scorecardresearch

Card Tokenisation: ऑटोपे बंद होने से हो रही है परेशानी? ऐसे टोकनाइज करें अपना कार्ड, स्टार्ट हो जाएगा ऑनलाइन पेमेंट

Paytm जैसी तमाम ऑनलाइन मर्चेंट साइट्स पर डेबिट और क्रेडिट कार्ड को टोकेनाइज करने के तरीके यहां बताए गए हैं.

Paytm जैसी तमाम ऑनलाइन मर्चेंट साइट्स पर डेबिट और क्रेडिट कार्ड को टोकेनाइज करने के तरीके यहां बताए गए हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Card Tokenize Guideline

कार्ड-ऑन-फाइल टोकनाइजेशन फीचर एक्टिव करने के बाद आप ऑनलाइन मर्चेट/ईकॉमर्स स्टोर्स पर आसानी से पेमेंट कर सकेंगे.

How to Tokenise Your Cards: अब आप पहले की तरह ई-कॉमर्स प्लेटफार्म और मर्चेंट्स साइट्स पर ऑटो पेमेंट का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. आपको क्रेडिट और डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट करने में असुविधा हो रही है, तो जान लीजिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सभी क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर टोकनाइजेशन सिस्टम लागू सिस्टम लागू कर दिया है. अगर इस नए टोकन सिस्टम को इस्तेमाल किए जा रहे मर्चेंट साइट पर आप ने एक्टिवेट नहीं किया है तो ऑनलाइन पेमेंट नहीं कर पाएंगे. 1 अक्टूबर को टू-फैक्टर टोकनाइनजेशन सिस्टम लागू हो जाने के बाद सभी मर्चेंट साइट से कार्ड की डिटेल डिलीट कर दी गई. अब बिना टोकन सिस्टम की अनुमति के कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट नहीं की जा सकती है.

ऑनलाइन पेमेंट करने में जिस मर्चेंट साइट पर आपको परेशानी हो रही है उस पर जाकर आप अपने कार्ड को RBI के टोकन सिस्टम की शर्ते और नियम पालन करने की अनुमति दे दीजिए. आपकी परेशानी दूर हो जाएगी. ऐसा करके आप न सिर्फ अपनी परेशानी से निजात पा सकेंगे, बल्कि आप बार-बार अनपेड की समस्या से भी छुटकारा पा सकेंगे. एक बार मर्चेंट साइट्स पर टोकन सिस्टम एक्टिवेट हो जाने के बाद आपको पेमेंट की डेट याद रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी और तो और बार कार्ड डिटेल देने का झंझट भी दूर हो जाएगा. आप आसानी से ऑटोपे का एक बार फिर से सुविधा ले सकेंगे. यहां आपकी परेशानियों को दूर करने के टिप्स बताए गए हैं.

Advertisment

उद्धव ठाकरे की शिवसेना को मिली ‘मशाल’, चुनाव आयोग ने शिंदे गुट से मांगी चुनाव चिह्न की नई लिस्ट

कार्ड पर टोकन सिस्टम का परमिशन कैसे दें

आप अपने कार्ड पर टोकन सिस्टम का परमिशन कैसे दे सकते हैं उसे एक उदाहरण के जरिए यहां समझिए. पेटीएम ने मास्टरकार्ड (Mastercard), रूपे (RuPay), विजा (VISA), अमेरीकन एक्सप्रेस (American Express) और डिनर्स क्लब (Diners Club) कार्ड नेटववर्क के साथ साझेदारी की है. ऐसे में अगर आप पेटीएम मर्चेंट साइट पर इन कार्ड का इस्तेमाल कर ऑनलॉइन पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो कर सबसे पहले टोकन सिस्टम को अनुमति दे दें.

DU Admissions 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, अब 12 अक्टूबर तक कर सकेंगे अप्लाई

ऐसे हासिल करें कार्ड पेमेंट के लिए Paytm पर टोकन गेटवे

  • सबसे पहले अपने Paytm ऐप ओपेन कर अपने प्रोफाइल पर क्लिक करें.
  • अब स्क्रीन को स्क्राल डॉउन कर नजर आ रहे ‘UPI & Payment Settings’ को सेलेक्ट करें.
  • फिर खुले नए प्राम्प्ट में नजर आ रहे Saved Cards ऑप्शन को सेलेक्ट करें. अगर आपका कार्ड 30 सितंबर 2022 से पहले से ही Paytm ऐप पर टोकनाइज हो चुका है तो आपको इस ऐप के पुराने वर्जन में एक लिस्ट नजर आ रही होगी जो सेव कार्ड डिटेल पर ग्रीन टिक या अगर आप ऐप के नए  वर्जन का इस्तेंमाल कर रहे हैं तो ग्रीन कलर के टेक्स्ट में ‘Card Saved’ दिखाई देगी.
  • साथ ही यहां पर आपको नए कार्ड को जोड़ने और उसे सेव करने के लिए Add new card का ऑप्शन भी मिलेगा इस पर टैप कर आप अपने कार्ड का नंबर, एक्सपायरी डेट, तीन अकं के कार्ड वेरीफिकेशन वैल्यू (CVV) को भर कर ‘Proceed’ ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी का डिटेल भरकर एक बार फिर से ‘Proceed’ पर टैप करें
  • ऐसा करते ही आपके संबंधिक कार्ड की डिटेल पेटीएम प्लेटफार्म पर स्टोर हो जाती है. अब पेटीएम आपके कार्ड को टोकन सिस्टम का गेटवे (Paytm Token Gateway-TG) दे देता है. और आप इस प्लेटफार्म की मदद से अपना ऑनलाइन पेमेंट कर पाते हैं.

(Article : Amitava Chakrabarty)

Credit Card Debit Card Tokenisation Card Tokenization Rbi