scorecardresearch

Christmas 2022: इस क्रिसमस सीक्रेट सेंटा बन बच्चों को देना चाहते हैं अनोखा गिफ्ट, यहां है 5000 रुपये तक के खास उपहारों की लिस्ट

Christmas 2022: स्मार्टफोन और लैपटॉप के आलावा बच्चों के लिए 5000 रुपये तक की कीमत के कई क्रिसमस गिफ्ट के बारे में यहां जानकारी दी गई है.

Christmas 2022: स्मार्टफोन और लैपटॉप के आलावा बच्चों के लिए 5000 रुपये तक की कीमत के कई क्रिसमस गिफ्ट के बारे में यहां जानकारी दी गई है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
tech-christmas-gift

Christmas 2022: सीक्रेट सेंटा बनकर इस क्रिसमस आप बच्चों को अनोखे टेक गिफ्ट दे सकते हैं.

Christmas 2022: क्रिसमस के मौके पर आप अपने बच्चे की इच्छा पूरी करने की प्लानिंग कर रहे हैं और चाहते हैं कि उन्हें कुछ ऐसा गिफ्ट दें जो बच्चों के लाइफ की वैल्यू में इजाफा करे, तो ऐसे में आपको टेक-सेंट्रिक तोहफे देने पर विचार करना चाहिए. आजकल टेक सेंट्रिक गिफ्ट में स्मार्टफोन या लैपटॉप काफी आम हो चला है, मौजूदा साल के आखिरी दिनों में अपने बच्चों के लिए आप सबसे अच्छा, अपडेटेड और किफायती क्रिसमस गिफ्ट तलाश रहे हैं तो उनकी एक लिस्ट हमने आपके लिए यहां साझा की है. इस लिस्ट में शामिल सभी गिफ्ट यानी टेक गैजेट्स 5,000 रुपये से कम कीमत की है. लिस्ट में शामिल गैजेट्स ज्यादातर स्कूली बच्चों के लिए है. आप इन गिफ्ट को अमेज़न और फ्लिपकार्ट से आर्डर कर सकते हैं.

फुजीफिल्म कैमरा (Fujifilm Instax Mini 9 instant camera)

फुजीफिल्म इंस्टेंट कैमरे की कीमत 3,999 रुपये है. क्रिसमस के अवसर पर बच्चों के अलावा वयस्कों के लिए भी गिफ्ट के तौर पर ये कैमरा दिए जाने का एक अच्छा विकल्प है. भले ही हम सब अपने स्मार्टफोन से तस्वीरें खींच सकते हैं और उसे स्टोर कर सकते हैं. मगर ये कैमरा कुछ सेकंड के भीतर हमें हाथ में फोटो की कॉपी उपलब्ध कराने में सक्षम है. आप इस खास मौके पर उन लोगों को खास उपहार के रुप में दे सकते हैं जो फोटो लेना और इसे सेव करना काफी पसंद करते हैं.

Advertisment

साल की आखिरी ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने कहा- फिर से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, मास्क पहनने और सतर्क रहने की है सख्त जरूरत

Turet स्मार्टवॉच

Turet स्मार्टवॉच की कीमत 5,499 रुपये है, ये गिफ्ट 5,000 रुपये से थोड़ा अधिक है. अगर बच्चें ने इसी साल से स्कूल जाना शुरू किया है, तो  आप उसके लिए इस स्मार्टफोन को क्रिसमस गिफ्ट के तौर पर देने का विचार कर सकते हैं. दरअसल Turet स्मार्टवॉच में सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है, आप स्मार्टवॉच में सिमकार्ड लगाकर कभी भी अपने बच्चे के साथ आसानी से जुड़े सकते हैं. इस वॉच की मदद से आप कॉल से कनेक्ट भी हो सकते हैं, और घर से अपने बच्चे के लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं.

smartwatch

PROCUS Viper का डिजिटल एक्शन कैमरा (16MP 4K HD)

PROCUS Viper डिजिटल एक्शन कैमरे की कीमत 5,199 रुपये है. इस 16MP वाले कैमरे से 4K का वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है. इस वॉटर रेजिस्टेंट कैमरे का डेप्थ 30 मीटर तक है. इसके टॉप पर वाई-फाई कनेक्टिविटी दिया गया है, इस फीचर की मदद से यूजर कैमरे से लिए गए तस्वीर को स्मार्टफ़ोन या लैपटॉप में ले सकते हैं.

procus-viper

Samsung Galaxy Buds Live ईयरफोन 

सैमसंग गैलेक्सी के इस TWS- स्टाइल वाले ईयरफ़ोन में ढेर सारे अनोखे फीचर्स हैं. इसमें एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन, वायरलेस चार्जिंग और भी बहुत कुछ है. गैलेक्सी बड्स लाइव की कीमत 5,290 रुपये है. सिंगल चार्ज में सैगसंग का यह ईयरफोन 21 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है.

galaxy-buds-live

BBC Micro: bit V2.2 मिनी कंप्यूटर

यह एक कॉम्पैक्ट कंप्यूटर (PC) है, जिसका इस्तेमाल गेम खेलने के लिए किया जा सकता है. इसकी मदद से कंप्यूटर प्रोग्राम भी बनाया  जा सकता है. ये DIY कंप्यूटर सभी प्रकार की मिनी प्रोजेक्ट के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. सिर्फ दो सेल यानी बैटरी की मदद से इस कॉम्पैक्ट कंप्यूटर पर काम किया जा सकता है, अमेज़न पर कॉम्पैक्ट कंप्यूटर की कीमत 3,149 रुपये  है.

micro-bit-pc-1
एक मल्टी परपज मिनी कंप्यूटर (IE)
Smartwatch