/financial-express-hindi/media/post_banners/8QEjYHWrNP54lWUMTAuh.jpg)
आने वाला दौर 5जी का है. (Image- Pixabay)
5g Smartphone under 15k: आने वाला दौर 5जी का है और दिग्गज टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) ने इसी महीने अगस्त में इसे लॉन्च करने का ऐलान किया है. देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने भी इसकी पूरी तैयारी कर ली है. हालांकि इसकी सर्विसेज का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास 5जी स्मार्टफोन होना चाहिए. यहां 15 हजार रुपये से कम के कुछ ब्रांडेड स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दी जा रही है.
Poco M4 5G
अगर आप कम खर्च में 5जी स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो पोको का एम4 5जी मॉडल आपको 10999 रुपये में ही मिल जाएगा. इस स्मार्टफोन में 4जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज, 16.71 सेमी (6.8 इंच) का फुल एचडी+ डिस्प्ले, 5000 एमएएच की बैट्री, 50 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा औऱ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इसका एक प्रो मॉडल भी है जिसके 64 जीबी मॉडल की कीमत 12999 रुपये है और इसमें आपको अधिक बेहतर कैमरा मिलेगा. पोको के एम4 प्रो 5जी में 50 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल का रीयर और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा. पोको के एम4 5जी प्रो के 6जीबी/128जीबी मॉडल की कीमत 14999 रुपये है.
Redmi Note 10T 5G
दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी रेडमी के नोट 10टी 5जी को आप 11999 रुपये में मिल जाएगा. इसके फीचर्स और स्पेशिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 4जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज, 16.66 सेमी (6.56 इंच) का फुल एचडी+ डिस्प्ले, 5000 एमएएच की बैट्री, 48 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस+2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर का रीयर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इसके 6जीबी/128 जीबी मॉडल की कीमत 13999 रुपये है.
Motorola G51 5G
मोटोराला के जी51 5जी की कीमत 12249 रुपये है और इसमें आपको 4जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलेगा. इसके अलावा इसमें 5 हजार एमएएच की बैट्री है. इसकी स्क्रीन 17.27 सेमी (6.8 इंच) फुल एचडी+ डिस्प्ले है. इसमें रीयर कैमरा 50 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का है.
Motorola का बजट स्मार्टफोन Moto G32 लॉन्च, 50MP कैमरे के साथ मिलेगी 5000mAh की दमदार बैटरी
Realme Narzo 30 5G
रीयलमी के नार्जो 305जी की कीमत 14999 रुपये है और इसमें आपको 4जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज मिलेगा. इसमें 16.51 सेमी (6.5 इंच) फुल एचडी+ डिस्प्ले है और बैट्री 5 हजार एमएएच की है. इसमें 48 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.
Infinix Note 12 5G
इनफिनिक्स के नोट 12 5जी की कीमत 14999 रुपये है. इसमें 6जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज और 5 हजार एमएएच की बैट्री है. इसमें खास बात यह है कि इसमें 17.02 सेमी (6.7 इंच) का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है जिस पर वीडियो देखने में बेहतर अनुभव मिलेगा. कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल डेप्थ लेंस+एआई लेंस का रीयर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.