/financial-express-hindi/media/media_files/HFSaPugLCQEbEXI2ILah.jpg)
ब्लैक फ्राइडे अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोप जैसे देशों में क्रिसमस की खरीदारी के मौसम की शुरुआत का प्रतीक है. इसने भारतीय बाजार तक अपनी पहुंच बढ़ा दी है.
Black Friday Sales 2023: फेस्टिव सीजन सेल्स के बाद दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियां ग्राहकों को ब्लैक फ्राइडे सेल (Black Friday sales) के दौरान भारी डिस्काउंट और शानदार ऑफर के साथ अपनी प्लेटफार्म को ओर लुभा रहे हैं. अमेज़ॅन, नायका, , मिंतरा, प्यूमा,Nykaa, H&M, Myntra, Puma, Adidas जैसे तमाम टॉप रिटेलर्स और ब्रांड ब्लैक फ्राइडे के मौके पर सेल में वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं. 24 नवंबर यानी आज से ब्लैक फ्राइडे शुरू होता है. ब्लैक फ्राइडे अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोप जैसे देशों में क्रिसमस की खरीदारी के मौसम की शुरुआत का प्रतीक है. इसने भारतीय बाजार तक अपनी पहुंच बढ़ा दी है.
पश्चिमी देशों में ब्लैक फ्राइडे भारी डिस्काउंट का पर्याय है. ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान ये ई-कॉमर्स प्लेटफार्म भारतीय बाजार में तमाम प्रोडक्ट 50-90 फीसदी डिस्काउंट के साथ फ्री शिपिंग, आसानी से लौटाने वाली नीतियां बेचे जाते हैं. और सौंदर्य प्रोडक्ट, इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर एक खरीदो एक पाओ जैसे ऑफर की पेशकश कर रहे हैं.
ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान किस प्लेटफार्म पर आधिक पैसे बचाने का है मौका
Amazon
दिग्गज ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान टैबलेट, स्पीकर, घड़ी, फोन, लैपटॉप जैसे तमाम गैजेट्स पर भारी छूट के साथ बेच रही है.
CROMA
इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड क्रोमा ने इस साल अपनी 'डार्केस्ट' ब्लैक फ्राइडे सेल से पर्दा उठाया. ये सेल 24 नवंबर से शुरू होकर 26 नवंबर तक चलेगी. इस सेल के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स, स्मार्टफोन, घरेलू उपकरणों और अन्य गैजेट्स पर भारी छूट की पेशकश की जाएगी.
Nykaa
ब्यूटी प्लेटफॉर्म ने अपने प्लेटफॉर्म पर ब्लैक फ्राइडे (Black Friday) को पिंक फ्राइडे (Pink Friday) के रूप में ब्रांड किया है. नायका की पिंक फ्राइडे सेल में इस साल 2,100 से अधिक ब्रांडों पर 50% की छूट है, जिसमें M.A.C, बॉबी ब्राउन, चार्लोट टिलबरी, लैक्मे, मेबेलिन न्यूयॉर्क और लोरियल पेरिस जैसे शानदार ब्रांड शामिल हैं. नायका 1+1 डील, विशेषाधिकार प्राप्त सदस्यों के लिए शीघ्र पहुंच और शीर्ष सौंदर्य प्रभावितों के साथ बातचीत की भी पेशकश कर रही है.
Ajio
Ajio ब्लैक फ्राइडे के दौरान कपड़े, एक्सेसरीज़, जूते और आईवियर सहित विभिन्न उत्पादों पर 50 फीसदी से 90 फीसदी तक की छूट प्रदान करता है. सेल 24 नवंबर से लेकर 27 नवंबर तक चलेगी.
Adidas
स्पोर्ट्सवियर ब्रांड एडिडास ब्लैक फ्राइडे के दौरान सभी खरीदारी पर 60% तक की छूट और ऑनलाइन शॉपिंग करते समय चेकआउट पर 20% की अतिरिक्त छूट की पेशकश कर रही है.
Vijay Sales
स्मार्टवॉच से लेकर लैपटॉप, फोन से लेकर महंगे गैजेट्स पर इस सेल के दौरान ग्राहकों को भारी बचत करने का मौका है. Apple के शौकीनों के पास नवीनतम iPhone 15 खरीदने का अवसर है, जिसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 72,990 है, जिसमें एचडीएफसी बैंक कार्ड और अन्य एक्सचेंज ऑफर के माध्यम से 5,000 रुपये इनस्टेंट डिस्काउंट है. इस दौरान एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है.