scorecardresearch

फ्लिपकार्ट पर ‘सुपर कूलिंग डेज’ सेल शुरू, इस तारीख से एसी, फ्रिज, कूलर और पंखे पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट

Flipkart Super Cooling Days sale: फ्लिपकार्ट ने 21 अप्रैल से 26 अप्रैल, 2023 के बीच 'सुपर कूलिंग डेज' के लॉन्च की घोषणा की है. इस दौरान ग्राहकों को गर्मी में काम आने वाली लगभग सभी वस्तुओं की खरीदारी पर छूट मिलेगी

Flipkart Super Cooling Days sale: फ्लिपकार्ट ने 21 अप्रैल से 26 अप्रैल, 2023 के बीच 'सुपर कूलिंग डेज' के लॉन्च की घोषणा की है. इस दौरान ग्राहकों को गर्मी में काम आने वाली लगभग सभी वस्तुओं की खरीदारी पर छूट मिलेगी

author-image
FE Hindi Desk
New Update
flipkart

Flipkart Super Cooling Days sale: इस दौरान एक्सचेंज बोनस, मुफ्त अनइंस्टॉलेशन के साथ-साथ बैंक और प्रीपेड ऑफर का भी लाभ मिलेगा.

Flipkart Super Cooling Days sale: फ्लिपकार्ट ने 21 अप्रैल से 26 अप्रैल 2023 तक 'सुपर कूलिंग डेज' शुरू करने की घोषणा की है. ग्राहकों को गर्मियों में काम आने वाली लगभग सभी चीजों की खरीदारी पर छूट मिलेगी. ग्राहक एसी, एयर कूलर, बीएलडीसी मोटर (ब्रशलेस डायरेक्ट करंट मोटर) से लैस स्मार्ट पंखे और रेफ्रिजरेटर पर भारी छूट का लाभ उठा सकते हैं. इस दौरान एक्सचेंज बोनस के साथ-साथ फ्री अनइंस्टालेशन, बैंक और प्रीपेड ऑफर भी मिलेंगे.

एसी, फ्रिज और पंखें की बढ़ी मांग

देशभर में भीषण गर्मी शुरू हो चुकी है. लोग अब तरह-तरह के उपकरणों का इस्तेमाल करने लगे हैं, ताकि उन्हें गर्मी से कुछ राहत मिले. गर्मी में इस्तेमाल होने वाले एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर, पंखे और कूलर सहित सभी तरह के उपकरणों की मांग बढ़ गई है. ग्राहक बेहतर और स्मार्ट क्षमताओं वाली चीजों पर अधिक खर्च करने को तैयार हैं. फ्लिपकार्ट के सबसे हालिया डेटा से पता चलता है कि कूलिंग इक्विपमेंट की मांग में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. डिमांड में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी टीयर 2 शहरों में हुई है.

Advertisment

Akshaya Tritiya Special: क्यों मनाई जाती है अक्षय तृतीया? सोने के अलावा इन चीजों को खरीदना भी शुभ, क्या है मुहूर्त और पूजा विधि

इन शहरों में है सबसे ज्यादा मांग

अप्रैल में कूलिंग एप्लायंसेज की पूरे साल की समर वर्टिकल सेल्स में अहम हिस्सेदारी रही. सबसे ज्यादा बिकने वाले एयर कंडीशनर ब्रांडों में ब्लू स्टार, एलजी, सैमसंग, लॉयड, डाइकिन और वोल्टास शामिल हैं. वहीं, सैमसंग, एलजी, व्हर्लपूल, हायर और गोदरेज सबसे ज्यादा बिकने वाले रेफ्रिजरेटर ब्रांड हैं. ग्राहकों द्वारा पसंद किए जाने वाले टॉप एयर कूलर ब्रांड सिम्फनी, हिंदवेयर और क्रॉम्पटन हैं. एलजी 6-इन-1 कन्वर्टिबल इन्वर्टर एसी और वोल्टास स्प्लिट इन्वर्टर एयर कंडीशनर, सैमसंग डबल डोर, एलजी और व्हर्लपूल रेफ्रिजरेटर की भी मांग बढ़ी है. मेट्रो और नॉन-मेट्रो शहरों जैसे बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, नई दिल्ली, पुणे, पटना और वाराणसी में कूलिंग उपकरणों की कुल मांग सबसे अधिक रही है.

Flipkart