scorecardresearch

CNG, PNG Prices Today: मुंबईवासियों को मिली बड़ी राहत, पीएनजी-सीएनजी के भाव में कटौती, चेक करें कितनी होगी बचत

CNG, PNG Prices Today: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के लोगों को आज बड़ी राहत मिली है. महानगर गैस ने सीएनजी और पीएनजी के भाव में कटौती की है.

CNG, PNG Prices Today: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के लोगों को आज बड़ी राहत मिली है. महानगर गैस ने सीएनजी और पीएनजी के भाव में कटौती की है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
CNG Price Cut PNG Price Reduced Check New Rates in mumbai png cng price in delhi

सीएनजी और पीएनजी का इस्तेमाल पारंपरिक पेट्रोल-डीजल और एलपीजी की तुलना में सस्ता है.

CNG, PNG Prices Today: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के लोगों को आज बड़ी राहत मिली है. महानगर गैस ने रसोई में पाइप के जरिए सप्लाई होने वाली गैस PNG (पाइप्ड नेचुरल गैस) और ऑटोमोबाइल फ्यूल कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) के भाव में कटौती का ऐलान किया है. मुंबई में पीएनजी के भाव में 4 रुपे प्रति स्टैंडर्ड क्यूमिक मीटर (SCM) और सीएनजी के भाव में 6 रुपये प्रति किग्रा की कटौती की गई है. इस कटौती के बाद मुंबई में अब पीएनजी के भाव 48.50 रुपये प्रति एससीएम और सीएनजी 80 रुपये प्रति किग्रा है. आम लोगों को यह राहत सरकार द्वारा घरेलू उत्पादित नेचुरल गैस का आवंटन बढ़ने के चलते मिली है.

Atal Pension Yojana New Rule: अटल पेंशन योजना के नए नियमों का क्या होगा असर? कौन नहीं ले पाएगा इस स्कीम का फायदा?

दिल्ली में क्या है मौजूदा भाव

Advertisment

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम लोगों को भाव में कटौती की राहत नहीं मिली है. सीएनजी की बात करें तो मई में इसके भाव में 4 रुपये प्रति किग्रा की बढ़ोतरी हुई थी और उसके बाद इसके भाव 45.61 रुपये प्रति किग्रा के स्तर पर बने हुए हैं. वहीं पीएनजी की बात करें तो इंद्रप्रस्थ गैस ने इस महीने की शुरुआत में 5 अगस्त को पीएनजी के भाव में बढ़ोतरी की थी. इस बढ़ोतरी के बाद इसके भाव दिल्ली में 50.59 रुपये प्रति एससीएम हो गया.

Increase CIBIL Score After Job Loss: जॉब लॉस की हालत में भी मेंटेन कर सकते हैं सिबिल स्कोर, ये 5 तरीके आएंगे काम

CNG-PNG कितना सस्ता LPG और Petrol-Diesel से

महानगर गैस के मुताबिक मुंबई में पेट्रोल के मौजूदा भाव (106.31 रुपये प्रति लीटर) के हिसाब से सीएनजी का इस्तेमाल करीब 48 फीसदी सस्ता है. मुंबई में डीजल का मौजूदा भाव 94.27 रुपये प्रति लीटर है. वहीं घरेलू गैस एलपीजी की बात करें तो मुंबई में 14.2 किग्रा वाले सिलिंडर गैस का भाव 1052.50 रुपये प्रति सिलिंडर है और महानगर गैस के मुताबिक इसकी तुलना में पीएनजी का इस्तेमाल करने पर 18 फीसदी की बचत होगी. इसके अलावा पीएनजी का इस्तेमाल अधिक सुरक्षित, भरोसेमंद और पर्यावरण के लिए लाभदायक है.

Png Price Cng