scorecardresearch

Check Your Bank Statement: हर महीने बैंक स्टेटमेंट चेक करना क्यों जरूरी, यहां समझें 5 अहम कारण

Check Your Bank Statement: देश में फाइनेंशियल फ्रॉड के मामले अक्सर देखने को मिलते हैं. हालांकि आपके साथ ये फ्रॉड हुआ है, इसको जानने के लिए सबसे प्रामाणिक दास्तवेज आपका बैंक स्टेटमेंट है.

Check Your Bank Statement: देश में फाइनेंशियल फ्रॉड के मामले अक्सर देखने को मिलते हैं. हालांकि आपके साथ ये फ्रॉड हुआ है, इसको जानने के लिए सबसे प्रामाणिक दास्तवेज आपका बैंक स्टेटमेंट है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Check Your Bank Statement: हर महीने बैंक स्टेटमेंट चेक करना क्यों जरूरी, यहां समझें 5 अहम कारण

Check Your Bank Statement: बैंक स्टेटमेंट एक निश्चित अवधि के दौरान आपके बैंक खाते में हुए लेनदेन का रिकॉर्ड है.

Benefits of checking your bank statement regularly: देश में फाइनेंशियल फ्रॉड के मामले अक्सर देखने को मिलते हैं. हालांकि आपके साथ ये फ्रॉड हुआ है, इसको जानने के लिए सबसे प्रामाणिक दास्तवेज आपका बैंक स्टेटमेंट है. बैंक स्टेटमेंट एक निश्चित अवधि के दौरान आपके बैंक खाते में हुए लेनदेन का रिकॉर्ड है. मान लीजिए कि आपने किसी खास तारीख को अपने एकाउंट में पैसा जमा किया है और लेनदेन को भविष्य में फिर से देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बैंक स्टेटमेंट चेक करना होगा. अब सवाल यह है कि आपको कितनी बार बैंक स्टेटमेंट चेक करना चाहिए? इसका जवाब है कि आपको हर महीने कम से कम एक बार अपने बैंक स्टेटमेंट को चेक लेना चाहिए. आइये जानते हैं आपको क्यों हर महीने बैंक स्टेटमेंट चेक करना चाहिए.

Tax Saving Scheme: इन स्कीम में करें निवेश, रुपये पैसे की खत्म होगी टेंशन, बचेगा टैक्स

Advertisment

भविष्य में होने वाले कंफ्यूजन से बचें

अक्सर लोग हड़बड़ी में पैसा खर्च करते हैं और कुछ हफ्तों या महीनों बाद यह पता लगाना मुश्किल हो जाता है कि पैसा कहां खर्च हो गया है. बैंक स्टेटमेंट को नियमित रूप से चेक करने की आदत आपको प्रत्येक लेनदेन का साफ हिसाब रखने में मदद कर सकती है. यह आदत आपको भविष्य की कई उलझनों से बचा सकती है. मान लीजिए कि आपने सोने के आभूषण खरीदें हैं, तो आप इस तरह के लेनदेन पर एक छोटा सा नोट लिख सकते हैं क्योंकि आईटी विभाग से कोई प्रश्न प्राप्त होने पर यह आपको भविष्य में जवाब देने में मदद कर सकता है.

बैंकों द्वारा लगाए गए चार्ज पर नजर रखने के लिए

बैंक विभिन्न लेन-देन पर एक निश्चित एमाउंट चार्ज कर सकते हैं जिसके बारे में आपको जानकारी नहीं हो सकती है. उदाहरण के लिए, कुछ बैंक फिजिकल एकाउंट डिटेल्स, डुप्लीकेट पासबुक जारी करने, एनुअल डेबिट कार्ड आदि पर कुछ पैसे काटते हैं. जब तक आप अपना बैंक एकाउंट डिटेल्स नहीं पढ़ लेते, तब तक ऐसे चार्ज का पता नहीं चलता है.

Realme 10 Pro 5G फोन का कोकाकोला एडिशन लॉन्च, कीमत 20,999 रुपये, 108MP कैमरा समेत ये हैं खूबियां

फ्रॉड से बचने का कारगर हथियार

देश में कई फाइनेंशियल फ्रॉड के मामले होते हैं. बैंक एकाउंट डिटेल्स सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसे इस तरह की धोखाधड़ी के प्रमाण के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. अपने एकाउंट स्टेटमेंट की जांच करके आप आसानी से धोखाधड़ी वाले लेनदेन का पता लगा सकते हैं. आपको इस तरह के धोखाधड़ी वाले लेनदेन के बारे में पता चलते ही अपने बैंक को इसकी सूचना देनी चाहिए.

निवेश में मदद

आपके पास कई बैंक खाते हो सकते हैं और उनके साथ कई प्रॉफिट प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप हर महीने प्रत्येक खाते में कितना पैसा रखते हैं? हर महीने बैंक खाते की जांच करने से आपको प्रत्येक खाते में पड़े फंड बैलेंस को जानने में मदद मिल सकती है. इसके अलावा आप अपने आइडल मनी (Idle Money) को कहीं निवेश करके आप अपने बचत खाते की तुलना में अधिक रिटर्न अर्जित कर सकते हैं.

अपने खर्चों पर रख सकते हैं नजर

अगर आप अच्छी आय होने के बावजूद पैसे नहीं बचा पा रहे हैं, तो आपका बैंक स्टेटमेंट आपको इसका कारण खोजने में मदद कर सकता है. आपको बस अपने बैंक खाते के विवरण पर सभी डेबिट लेन-देन को मार्क करना होगा और अनावश्यक खर्चों को अलग करना होगा. उदाहरण के लिए, रेस्तरां का बिल, ऑनलाइन खरीदारी आदि खर्चों को आपके बैंक स्टेटमेंट पर आसानी से पॉइंट-आउट कर सकते हैं और ऐसे आप अपने खर्चों में कटौती भी कर सकते हैं.

Written By: Sanjeev Sinha

Investments