scorecardresearch

Black Friday Sale 2022: खरीदना चाहते हैं 5G स्मार्टफोन? फ्लिपकार्ट ब्लैक फ्राइडे सेल में हजारों रुपये बचाने का है मौका

Flipkart Black Friday Sale 25 नवंबर से शुरू है. सेल के दौरान ई-कॉमर्स कंपनी स्मार्टफोन को भारी छूट के साथ बेच रही है.

Flipkart Black Friday Sale 25 नवंबर से शुरू है. सेल के दौरान ई-कॉमर्स कंपनी स्मार्टफोन को भारी छूट के साथ बेच रही है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Fipkart Black Friday Sale 2022

वीवो के vivo V25 5G स्मार्टफोन के  8 GB RAM + 128 GB की ओरीजिनल  कीमत 32999 रुपये है. मगर ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान फ्लिटकार्ट इस फोन को 27999 रुपये में बेच रही है.

अगर आप भारी डिस्काउंट के साथ 5G स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो फ्लिपकार्ट आपके लिए बेहतर मौका लेकर आया है. ई-कामर्स प्लेटफार्म पर इन दिनों ब्लैक फ्राइडे सेल 2022 चल रही है. इस सेल में स्मार्टफोन की खरीद पर हजारों रुपये की बचत की जा सकती है. ग्राहकों को फ्लिपकार्ट 30 नवंबर 2022 तक भारी डिस्काउंट के साथ स्मार्टफोन खरीदने का मौका दे रहा है. आपके लिए रियलमी, रेडमी, वीवो समेत कई स्मार्टफोन की यहां एक लिस्ट साझा की गई है. फ्लिपकार्ट से इस फोन की खरीदारी कर 5000 रुपये तक की बचत की जा सकती है.

Vivo V25 5G (Surfing Blue, 8 GB RAM + 128 GB)

वीवो के vivo V25 5G स्मार्टफोन के  8 GB RAM + 128 GB की ओरीजिनल कीमत 32999 रुपये है. मगर ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान फ्लिटकार्ट इस फोन को 27999 रुपये में बेच रही है. इस फोन में  Mediatek Dimensity 900 प्रोसेसर लगा है. वीवो का ये हैंडसेट 64MP प्राइमरी कैमरा से लैस है. 6.44 इंच डिस्प्ले वाले  vivo V25 5G फोन में 4500 mAh की बैटरी लगी है.

Advertisment
vivo
(Photo - Flipkart)

Royal Enfield Super Meteor 650 बाइक के लिए बुकिंग शुरू, लेकिन इन चुनिंदा कस्टमर्स को ही मिलेगा मौका

Motorola g82 5G (Meterorite Grey, 128 GB)  (6 GB RAM)

मोटोरोला के इस फोन की ओरीजनल कीमत 23999 रुपये है. मगर सेल के दौरान फ्लिपकार्ट से इस फोन को 19999 रूपये में खरीदा जा सकता है. इसमें Qualcomm Snapdragon 695 5G का प्रोसेसर दिया गया है.  मोटोरोला के इस फोन की डिस्प्ले साइज 6.6 इंच है. इसमें 5000 mAh की लिथियम बैटरी लगी है.

motorola
(Photo - Flipkart)

Realme 9 5G (Meteor Black, 4 GB RAM + 64 GB)

Realme 9 5G स्मार्टफोन की ओरिजनल कीमत 18999 रुपये है. मगर ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान फ्लिपकार्ट इस स्मार्टफोन के 4 GB RAM + 64 GB वैरिएंट को 15999 रुपये में बेच रही है. इस फोन की डिस्प्ले साइज 6.6 इंज फुल एचडी है. फोन 48 MP प्राइमरी रियर कैमरा से लैस है. रियलमी के इस फोन में 5000 mAh की बैटरी लगी है. इसमें Mediatek Dimensity 810 प्रोसेसर दिया गया है.

Realme 9 5G
(Photo - Flipkart)

S&P ने भारत के लिए ग्रोथ रेट अनुमान घटाया, FY23 में 7% की दर से बढ़ सकती है GDP

Redmi Note 10T 5G

Redmi Note 10T 5G फोन की ओरिजनल कीमत 18999 रुपये है. मगर फ्लिपकार्ट इस स्मार्टफोन के 6 GB RAM + 128 GB वैरिएंट को 16,999 रुपये में बेच रही है. ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान इस फोन की खरीद पर 2000 रुपये की बचत की जा सकती है. रेडमी के इसी मॉडल के 6 GB RAM + 64 GB वैरिएंट को 14999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Redmi Note 10T 5G
(Photo - Flipkart)

चुनिंदा क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर भी मिल रहा डिस्काउंट

इसके अलावा फ्लिपकार्ट कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर 12 फीसदी तक इंस्टेंट डिस्काउंट की पेशकश भी कर रही है. उपरोक्त फोन की खरीदारी करने से पहले ज्यादा से ज्यादा लाभ पाने के लिए शर्तों की जानकारी हासिल कर लें. जानकारी के मुताबिक क्रिसमस से एक महीने पहले अमेरीका में ब्लैक फ्राइडे नाम से  सेल चलाई जाती है उसी की तर्ज पर भारत में भी ई-कामर्स कंपनियां ब्लैक फ्राइडे सेल की मुहिम चला रही है. इस सेल के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियां कई सामानों को भारी डिस्काउंट के साथ बेचती हैं. अगर आप भी इस डिस्काउंट का लाभ पाना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं.

Realme Vivo Motorola Flipkart