/financial-express-hindi/media/post_banners/WUGQDxeOzUFlZV5cj9Cb.jpg)
iVenus द्वारा ऑफर की गई भारी डिस्काउंट वाली ये डील सीमित समय के लिए है.
iPhone 14 Plus और iPhone 14 को ऑनलाइन 43,000 रुपये तक की भारी छूट के साथ बेचा जा रहा है. IPhone 13 को भी 30,900 रुपये की कीमत में पेश किया जा रहा है, जो ओरिजनल प्राइस से 39,000 रुपये कम है. वैलेंटाइन वीक के मौके पर बिक्री को बढ़ावा देने के मकसद से ऐपल (Apple) की थर्ड पार्टी की अधिकृत रिटेल सेलर iVenus की ओर से खास ऑफर की पेशकश की गई है. iVenus द्वारा ऑफर की गई भारी डिस्काउंट वाली ये डील सीमित समय के लिए है. इस डील में बैंक ऑफर (इंस्टेंट डिस्काउंट, कैशबैक) एक्सचेंज ऑफर और बोनस सभी शामिल है.
46,900 रुपये में ऐसे खरीद सकेंगे iPhone 14 Plus
देश में iPhone 14 Plus के 128GB वैरिएंट की ओरिजनल कीमत 89,900 रुपये है. वैलेंटाइन वीक के दौरान iVenus रिटेल स्टोर द्वारा शुरू की गई भारी डिस्काउंट वाली डील के तहत खरीदारी करने पर ग्राहकों को लाभ सीमित समय के लिए दिया जा रहा है. iVenus की ऑपरिंग डील के तहत कोई ग्राहक एचडीएफसी बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करके iPhone 14 Plus फोन की खरीदारी रिटेल स्टोर करता है तो उसे 9,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और 4,000 रुपये का एडिशनल कैशबैक का फायदा मिल सकता है. रिटेल स्टोर iVenus ने बताया कि उपलब्ध डिवाइस पर 22,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिलेगा. साथ ही ये भी बताया कि 128GB वैरिएंट iPhone 11 या उससे बाद के गुड कंडिशन वाले आईफोन के एक्सचेंज पर खरीदारों को पूरे 22,000 रुपये कीमत कटौती करने फायदा मिलेगा. कुछ चुनिंदा Android डिवाइस और iPhone पर 8,000 रुपये तक का सुनिश्चित एक्सचेंज बोनस भी है. इन सभी शर्तों को पूरा करने वाले खरीदारों को नए iPhone 14 Plus की खरीद पर 43,000 रुपये डिस्काउंट का लाभ मिलता है. इस डिस्काउंट के साथ iPhone 14 Plus के 128GB वैरिएंट को 46,900 रुपये में खरीदने का मौका है.
37,900 रुपये में ऐसे खरीद सकेंगे iPhone 14
ऐसे ही iPhone 14 के 128GB वैरिएंट की कीमत भारत में 79,900 रुपये है. iVenus रिटेल सेलर HDFC Bank कार्ड से खरीदारी करने वाले ग्राहकों को इस आईफोन पर 8,000 इंस्टेंट डिस्काउंट और 4,000 रुपये एडिशनल डिस्काउंट की पेशकश कर रहा है. iVenus रिटेल सेलर इस फोन के खरीद पर भी बेहतर कंडिशन वाले पुरान आईफोन के एक्सचेंज पर अधिकतम 22,000 रुपये कीमत कटौती का लाभ देता है. ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेने के लिए बेहतर कंडिशन वाले iPhone 11 128GB वैरिएंट या उससे बाद के आईफोन को जमा करना होगा. चुनिंदा Android डिवाइस और iPhone पर 8,000 रुपये तक का सुनिश्चित एक्सचेंज बोनस भी है. सभी मिलाकर देखें तो कुल 42,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, इन सभी शर्तों को पूरा करने वाले ग्राहकों को iPhone 14 का 128GB वैरिएंट 37,900 रुपये में खरीदने का मौका है.
30,900 रुपये ऐसे खरीद सकेंगे iPhone 13
भारत में iPhone 13 के 128GB वैरिएंट की कीमत 69,900 रुपये है. iVenus रिटेल सेलर एचडीएफसी बैंक कार्ड का इस्तेमाल कर खरीदारी करने वाले ग्राहकों को 7,000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट और 4,000 रुपये एडिशनल कैशबैक दे रहा है. iVenus रिटेल सेलर ने बताया कि अच्छे कंडिशन में iPhone 11 के 128 वैरिएंट या उसके बाद आईफोन के एक्सचेंज पर खरीदारों को अधिकतम 22,000 रुपये का लाभ मिल सकता है. इसके अलावा चुनिंदा Android डिवाइस और iPhone पर 8,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी है. इन सभी शर्तों को पूरा करने वाले ग्राहक को 39,000 रुपये का डिस्काउंट मिलता है. यानी सभी शर्तों को पूरा करने वाला खरीदार iPhone 14 Plus के 128GB वैरिएंट को सिर्फ 30,900 रुपये में खरीद सकता है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us