scorecardresearch

Housing Prices: जनवरी-सितंबर के दौरान 8 बड़े शहरों में 5% महंगे हुए घर, लागत में बढ़ोतरी और मांग में मजबूती के चलते बढ़े दाम

Housing Prices: सितंबर तिमाही के अंत में 8 शहरों के प्राइमरी मार्केट में आवासीय संपत्तियों की भारित औसत कीमत 6,600-6,800 रुपये प्रति वर्ग फुट थी, जबकि 2021 की दिसंबर तिमाही के अंत में यह 6,300-6,500 रुपये प्रति वर्ग फुट थी.

Housing Prices: सितंबर तिमाही के अंत में 8 शहरों के प्राइमरी मार्केट में आवासीय संपत्तियों की भारित औसत कीमत 6,600-6,800 रुपये प्रति वर्ग फुट थी, जबकि 2021 की दिसंबर तिमाही के अंत में यह 6,300-6,500 रुपये प्रति वर्ग फुट थी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Housing Prices

देश के आठ प्रमुख शहरों में इस साल जनवरी-सितंबर के दौरान लागत में बढ़ोतरी और मांग में मजबूती के चलते मकान की कीमतों में करीब 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

Housing Prices up by 5 pc: देश के आठ प्रमुख शहरों में इस साल जनवरी-सितंबर के दौरान लागत में बढ़ोतरी और मांग में मजबूती के चलते मकान की कीमतों में करीब 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. प्रॉपर्टी ब्रोकरेज कंपनी प्रॉपटाइगर डॉट कॉम की एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है. ब्रोकरेज कंपनी ने बयान में कहा कि इस साल सितंबर तिमाही के अंत में 8 शहरों के प्राइमरी मार्केट में आवासीय संपत्तियों की भारित औसत कीमत 6,600-6,800 रुपये प्रति वर्ग फुट थी, जबकि 2021 की दिसंबर तिमाही के अंत में यह 6,300-6,500 रुपये प्रति वर्ग फुट थी.

Stocks to Buy: इन 4 शेयरों ने पार किया बड़ी रुकावट, अब 1 महीने में दे सकते हैं 19% तक रिटर्न

आगे और बढ़ेंगे घरों के दाम

Advertisment

प्रॉपटाइगर डॉट कॉम, हाउसिंग डॉट कॉम और मकान डॉट कॉम के समूह मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) विकास वधावन ने कहा, ‘‘प्राइमरी हाउसिंग मार्केट में कीमतों में मामूली वृद्धि हुई है. यह वृद्धि सीमेंट और इस्पात जैसे प्रमुख कच्चे माल के दाम बढ़ने की वजह से हुई है.’’ वधावन ने कहा, ‘‘मई के बाद से आवास ऋण पर ब्याज दरों में लगभग 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बावजूद मजबूत मांग से आने वाली तिमाही में घरों की कीमतों में और वृद्धि की संभावना है. वहीं प्रमुख निर्माण सामग्री की कीमतें कम हुई हैं लेकिन पिछले वर्ष की तुलना में यह अब भी अधिक है.''

IRDAI New Circular : बीमा कंपनी से अब छिपाई नहीं जा सकेगी दूसरी पॉलिसी की जानकारी, एकाउंट एग्रीगेटर सिस्टम देगा हर जरूरी डिटेल

अलग-अलग शहरों में क्या है कीमतें

  • रिपोर्ट के अनुसार, अहमदाबाद में आवास कीमतें जुलाई-सितंबर की अवधि में 5 प्रतिशत बढ़कर 3,600-3,800 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गईं. यह 2021 कैलेंडर वर्ष के अंत में 3,400-3,600 रुपये प्रति वर्ग फुट थी.
  • इस दौरान बेंगलुरु में आवासीय संपत्तियों का दाम 5,500-5,700 रुपये प्रति वर्ग फुट से छह प्रतिशत बढ़कर 5,900-6,100 रुपये हो गईं.
  • वहीं चेन्नई में यह दो प्रतिशत की मामूली वृद्धि के साथ 5,500-5,700 रुपये हो गई, जबकि दिल्ली-एनसीआर में कीमतों में पांच प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 4,700-4,900 रुपये हो गई.
  • इसी तरह जुलाई-सितंबर के दौरान हैदराबाद में आवास कीमतें चार प्रतिशत बढ़कर 6,100-6,300 प्रति वर्ग फुट और कोलकाता में तीन प्रतिशत बढ़कर 4,400-4,600 प्रति वर्ग फुट हो गई.
  • महाराष्ट्र के शीर्ष दो बाजारों… मुंबई और पुणे में जुलाई-सितंबर, 2022 के दौरान कीमतें दिसंबर, 2021 की तुलना में क्रमश: तीन और सात प्रतिशत बढ़ी हैं और यह 9,900-10,100 रुपये तथा 5,500-5,700 रुपये प्रति वर्ग फुट पर पहुंच गईं.
Affordable Housing Housing Sector Expectations