/financial-express-hindi/media/post_banners/5LFBbL7Ub3y7A2Typjnc.jpg)
Flipkart Saving Days Sale : ऐपल का AirPods 2 सेल के दौरान ओरीजनल कीमत से 5000 कम दाम पर खरीदा जा सकता है.
Flipkart Saving Days Sale: फ्लिपकार्ट पर आज से एक सेल ऑफर शुरू हो गई है. कंपनी ने अपने इस सेल का नाम बिग सेविंग्स डे सेल (FlipkartBig Savings Days Sale) रखा है, फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए ये सेल पहले से ही लाइव है. आज से शुरू हुई से सेल 21 दिसंबर तक चलेगी. इस सेल के दौरान फ्लिपकार्ट पर शॉपिग करने वाले यूजर भारी डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं.
बिग सेविंग्स डे सेल में लैपटॉप, स्मार्टफोन, ईयर बड जैसे तमाम इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर चुनिंदा बैंकों के जरिए ऑनलाइन खरीदारी पर इंस्टेंट डिस्काउंट का ऑफर भी मिल रहा है. जिसमें ऐपल का प्रीमियम आईफोन और सेकंड जनरेशन एयरपॉड (AirPods-2nd generation) भी शामिल है. ईकॉमर्स प्लेटफार्म के मौजूदा सेल के दौरान SBI और Kotak Bank का इस्तेमाल करने वाले फ्लिपकार्ट यूजर कई प्रोडक्ट की ऑनलाइन खरीद पर तमाम तरह के डिस्काउंट का लाभ पा सकते हैं. फिलहाल यहां ऐपल के प्रोडक्ट पर मिल रहे ऑफर के बारे में बताई गई है.
Railway Jobs: रेलवे में निकली 2422 पदों पर भर्ती, 15 जनवरी तक कर सकेंगे अप्लाई
iPhone 13 कीमत और सेल ऑफर
ऐपल का iPhone 13 बीते साल लॉन्च किया गया था. इसकी ओरीजनल कीमत 69,900 रुपये है. सेल के दौरान फ्लिपकार्ट से इस आईफोन को 62,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. फ्लिपकार्ट इसे 7,000 रुपये कम दाम पर बेच रही है. ये स्मार्टफोन में लाल,नीला,ऑलिव, हरा, सफेद, पिंक और ब्लैक कलर में उपलब्ध है. अगर कोई खरीदार इस आईफोन को SBI के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदता है तो उसे बैंक डिस्काउंट का लाभ मिलता है. एक्सिस बैंक के कार्ड पर यूजर्स को 5 फीसदी तक कैशबैक का लाभ मिलेगा.
एक्सचेंज ऑफर के तहत 17,500 रुपये कम कीमत में iPhone 13 की खरीदारी की जा सकती है. हालांकि इसके लिए ऐपल के पुराने फोन को लागू शर्तों के साथ एक्सचेंज ऑफर के लिए अप्लाई करना होगा. इस ऑफर के तहत फ्लिपकार्ट से 62,999 रुपये कीमत वाला iPhone 13 और कम कीमत में खरीदा जा सकेगा.
Vijay Diwas 2022: आज मनाया जा रहा है विजय दिवस, भारत के लिए क्या है इस दिन का महत्व ?
ऐपल के AirPods का दाम और सेल ऑफर
ऐपल के AirPods की ओरीजनल कीमत 14,100 रुपये है. मगर सेल के दौरान इस AirPods को फ्लिपकार्ट से 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. यानी सेल के दौरान खरीदारी कर कम से कम 5,000 रुपये की बचत की जा सकती है. बता दें इससे पहले फ्लिपकार्ट पर ब्लैक फ्राईडे सेल के दौरान छूड दिया जा रहा था.
नोट - ग्राहकों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कीमतें कभी भी एक जैसी नहीं रहती हैं, जगह और समय के हिसाब से इनमें हमेशा बदलाव होता रहता है.
(Article : Malvika Chawla)