scorecardresearch

Flipkart Big Billion Days 2023: फ्लिपकार्ट पर लगने वाली है मेगा सेल, ऐपल आईफोन, लैपटॉप, TV समेत इन पर मिलेगी भारी छूट

Flipkart Big Billion Days 2023: फ्लिपकार्ट ने पिछले साल बिग बिलियन डे सेल के दौरान Apple iPhone 12, iPhone 13 पर शानदार ऑफर दिए थे. इस बार भी आईफोन लवर्स को बेहतर डील के मौके मिल सकते हैं.

Flipkart Big Billion Days 2023: फ्लिपकार्ट ने पिछले साल बिग बिलियन डे सेल के दौरान Apple iPhone 12, iPhone 13 पर शानदार ऑफर दिए थे. इस बार भी आईफोन लवर्स को बेहतर डील के मौके मिल सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Flipkart | Flipkart Big Billion Day Sale | Flipkart Big Billion Day Sale 2023 | Mega sale | Flipkart Mega Sale | Festive Sale | Sale | Flipkart Festive Sale | 2023 Flipkart Big Billion Sale

2023 Flipkart Big Billion Day Sale: फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर 80 फीसदी तक की छूट होगी.

Flipkart Big Billion Days 2023: फ्लिपकार्ट की एन्युअल मेगा सेल जल्द ही शुरू होने वाली है. ई-कॉमर्स प्लेटफार्म की ओर से यह जानकारी आ रही है कि फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे सेल (Flipkart Big Billion Days 2023) बस आने ही वाली है. फ्लिपकार्ट की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक इस बार की मेगा सेल इंटेल ईवो (Intel Evo) द्वारा पावर्ड है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि 2023 फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे सेल के दौरान इंटेल प्रोसेसर से लैस लैपटॉप शानदार डील के साथ आ सकते हैं.

इन स्मार्टफोन के लिए इस तारीख को शानदार डील का होगा खुलासा

फ्लिपकार्ट इस महीने के अंत में बिग बिलियन डेज़ सेल के लिए शानदार डील्स और डिस्काउंट का खुलासा करेगा. ई-कॉमर्स प्लेटफार्म की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार 28 सितंबर को मोटोरोला (moto), 29 सितंबर को वीवो (vivo), 30 सितंबर को इनफिनिक्स (infinix) बेहतर डील और डिस्काउंट का खुलासा करेगा. अगले महीने में 2 अक्टूबर को नथिंग (Nothing), 3 अक्टूबर को सैमसंग (Samsung), 4 अक्टूबर पोको (poco), 5 अक्टूबर को गूगल पिक्सेल (Google Pixel), 6 अक्टूबर को रियलमी (Realme), 7 अक्टूबर को माई शाओमी (Mi Xiaomi) और 8 अक्टूबर को ओप्पो (Oppo) हैंडसेट के मेगा डील और डिस्काउंट का खुलासा होगा.

Advertisment

Also Read: डीमैट अकाउंट होल्डर या MF इनवेस्टर हैं, तो 30 सितंबर तक निपटा लें ये काम, वरना फ्रीज हो जाएगा आपका खाता

सेल में आईफोन पर पैसे बचाने का मिल सकता है मौका

एक रिपोर्ट के मुताबिक फ्लिपकार्ट 1 अक्टूबर को iPhone, 3 अक्टूबर को सैमसंग, 4 अक्टूबर को पोको और 6 अक्टूबर को Realme हैंडसेट के लिए मेगा डील और डिस्काउंट का ऐलान भी कर सकता है. पिछले साल मेगा सेल के दौरान ई-कॉमर्स प्लेटफार्म की ओर से ऐपल आईफोन (Apple iPhone 12, iPhone 13) पर कुछ शानदार ऑफर के साथ डील के मौके दिए गए थे. उम्मीद है कि इस बार फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान iPhone 13 और iPhone 14 पर कुछ इसी तरह डील देखने को मिले.

ऑफर और डिस्काउंट के साथ बेचे जाएंगे ये फोन

फ्लिपकार्ट पर नजर आ रहे बैनर में मोटो एज 40 (Moto Edge 40), रियलमी 9 प्रो मैक्स (Realme 9 Pro Max) और सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई (Samsung Galaxy S21 FE) जैसे हैंडसेट की तस्वीरें हैं. बैनर पर दिखाए गए ये स्मार्टफोन दीवाली यानी रोशनी के त्योहार के साथ मेल खाती हैं.

आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान 6 नए फोन की पहली बार बिक्री भी शुरू होगी. जिसमें moto edge 40 Neo, vivo T2 Pro 5G, Samsung S21 FE (128GB), Vivo V29 सीरीज जैसे स्मार्टफोन्स शामिल हैं. इसके अलावा हाल ही में लॉन्च हुए Samsung Galaxy F34 5G, realme C51, Moto g54 5G भी शानदार डील के साथ बेचे जा सकते हैं. Samsung Galaxy Z Fold5 और Samsung Galaxy Z Flip5, realme 11 5G, Poco M6 Pro 5G, moto G84 5G, realme C53, Vivo V29e, Infinix Zero 30 5G और realme 11x 5G हैंडसेट भी खास ऑफर के साथ आ सकते हैं.

लैपटॉप, स्मार्ट टीवी पर मिलेगी भारी छूट

बैनर के अनुसार, बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर 80 फीसदी तक की छूट होगी. इसमें लैपटॉप डील 10,000 रुपये से कम से और कीबोर्ड की कीमत सिर्फ 99 रुपये होगी. मेगा सेल में टैबलेट पर 70 फीसदी और इंक टैंक प्रिंटर पर 60 फीसदी तक की छूट तक की छूट होगी.बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान टीवी और एप्लायंसेज भी भारी छूट के साथ मिलेगी. 4K स्मार्ट टीवी पर 75 फीसदी तक की छूट मिलेगी. इसके अलावा फ्लिपकार्ट के ओरिजनल प्रोडक्ट की कीमतों में सेल के दौरान पर्याप्त कटौती देखने को मिलेगी, जिसमें 4K Google TV भी शामिल है, इसकी कीमत सिर्फ 9,999 रुपये से शुरू होती है. फ्लिपकार्ट के मेगा सेल में अन्य आकर्षक ऑफर भी नजर आएंगे.

Iphone Sales Flipkart