scorecardresearch

Jio Special Plan: नए साल में रिलायंस जियो का स्‍पेशल प्‍लान, 2023 रुपये के रिचार्ज में मिलेगा बहुत कुछ

Jio Happy New Year Offers के तहत 2023 रुपये के रिचार्ज पर ग्राहकों को 252 दिनों की वैलिडिटी और 630 GB हाईस्पीड डेटा और भी बहुत कुछ मिलेगा.

Jio Happy New Year Offers के तहत 2023 रुपये के रिचार्ज पर ग्राहकों को 252 दिनों की वैलिडिटी और 630 GB हाईस्पीड डेटा और भी बहुत कुछ मिलेगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Jio Happy New Offer

Jio New Year Plan : जियो ने नए साल के मौके पर ग्राहकों के लिए स्पेशल रिचार्ज प्लान का एलान कर दिया है.

Jio New Year Offers: टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज सर्विस प्रोवाइडर कंपनी जियो ने नए साल के मौके पर एक खास ऑफर की पेशकश कर दी है. जियो के स्पेशल ऑफर के तहत ग्राहकों को बहुत कुछ मिलेगा. कंपनी ने इसका नाम हैप्पी न्यू ईयर (Happy New Year 2023 Offers) रखा है. इस ऑफर के साथ ग्राहकों को 9 महीने के लिए वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है. साथ ही उन्हें 28 दिन की मंथली साइकिल के हिसाब से 9 महीने यानी 252 दिन तक रोजाना 2.5GB हाईस्पीड डेटा इस्तेमाल करने के लिए मिलेगा.

Jio Happy New Year Offers के तहत 2023 रुपये के प्लान में मिल रहा बहुत कुछ

Advertisment

हैप्पी न्यू ईयर ऑफर का लाभ पाने के लिए ग्राहकों को 2023 रुपये का रिचार्ज प्लान खरीदना होगा. नए प्लान की वैलिडिटी 252 दिनों की होगी. जियो अपने इस प्लान पर ग्राहकों को 630 GB डेटा उपलब्ध करा रही है. हालांकि ये हाईस्पीड डेटा एक साथ मिलने की बजाय कंपनी की तरफ से रोजाना 2.5GB दी जाएगी. इस 2.5GB हाई स्पीड डेटा खत्म हो जाने के बाद 64Kbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा भी इस्तेमाल करने के लिए मिलेगा.नए साल के मौके पर 2023 रुपये के रिचार्ज प्लान पर ग्राहकों को 28 दिन की मंथली साइकिल के हिसाब से 9 महीने तक अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 SMS, कुछ जियो ऐप की फ्री में कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगी.

Indian Economy: भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ ‘अत्यंत नाजुक’ हालत में, लेकिन मंदी का डर नहीं- MPC मेंबर

Jio Happy New Year Offers: 2999 रुपये के प्लान में मिल रहा एक्स्ट्रा वैलिडिटी और डेटा

इसके अलावा नए साल के अवसर पर जियो अपने ग्राहकों को 2999 रुपये के रिचार्ज प्लान पर 23 दिन की एडिशनल वैलिडिटी और 75 GB अतिरिक्त डेटा की सौगात भी दे रही है. 2999 रुपये का प्लान खरीदने वाले ग्राहकों को पहले ही 365 दिनों की वैलिडिटी मिल रही थी. लेकिन नए साल के मौके पर अपने ग्राहकों को जियो एडिशनल वैलिडिटी का लाभ देगी. जियो के 2999 रुपये के रिचार्ज प्लान पर पहले ही ग्राहकों को 365 दिन की वैलिडिटी, 912.5 GB हाईस्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 SMS, कुछ जियो ऐप की फ्री में कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन मिल रही थी. 2023 में कंपनी अपने ग्राहकों को अतिरिक्त डेटा और वैलिडिटी का लाभ दे रही है. ध्यान रहे रिचार्ज वाले दिन ही एक खास पोस्ट-लाइव कैंपेन के जरिए मिले वॉउचर के माध्यम से 2999 रुपये के रिचार्ज प्लान पर खरीदार को 75GB अतिरिक्त डेटा और 23 दिनों की एडिशनल वैलिडिटी की ऑफर मिलेगी.

Reliance Jio Jio Prepaid Recharge Plans