लिए दावा किया जा सकता है. इसके अलावा विजय सेल्स पर मौजूदा समय में खरीदार के पास 5,000 रुपये मिनिमम एक्सचेंज वैल्यू वाला स्मार्टफोन होने की स्थिति में उसे 3,000 रुपये अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस का लाभ दिया जाएगा. इन डिस्काउंट, कैशबैक और एक्सचेंज स्कीम और बोनस की बदौलत ग्राहक iPhone 14 को 58,990 रुपये में खरीद सकता है. ऐसे में वह 20,910 रूपये फायदे की डील का लाभ हासिल कर सकता है.

ऐपल डे सेल के दौरान खरीदार विजय सेल्स स्टोर से iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max, iPad, MacBook, Apple Watch और AirPods Pro का डील करके ओरिजनल कीमत से कम दम पर ऐपल प्रोडक्ट खरीदकर पैसे की बचत कर सकता है.

Apple Iphone Ecommerce 2