scorecardresearch

Jio Independence Offer: जियो का इंडिपेंडेंस डे पर गिफ्ट, पेश किए 3 शानदार ऑफर, अपने लिए चुनें बेस्ट प्लान

Reliance Jio ने इंडिपेंडेंस ऑफर पेश किया है. खास बात यह है कि जियो ने तीन ऑफर प्लान पेश किया है जिसमें से आप अपनी जरूरत के मुताबिक बेहतर प्लान चुन सकते हैं.

Reliance Jio ने इंडिपेंडेंस ऑफर पेश किया है. खास बात यह है कि जियो ने तीन ऑफर प्लान पेश किया है जिसमें से आप अपनी जरूरत के मुताबिक बेहतर प्लान चुन सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
check jio independence offer with new benefits jio freedom offer and unlimited plan

आजादी के 75वें वर्ष में जियो ने 'जियो फ्रीडम ऑफर', '750 रुपये का अनलिमिटेड प्लान' और 'हर घर तिरंगा, हर घर जियो फाइबर' पेश किया है.

Jio Independence Offer: देश आजादी के 75वें वर्ष में है और आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसे लेकर देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने इंडिपेंडेंस ऑफर पेश किया है. खास बात यह है कि जियो ने तीन ऑफर प्लान पेश किया है जिसमें से आप अपनी जरूरत के मुताबिक बेहतर प्लान चुन सकते हैं. इसमें एक 'जियो फ्रीडम ऑफर' (Jio Freedom Offer) है जिसके तहत 2999 रुपये के रिचार्ज के तहत तीन हजार रुपये का बेनेफिट्स मिलेगा. इसके अलावा 750 रुपये का एक स्पेशल 90 दिनों का अनलिमिटेड प्लान और एक 'हर घर तिरंगा, हर घर जियो फाइबर' (Har Ghar Tiranga, Har Ghar JioFiber) पेश किया है. नीचे तीनों ऑफर की डिटेल्स दी जा रही है, जिसमें से आप अपने लिए बेहतर प्लान चुन सकते हैं.

5g Smartphone under 15k: 15 हजार से कम में 5जी स्मार्टफोन, चेक करें फीचर्स और चुनें सस्ते में बेस्ट

Jio Independence Offer

Advertisment

जियो के इंडिपेंडेंस ऑफर के तहत 2999 रुपये के सालाना रिचार्ज पर 3 हजार रुपये का अतिरिक्त बेनेफिट्स मिलेगा.

  • डेली लिमिट के अतिरिक्त 75 जीबी हाई स्पीड डेटा.
  • 4500 रुपये या इससे अधिक के पेमेंट पर 750 रुपये का Ixigo कूपन.
  • नेटमेड्स पर एक हजार रुपये या इससे अधिक की खरीदारी पर तीन डिस्काउंट मिलेंगे जिस पर 25 फीसदी का ऑफर मिलेगा और कुल मिलाकर न्यूनतम 750 रुपये का कूपन मिलेगा.
  • Ajio से 2990 रुपये या इससे अधिक की खरीदारी पर न्यूनतम 750 रुपये का ऑफर मिलेगा.

Moto X30 Pro: 200MP कैमरे वाला दुनिया का पहला मोबाइल लॉन्च, Moto X30 Pro में हैं कई और शानदार खूबियां

₹750 का अनलिमिटेड प्लान

इस प्लान के तहत रिचार्ज कराने पर 90 दिनों तक दो जीबी हाई स्पीड डेटा प्रतिदिन मिलेगा. इसके अलावा अनलिमिटेड वाइस कॉल और हर दिन 100 एसएमएस भेजने की सुविधा मिलेगी.

JioFiber Independence-Day offer – ‘HAR GHAR TIRANGA, HAR GHAR JIOFIBER’

यह ऑफर नया जियोफाइबर कनेक्शन लेने वाले ग्राहकों के लिए है. 12 अगस्त से 16 अगस्त 2022 के बीच जियो फाइबर पोस्टपेड एंटरटेनमेंट बोनांजा प्लान के तहत सब्सक्राइबर्स को 15 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी मिलेगी. हालांकि इसका एक्टिवेशन 19 अगस्त 2022 से पहले हो जाना चाहिए. यह ऑफर 599 रुपये, 599 रुपये और 899 रुपये के पोस्ट-पेड एंटरटेनमेंट बोनांजा प्लान्स के नए जियोफाइबर कस्टमर्स के लिए है.

Reliance Jio Jio Prepaid Recharge Plans