scorecardresearch

MakeMyTrip, Goibibo, OYO पर 392 करोड़ का जुर्माना, कंपटीशन कमीशन ने गलत तौर-तरीके अपनाने का दोषी माना

कंपटीशन कमीशन ने मेक माय ट्रिप और Goibibo पर 223.48 करोड़ रूपये, जबकि OYO पर 168.88 करोड़ रुपये की पेनल्टी लगाई है.

कंपटीशन कमीशन ने मेक माय ट्रिप और Goibibo पर 223.48 करोड़ रूपये, जबकि OYO पर 168.88 करोड़ रुपये की पेनल्टी लगाई है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
The Competition Commission, slapped penalties, Rs 392 crore, online travel firms, MakeMyTrip, Goibibo, OYO, unfair business practices

मेक माय ट्रिप पर यह भी आरोप है कि उसने अपने प्लेटफॉर्म पर OYO को तरजीह दी, जिससे अन्य होटल पार्टनरों को नुकसान हुआ है.

कंपटीशन कमीशन ने ऑनलाइन ट्रैवल बुकिंग सर्विस देने वाली मेक माय ट्रिप, Goibibo और OYO पर 392 करोड़ का जुर्माना लगाया है. इन सभी पर गलत तरीके से बिजनेस करने का आरोप है. कमीशन की ओर से 223.48 करोड़ रूपये का जुर्माना मेक माय ट्रिप और Goibibo पर लगाया है, जबकि OYO पर 168.88 करोड़ रुपये की पेनल्टी लगाई गई है.

मेक माय ट्रिप और Goibibo पर आरोप है कि इन्होंने अपने होटल पार्टनर्स के साथ एक ऐसा समझौता किया है, जिसके तहत होटल भागीदार अपने कमरे को किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर या फिर अपने ऑनलाइन पोर्टल पर इन कंपनियों के साथ तय कीमत के बराबर या उससे कम दाम पर रेंट के लिए नहीं दे सकते हैं.

Advertisment

इस धनतेरस पर सोना खरीदने का बना रहे हैं मन? समझ लें इस पर लगने वाले टैक्स का पूरा गणित

कंपटीशन कमीशन ने मेक माय ट्रिप और Goibibo पर जुर्माने के साथ ही उन्हें होटल भागीदारों के साथ किये गए समझौतों में उचित बदलाव करने के निर्देश दिये हैं. कमीशन ने कमरों की कीमत तय करने वाली समझौते की शर्तों को समाप्त करने का भी आदेश दिया है, ताकि होटल कारोबारी कमरे की उपलब्धता को सुनिश्चित कर सकें और वे भी अन्य ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसियों के साथ मिलकर भी काम कर सकें.

इसके साथ ही कमीशन ने मेक माय ट्रिप और Goibibo को निष्पक्ष, पारदर्शी और बिना किसी भेदभाव के होटलों को अपने प्लेटफॉर्म तक पहुंच प्रदान करने के लिए निर्देशित किया है, ताकि प्लेटफॉर्म की लिस्टिंग, नियम और शर्तों को एक सही तरीके से तैयार किया जा सके. मेक माय ट्रिप पर यह भी आरोप है कि उसने अपने प्लेटफॉर्म पर OYO को तरजीह दी, जिससे अन्य होटल पार्टनरों को नुकसान उठाना पड़ा है.

दिवाली पर बेहिसाब खर्च से बचना है जरूरी, वरना आपका बजट बिगाड़ सकती है त्योहार की शॉपिंग !

कमीशन ने अक्टूबर 2019 के इस मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिये हैं. MakeMyTrip ने 2017 में Ibibo Group Holding का अधिग्रहण किया. तभी से MMT India मेक माय ट्रिप और Ibibo India के ब्रांड के तहत Goibibo के जरिए अपने होटल और पैकेज व्यवसाय का संचालन कर रही है.

Travel And Tourism Mmtc