/financial-express-hindi/media/post_banners/q5eegozpcKQyBkBT5W4Z.jpg)
Flipkart Mega Sale 2023: फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ के दौरान iPhone 14 और iPhone 14 Plus की कीमतों 20,000 रुपये से अधिक की कटौती की जा सकती है. (Express Photo)
Flipkart Big Billion Days sale 2023: ऐपल आईफोन (Apple iPhone 14, iPhone 14 Plus) कम कीमत में तलाश रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट पर जल्द ही मौका मिलेगा वाला है. 8 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट का बिग बिलियन डेज़ सेल शुरू होने वाला है. बताया जा रहा है कि इस मेगा सेल के दौरान 20,000 रुपये से अधिक के डिस्काउंट और ऑफर के साथ iPhone 14 और iPhone 14 Plus बेचे जाएंगे. फ्लिपकॉर्ट की अपकमिंग सेल फेस्टिव सीजन शुरू होने के एक बाद यानी 15 अक्टूबर तक चलेगी. उम्मीद है कि सेल के दौरान ग्राहकों को बहुत ही कम कीमत में iPhone 14 और iPhone 14 Plus खरीदने का मौका होगा.
फ्लिपकार्ट की ओर से iPhone 14 सीरीज के सटीक दाम का खुलासा नहीं किया गया है.हालांकि वेबसाइट पर टीज करना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि iPhone 14 की कीमत 50,000 रुपये से कम और iPhone 14 Plus को 60,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है. 1 अक्टूबर को फ्लिपकार्ट ने शानदार डील से पर्दा उठाया था और ग्राहकों को प्राइस लॉक के लिए 1999 रुपये का भुगतान करके उक्त तिथि पर फ्लैश की गई कीमत को लॉक करने का मौका दिया गया था. इस रियायती कीमत में बैंक ऑफ़र भी शामिल है.
Also Read: 40,000 रुपये से कम में मिलेगा iPhone 13, कब और कैसे खरीद सकेंगे ऐपल फोन?
बता दें कि ऐपल ने पिछले साल अपने एन्युअल कार्यक्रम में iPhone 14 सीरीज के फोन लॉन्च किए थे. उन्हीं हैंडसेट में से iPhone 14 और iPhone 14 Plus भी हैं जिन्हें कंपनी ने सितंबर 2022 में लॉन्च किया था. कई समानताओं के अलावा इन दोनों कुछ अंतर भी दिए गए हैं. ऐपल ने खुलासा किया है कि अब iPhone 12 की कीमत 32,999 रुपये से शुरू होगा, जिसमें बैंक ऑफर और एक्सचेंज डील दोनों शामिल हैं. कंपनी ने ओरिजिनल दाम 38,999 रुपये में कटौती करके iPhone 12 को पेश करने की तैयारी की है.