scorecardresearch

Flipkart: पुराने टीवी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन बदलने का मौका, फ्लिपकार्ट ने शुरू किया एक्सचेंज प्रोग्राम

Flipkart: भारत की ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने नॉन-फंक्‍शनल यानी बेकार हो चुके एप्‍लायंसेज़, स्‍मार्टफोन तथा फीचर फोन्‍स के लिए आज एक्‍सचेंज प्रोग्राम लॉन्‍च करने का एलान किया है.

Flipkart: भारत की ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने नॉन-फंक्‍शनल यानी बेकार हो चुके एप्‍लायंसेज़, स्‍मार्टफोन तथा फीचर फोन्‍स के लिए आज एक्‍सचेंज प्रोग्राम लॉन्‍च करने का एलान किया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
9923fd18-f824-4976-827c-174a359c0e47 (1)

Flipkart: इसके तहत आप कहीं से भी खरीदे गए अपने पुराने, नॉन-फंक्‍शनल इलैक्‍ट्रॉनिक एवं लार्ज एप्‍लायंसेज़ को एक्‍सचेंज कर सकते हैं.

Flipkart exchange program: भारत की ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने नॉन-फंक्‍शनल यानी बेकार हो चुके एप्‍लायंसेज़, स्‍मार्टफोन तथा फीचर फोन्‍स के लिए आज एक्‍सचेंज प्रोग्राम लॉन्‍च करने का एलान किया है. यह प्रोग्राम ग्राहकों को अपने पुराने और बेकार हो चुके इलैक्‍ट्रॉनिक एप्‍लायंसेज़ जैसे टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन से लेकर लैपटॉप, स्‍मार्टफोन तथा फीचर फोन्‍स को एक्‍सचेंज करने की सुविधा देता है. इसमें आप कहीं से भी खरीदे गए अपने पुराने, नॉन-फंक्‍शनल इलैक्‍ट्रॉनिक एवं लार्ज एप्‍लायंसेज़ को एक्‍सचेंज कर सकते हैं.

प्रोग्राम में ग्राहकों को क्या सुविधा मिलेगी?

फ्लिपकार्ट ने इस प्रोग्राम के तहत ग्राहकों को आकर्षक बायबैक ऑफर्स, अपग्रेड कराए जा रहे उत्‍पादों पर हाथों-हाथ एक्‍सचेंज और खराब हो चुके एप्‍लायंसेज़ को घरों से पिक-अप करने की सुविधा भी मिलेगी. इस प्रोग्राम के तहत ग्राहकों को अपना समान एक्‍सचेंज करने के लिए किसी वैंडर की तलाश करने की जरूरत नहीं है. कंपनी के मुताबिक, इस प्रोग्राम का एक और फायदा यह है कि इससे ग्राहकों को बेकार हो चुके उपकरणों के बदले एक्‍सचेंज कीमत मिलेगी जिसका इस्‍तेमाल अपग्रेड किए गए प्रोडक्‍ट की खरीद के लिए किया जा सकता है.

Advertisment

Also Read: Youtube Update: अब यूट्यूब पर वीडियो को दूसरी भाषाओं में कर सकेंगे डब! कंटेंट क्रिएटर्स को ऐसे मिलेगा फायदा

फ्लिपकार्ट का क्या है कहना?

एक्‍सचेंज प्रोग्राम के लॉन्‍च के बारे में, आशुतोष सिंह चंदेल, सीनियर डायरेक्‍टर एवं बिज़नेस हैड, री-कॉमर्स, फ्लिपकार्ट ने कहा, ''भारत दुनिया में ई-वेस्‍ट पैदा करने वाला तीसरा सबसे बड़ा देश है जहां 2019 में 3.2 मिलियन टन ई-वेस्‍ट पैदा हुआ, लेकिन केवल 10 फीसदी वेस्‍ट को ही रीसाइकिल करने के लिए एकत्र किया जाता है." उन्होंने आगे कहा,  "MEITY पॉलिसी पेपर के अनुसार, इस सैक्‍टर को अधिक सर्कुलर नीति अपनाने की जरूरत है. अब नॉन-फंक्‍शनल एप्‍लायंसेज़ के लिए पेश नए एक्‍सचेंज प्रोग्राम के साथ ही, हम अपने ग्राहकों को पुराने इलैक्‍ट्रॉनिक एवं लार्ज एप्‍लायंसेज़ को बदलने के लिए इनोवेटिव, सस्‍टेनेबल और सुविधाजनक समाधान देने के साथ-साथ उन्‍हें अपने मन के प्रोडक्‍ट से अपग्रेड करने की सुविधा भी दे रहे हैं. यह प्रोग्राम हमारे ग्राहकों को लाभ पहुंचाने के साथ-साथ, सर्कुलर अर्थव्‍यवस्‍था को भी बढ़ावा देगा जिससे हमारे पर्यावरण पर भी कम प्रभाव पड़ेगा.''

Flipkart