/financial-express-hindi/media/post_banners/S7nO9zpwsE7IqwSW8q1T.jpg)
Edible Oil Price: मदर डेयरी के इस कदम से लोगों को महंगाई से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.
Edible Oil Price: देश की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी, मदर डेयरी ने आम जनता को एक राहत भरी खबर दी है. कंपनी ने अपने 'धारा' ब्रांड के तहत खाने वाले तेल के दामों में 15 से 20 रुपये तक की कटौती की है. कंपनी द्वारा घटाए गए कीमत खाद्य पदार्थों के अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) पर लागू होंगे. वैश्विक स्तर पर खाद्य तेल कीमतों में आई गिरावट के बीच कंपनी ने यह कदम उठाया है. मूल्य कटौती तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. मदर डेयरी के इस कदम से लोगों को महंगाई से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.
कंपनी का क्या है कहना?
नए एमआरपी (MRP) के साथ धारा तेल अगले सप्ताह बाजार में बदले हुए कीमत में उपलब्ध हो सकती है. फूड मिनिस्ट्री ने एडिबल ऑयल इंडस्ट्री बॉडी, सॉल्वेंट एक्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) को तेल के दाम घटाने का निर्देश दिया था. मदर डेयरी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘धारा खाद्य तेलों के दाम 15 से 20 रुपये प्रति लीटर घटाए गए हैं. यह कटौती विभिन्न किस्मों मसलन सोयाबीन तेल, राइसब्रान ऑयल, सूरजमुखी तेल और मूंगफली तेल में की गई है." गौरतलब है साल 2020 के दिसंबर महीने में एडिबल ऑयल के दाम काफी बढ़ गए थे. 130 रुपये में बिकने वाले तेल की कीमत 70 से 80 रुपये बढ़कर 200 तक पहुंच गई थी.
अब इतने में बिकेंगे ये प्रोडक्ट्स
मूल्य कटौती के बाद धारा रिफाइंड सोयाबीन तेल (एक लीटर का पैक) का दाम 170 रुपये से घटकर 150 रुपये रह गया है. धारा रिफाइंड राइस ब्रान का दाम 190 से घटकर 170 रुपये लीटर पर आ गया है. धारा रिफाइंड सनफ्लॉवर तेल का दाम 175 रुपये से घटकर 160 रुपये प्रति लीटर रह गया है. इसी तरह धारा मूंगफली तेल का दाम 255 रुपये से घटाकर 240 रुपये प्रति लीटर किया गया है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us