/financial-express-hindi/media/post_banners/xHFVLflnP8PoeCZr76IA.jpeg)
सीएनजी और पीएनजी का इस्तेमाल पारंपरिक पेट्रोल-डीजल और एलपीजी की तुलना में सस्ता है.
CNG, PNG Prices Today: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के लोगों को आज बड़ी राहत मिली है. महानगर गैस ने रसोई में पाइप के जरिए सप्लाई होने वाली गैस PNG (पाइप्ड नेचुरल गैस) और ऑटोमोबाइल फ्यूल कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) के भाव में कटौती का ऐलान किया है. मुंबई में पीएनजी के भाव में 4 रुपे प्रति स्टैंडर्ड क्यूमिक मीटर (SCM) और सीएनजी के भाव में 6 रुपये प्रति किग्रा की कटौती की गई है. इस कटौती के बाद मुंबई में अब पीएनजी के भाव 48.50 रुपये प्रति एससीएम और सीएनजी 80 रुपये प्रति किग्रा है. आम लोगों को यह राहत सरकार द्वारा घरेलू उत्पादित नेचुरल गैस का आवंटन बढ़ने के चलते मिली है.
दिल्ली में क्या है मौजूदा भाव
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम लोगों को भाव में कटौती की राहत नहीं मिली है. सीएनजी की बात करें तो मई में इसके भाव में 4 रुपये प्रति किग्रा की बढ़ोतरी हुई थी और उसके बाद इसके भाव 45.61 रुपये प्रति किग्रा के स्तर पर बने हुए हैं. वहीं पीएनजी की बात करें तो इंद्रप्रस्थ गैस ने इस महीने की शुरुआत में 5 अगस्त को पीएनजी के भाव में बढ़ोतरी की थी. इस बढ़ोतरी के बाद इसके भाव दिल्ली में 50.59 रुपये प्रति एससीएम हो गया.
In order to partially offset the increase in input gas cost, the price of domestic PNG in Delhi is being revised to Rs.50.59/- per SCM, w.e.f, 5th August 2022.
— Indraprastha Gas Ltd (@IGLSocial) August 4, 2022
CNG-PNG कितना सस्ता LPG और Petrol-Diesel से
महानगर गैस के मुताबिक मुंबई में पेट्रोल के मौजूदा भाव (106.31 रुपये प्रति लीटर) के हिसाब से सीएनजी का इस्तेमाल करीब 48 फीसदी सस्ता है. मुंबई में डीजल का मौजूदा भाव 94.27 रुपये प्रति लीटर है. वहीं घरेलू गैस एलपीजी की बात करें तो मुंबई में 14.2 किग्रा वाले सिलिंडर गैस का भाव 1052.50 रुपये प्रति सिलिंडर है और महानगर गैस के मुताबिक इसकी तुलना में पीएनजी का इस्तेमाल करने पर 18 फीसदी की बचत होगी. इसके अलावा पीएनजी का इस्तेमाल अधिक सुरक्षित, भरोसेमंद और पर्यावरण के लिए लाभदायक है.