scorecardresearch

त्योहारी सीजन से पहले Hero MotoCorp ने बढ़ाए बाइक-स्कूटर के दाम, कीमतों में 1 हजार रुपये तक का इजाफा

Hero MotoCorp का कहना है कि कॉस्ट इन्फ्लेशन के प्रभाव को आंशिक रूप से दूर करने के लिए कीमतों में इजाफा करना जरूरी हो गया है.

Hero MotoCorp का कहना है कि कॉस्ट इन्फ्लेशन के प्रभाव को आंशिक रूप से दूर करने के लिए कीमतों में इजाफा करना जरूरी हो गया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Hero MotoCorp Q2 profit drops 10 percent, plans multiple launches over next few quarters

The two-wheeler major sold 14.28 lakh units of motorcycles and scooters sold in Q2 FY2023.

Hero MotoCorp hikes two-wheeler prices: अगर आप इस त्योहारी सीजन में हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) कंपनी की कोई बाइक या स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है. दरअसल, टू-व्हीलर बनाने वाली दिग्गज कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के बाइक्स और स्कूटर महंगे होने जा रहे हैं. कंपनी ने अपने दोपहिया वाहनों के दाम 1,000 रुपये तक बढ़ाने का एलान किया है. कंपनी का कहना है कि लागत में हुई वृद्धि के चलते वह ये कदम उठा रही है.

पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट या बैंक एफडी, कौन दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज? चेक करें लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट

Advertisment

कीमतों में बढ़ोतरी की ये है वजह

हीरो मोटोकॉर्प ने शेयर बाजारों को दी एक सूचना में कहा कि कंपनी ने तत्काल प्रभाव से अपनी मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की शोरूम कीमतों में वृद्धि की है. कंपनी ने कहा कि कॉस्ट इन्फ्लेशन के प्रभाव को आंशिक रूप से दूर करने के लिए कीमतों में इजाफा करना जरूरी हो गया है. यह वृद्धि 1,000 रुपये तक होगी. हालांकि, कीमतों में बढ़ोतरी अलग-अलग मॉडलों और बाजारों के हिसाब से अलग-अलग होगी.

Asus Vivobook 14 Touch लैपटॉप भारत में लॉन्च, चेक करें कीमत और फीचर्स

अलग-अलग तरह के बाइक-स्कूटर बेचती है कंपनी

हीरो मोटोकॉर्प अलग-अलग तरह की मोटरसाइकिल और स्कूटर बेचती है. इसमें एंट्री लेवल बाइक HF 100 की कीमत 55,450 रुपये है. वहीं, कंपनी की एक अन्य बाइक XPULSE 200 4V की कीमत 1.36 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इस तरह, कंपनी के पोर्टफोलियो में सस्ते से लेकर महंगे तक कई बाइक शामिल हैं.

(इनपुट-पीटीआई)

Auto Industry Hero Motocorp