scorecardresearch

Festive shopping: त्योहारों के सीजन में क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते समय रहें सावधान, डिस्काउंट के चक्कर में कहीं हो न जाए नुकसान

Festival shopping with credit card: क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते समय इन बातों का ध्यान नहीं रखा, तो त्योहारों का सारा मजा खराब हो सकता है.

Festival shopping with credit card: क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते समय इन बातों का ध्यान नहीं रखा, तो त्योहारों का सारा मजा खराब हो सकता है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
How to use Credit Card wisely: फेस्टिवल के लिए शॉपिंग में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतना बेहद जरूरी है. (Representational Image: Pixabay)

How to use credit card, online shopping, festive season, festive season offers, festive offers, festive season shopping, shopping by credit card, shopping tips for festive season, फेस्टिवल शॉपिंग, क्रेडिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड का कैसे करें इस्तेमाल, त्योहारों पर कैसे करें खरीदारी, फेस्टिव शॉपिंग के लिए टिप्स, क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग के टिप्स, त्योहारों पर ऑनलाइन खरीदारी के टिप्स, फेस्टिव ऑफर्स, फेस्टिवल सीजन शॉपिंग

How to use credit card for festival season shopping : फेस्टिव सीजन यानी जमकर खरीदारी का मौका. इस दौरान ऑनलाइन शॉपिंग पर नए-नए ऑफर्स मिलते हैं. खास तौर पर क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर कई तरह के लुभावने ऑफर दिए जाते हैं. इनका फायदा उठाने के लिए क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करने में कोई बुराई नहीं है. मगर यह ध्यान रखना जरूरी है कि डिस्काउंट ऑफर्स के लालच में आप कहीं क्रेडिट कार्ड के महंगे कर्ज में न फंस जाएं. अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो आप त्योहारों के मौसम में शॉपिंग भी कर लेंगे और नुकसान से भी बचे रहेंगे.

जितनी जरूरत हो, उतनी ही करें शॉपिंग

क्रेडिट कार्ड के ऑफर्स का फायदा लेने के लिए ऐसी चीजें न खरीदें, जिनकी आपको दरअसल जरूरत नहीं है. ऐसी इंपल्सिव खरीदारी (Impulsive Buying) से दूर रहने में ही भलाई है. सिर्फ वही चीजें खरीदें जिनकी आपको जरूरत है या जिन्हें आप पहले से ही खरीदना चाहते थे. सिर्फ ऑफर के चक्कर में शॉपिंग करके अपना बजट खराब न करें. याद रखें, क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर आपको फौरन भले ही पैसे नहीं देने पड़ रहे हैं, लेकिन आखिकार क्रेडिट कार्ड का बिल तो आपको ही चुकाना है.

सही कार्ड का करें चुनाव

Advertisment

आजकल ज्यादातर लोग एक से ज्यादा कार्ड रखते हैं. अगर आपके पास भी कई कार्ड हैं, तो उन सब पर मिलने वाले ऑफर्स की आपस में तुलना करके तय करें कि कौन सी चीज किस कार्ड से खरीदनी है.

क्रेडिट कार्ड अकाउंट को चेक करते रहें

त्योहारों के दौरान बढ़-चढ़कर शॉपिंग करने के दौरान आपको अपने क्रेडिट कार्ड से होने वाले ट्रांजैक्शन पर लगातार नजर रखनी चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो किसी तरह की धोखाधड़ी या बिलिंग में होने वाली गलती के शिकार भी बन सकते हैं. अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड अकाउंट को ऑनलाइन चेक करते रहेंगे तो आपका बजट भी लिमिट से बाहर नहीं जाएगा.

Also read : Keeway SR 125, SR 250 से लेकर Triumph Scrambler 400 X तक, भारत में बिक रही 5 सबसे सस्ती स्क्रैम्बलर बाइक्स की लिस्ट

पहले देख लें आपका बजट कितना है

फेस्टिवल के दौरान होने वाली शॉपिंग आपका बजट खराब न करे, इसके लिए सबसे जरूरी यह है कि आप अपना बजट पहले से तय कर लें. उन तमाम चीजों की फेहरिस्त बना लें, जिन्हें आप खरीदना चाहते हैं. इसके बाद हर चीज पर होने वाला अनुमानित खर्च भी नोट कर लें. इससे आपको तय करने में मदद मिलेगी कि आप अपने बजट में कौन सी चीजें इस बार खरीद सकते हैं और किन्हें खरीदने के लिए थोड़ा इंतजार किया जा सकता है.

Also read : फेस्टिव सीजन में सोना 750 रुपये हुआ महंगा, चांदी की कीमत भी 500 रुपये उछली

क्रेडिट कार्ड का बिल भी चुकाना है

क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने में भले ही कितना भी मजा आ रहा हो, लेकिन इस बात को हमेशा ध्यान में रखें कि आखिरकार सारे खर्चों का बिल आपको ही चुकाना है. इसलिए क्रेडिट कार्ड के संभावित बिल के भुगतान का कैलकुलेशन भी आप पहले से ही कर लें. अगर आप इंटरेस्ट फ्री ईएमआई का लाभ लेना चाहते हैं, तो भी यह जरूर जांच लें कि कहीं इसके लिए आपको उसी सामान की ज्यादा कीमत तो नहीं चुकानी पड़ रही. अगर आपने क्रेडिट कार्ड का बिल पूरा नहीं चुकाया तो बकाया रकम पर भारी इंटरेस्ट देना पड़ सकता है. अगर आप कोई बड़ी चीज किस्तों पर खरीदना चाहते हैं, तो क्रेडिट कार्ड की बजाय पर्सनल लोन का इस्तेमाल करने के बारे में भी सोच लें, क्योंकि आम तौर पर क्रेडिट कार्ड का इंटरेस्ट रेट बाकी सभी लोन से ज्यादा होता है. अगर आप इन तमाम बातों का ध्यान रखेंगे तो फेस्टिव सीजन पर शॉपिंग का पूरा मजा ले पाएंगे और नुकसान भी नहीं उठाना पड़ेगा.

Credit Card Credit Card Reward Points Online Shopping Diwali Shopping