/financial-express-hindi/media/post_banners/BY9jfluMwpHXgC1PsWkF.webp)
गोल्ड की खरीदारी करते समय जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए, क्योंकि यह जल्दबाजी आपकी जेब पर भारी पड़ सकती है.
Dhanteras 2022 : देश में इस साल धनतेरस का पर्व 22 अक्टूबर को मनाया जाएगा. यह त्योहार सनातन धर्म में बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. धन के देवता कुबेर को समर्पित इस दिन खरीदारी करने का विशेष महत्व है. इस दिन लोग सोना, चांदी और अन्य वस्तुओं की खरीदारी जरूर करते हैं. ऐसा माना जाता है कि इस दिन खरीदारी करने से घर में कुबेर की कृपा बरसती है. धनतेरस के दिन सोना खरीदने का विशेष महत्व होता है. इन दिन ज्वैलर्स की दुकान पर अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा भीड़ नज़र आती है.
कारोबार के नज़रीए से यह दिन बहुत अहम होता है. व्यापारी लोग धनतेरस के दिन का पुरे साल इंतजार करते हैं. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दुकानदार बड़े-बड़े डिस्काउंट के ऑफर लगाते हैं. इन बड़े-बड़े ऑफर्स से आकर्षित होना स्वभाविक है, लेकिन आपको कभी भी जल्दबाजी में गोल्ड की खरीदारी नहीं करनी चाहिए, क्योंकि ऐसा करना आपकी जेब के लिए भारी पड़ सकता है. इसलिए गोल्ड खरीदते समय थोड़ी सावधानी जरूर बरतनी चाहिए. आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने वाले हैं, जिनका ध्यान रखने से आप गोल्ड खरीद के दौरान होने वाली धोखाधड़ी से खुद को बच सकते हैं.
धनतेरस पर सोना खरीदने की है तैयारी, तो यहां चेक करें तिथि, शुभ मुहूर्त और संयोग
गोल्ड प्राइस की रखें जानकारी
गोल्ड एक ऐसी चीज है, जिसकी कीमत बहुत ही जल्दी बदल जाती है. इसलिए अगर आप गोल्ड खरीदने जा रहे हैं, तो आप को इंटरनेट या अन्य माध्यमों से सोने की कीमत के बारे में जरूर पता करना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से एक ओर तो आप ज्वैलर्स द्वारा गोल्ड के गलत रेट लगाये जाने से बचेंगे. दूसरी ओर आपको अपने बजट के हिसाब से समान खरीदने में सुविधा होगी. इसके साथ ही आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि ज्वैलरी पर ज्वैलर्स मेकिंग, पोलिश के नाम पर आपसे कितने पैसे वसूल रहा है.
शुद्धता का रखे ध्यान
गोल्ड की कीमत उसकी शुद्धता यानी उसके कैरेट पर निर्भर करती है. 24K, 22K, 18K के गोल्ड की कीमतों में बहुत अंतर होता है. इसलिए जब भी आप सोना खरीद रहे हैं, तो यह ध्यान में रखे कि आपने जो गोल्ड खरीदा है, वो कितने कैरेट का है.
हॉलमार्क के गहनों को दें प्राथमिकता
गोल्ड पर हॉलमार्किंग उसकी शुद्धता की गारंटी है. हॉलमार्क के जरिए भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) गोल्ड के हर गहने की शुद्धता का भरोसा देता है. अगर आप गोल्ड की ज्वैलरी खरीद रहे हैं, तो उसपर BIS का हॉलमार्क देखना न भूलें. आपकी जागरूकता और सतर्कता ही आपको ठगी से बचा सकती है.
सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, निफ्टी 17450 के पार, WIPRO-SBI टॉप गेनर्स
रिसेलिंग प्राइस और पॉलिसी का ध्यान रखें.
ज्वैलरी की खरीदारी करते वक्त ज्वैलर्स से गोल्ड की रिसेलिंग प्राइस के बारे में जरूर पता करें, क्योंकि कई ज्वैलर्स अपने द्वारा बेचे गए गोल्ड को वापस लेने के समय में उसमें भारी कटौती करते हैं.
ऑनलाइन करें भुगतान
गोल्ड खरीदते वक्त कैश की जगह पर हमेशा ऑनलाइन पेमेंट करें और ज्वैलरी खरीदने के बाद आपको दुकानदार से रसीद यानी खरीदारी का बिल जरूर लेना चाहिए. यह बिल और भुगतान की डिटेल्स ही आपके बतौर उपभोक्ता के अधिकारों के संरक्षण का सबसे बड़ा हथियार होता है.