/financial-express-hindi/media/post_banners/M9pPBXZzKDAPEZ5tzyK1.webp)
क्या आप कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड होल्डर हैं? अगर हां तो आपके लिए खुशखबरी है.
Kaun Banega Smart Spender: क्या आप कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड होल्डर हैं? अगर हां तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड होल्डर्स के लिए एक खास प्रतियोगिता 'कौन बनेगा स्मार्ट स्पेंडर' (Kaun Banega Smart Spender) शुरू किया है. बैंक ने एक बयान में कहा कि कॉन्टेस्ट के विजेताओं को गेम शो में दर्शकों के रूप में सीट पाने का मौका मिलेगा. कौन बनेगा स्मार्ट स्पेंडर कॉन्टेस्ट 1 सितंबर 2022 को शुरू हुई और 30 सितंबर 2022 को समाप्त होगी. कोटक महिंद्रा बैंक कौन बनेगा करोड़पति शो का ऑफिशियल बैंकिंग पार्टनर है.
कैसे ले सकते हैं इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा
कोटक महिंद्रा बैंक ने कहा कि उसके क्रेडिट और डेबिट कार्डधारक को कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए दो आसान काम करने होंगे. यूजर्स को सितंबर माह में उनके कोटक क्रेडिट/डेबिट कार्ड के माध्यम से एक कॉन्टैक्ट-लेस ट्रांजेक्शन करना होगा. कार्डधारक को अपने कोटक कार्ड का इस्तेमाल करके कुछ खरीदने के बारे में एक स्पेशल मेमोरी साझा करनी होगी. जैसे कि क्यूआर कोड का उपयोग करके कुछ खरीदने पर आपको व आपके घरवालों को कैसा लगा. बैंक ने कहा कि सबसे दिलचस्प स्टोरी वाले ग्राहकों को गेम शो में दर्शकों के रूप में सीट पाने का मौका मिलेगा.
केबीसी विजेताओं को कोटक महिंद्रा बैंक के कई भुगतान विकल्पों के माध्यम से उनकी पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा, जिसमें कोटक मोबाइल ऐप के साथ-साथ कोटक यूपीआई के माध्यम से चेक, डिजिटल ट्रांसफर शामिल हैं. केबीसी शो को अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं.