/financial-express-hindi/media/post_banners/5CwFcrnJrGNJSqEq1WTk.jpg)
Apple Festive Sale: अमेजन और फ्लिपकार्ट पर 8 अक्टूबर से फेस्टिवल सेल शुरू है. फ्लिपकार्ट पर यह सेल 15 अक्टूबर तक चलेगी, लगभग इसी तारीख के आसपास अमेजन पर सेल बंद हो जाएगी. वहीं ऐपल फेस्टिव सेल 15 अक्टूबर से शुरू होने वाली है. (Image: Reuters)
Apple Festive Season Sale 2023: फेस्टिव सीजन में फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर इन दिनों मेगा सेल चल रही है. इस सेल के दौरान कम कीमत में स्मार्टफोन, टीवी, स्मार्टवॉच जैसे तमाम चीजें खरीदकर पैसे बचाने का मौका है. इस बीच अगले हफ्ते से ऐपल पर भी फेस्टिव सीजन सेल शुरू होने वाली है. अगर आप इस फेस्टिव सीजन में आईफोन, मैकबुक जैसे तमाम ऐपल प्रोडक्ट खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. ऐपल भारत में सोमवार से अपनी फेस्टिव सीजन की सेल के लिए तैयार है. अपकमिंग सेल के दौरान iPhones, iPads, AirPods, Macs समेत तमाम प्रोडक्ट पर भारी छूट मिलने की उम्मीद है.
दिल्ली, मुंबई के लोग ऐपल स्टोर से उठा सकेंगे सेल का फायदा
फेस्टिव सीजन सेल की शुरूआत भारत में ऐपल के ऑनलाइन स्टोर पर होगी. ऐपल से जुड़े कार्यकारी अधिकारियों ने बताया कि ग्राहकों के लिए सस्ती और बेहतर डील की सुविधा ऑफलाइन माध्यम में दिल्ली के साकेत स्थित ऐपल स्टोर और मुबंई स्थित ऐपल बीकेसी स्टोर्स पर उपलब्ध होगी.
Also Read: रॉयल एनफील्ड मीटिओर का नया वेरिएंट लॉन्च, जावा 42 बॉबर से मुकाबला, कीमत, फीचर समेत हर डिटेल
सेल में इन ऐपल प्रोडक्ट पर भारी छूट मिलने की उम्मीद
उम्मीद है ऐपल के इस फेस्टिव सीज़न सेल में आईफोन, मैकबुक या ऐपल प्रोडक्ट लवर्स को बेहतर डील मिलेगी. अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल या फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे सेल की तरह ऐपल फेस्टिव सीज़न सेल में भी कार्ड के इस्तेमाल से खरीदारी करने पर पैसे बचाने का मौका मिलेगा. आम तौर पर, ऐपल भारी गिरावट के बजाय अपने प्रोडक्ट के साथ फ्रीबीज की सुविधाएं देने पर भरोसा करता है, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि हर साल की इस बार भी फेस्टिव सेल में कवायद वही रहती हैं या कुछ बदलाव नजर आएगा. इसके लिए ग्राहकों को सेल शुरू होने तक का इंतजार करना होगा. एक बार सेल शुरू होने के बाद ही चीजें स्पष्ट हो सकेंगी.
उम्मीद है कि Apple अपनी नवीनतम पेशकशों पर ऑफर पेश करेगा, जिसमें iPhone 15 सीरीज और M2 मैकबुक एयर शामिल हैं. इसके अलावा, कंपनी iPhone 13, iPhone 14 और M1 MacBook Air जैसे पुराने प्रोडक्ट पर छूट के साथ बिक्री की जा सकती है. ऐपल फेस्टिव सीज़न सेल के दौरान ग्राहको को एक्सचेंज बोनस और बैंक ऑफर के तहत डील को और बेहतर बनाने का मौका मिल सकता है. इसके अलावा, सेल के दौरान केस, कवर और चार्जर सहित ऐप्पल एक्सेसरीज़ को भी छूट का दायरे में लाया जा सकता है.
फ्लिपकार्ट, अमेजन पर भी कम कीमत में आईफोन खरीदने का है मौका
इसके अलावा, फिलहाल अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर ऐपल डिवाइस पर पर्याप्त ऑफ़र उपलब्ध हैं. मिसाल के तौर पर iPhone 14 (128GB) फ्लिपकार्ट पर 56,999 रुपये में उपलब्ध है और iPhone 13 अमेज़न पर 49,499 रुपये में उपलब्ध है. खबर लिखने तक यह प्राइस अमेजन और फ्लिपकार्ट नजर आ रही थी, अब इसमें बदलाब देखने को मिल सकती है.