scorecardresearch

Lending Scams: गैरकानूनी लोन ऐप से रहें अलर्ट, अपनाएं ये स्मार्ट टिप्स

लोन के लिए आने वाली कॉल्स पर कभी भी अपने बैंक से जुड़ी डिटेल्स जैसे कार्ड की लास्ट डेट, पिन, ओटीपी या बैंकिंग पासवर्ड की जानकारी किसी को न दें.

लोन के लिए आने वाली कॉल्स पर कभी भी अपने बैंक से जुड़ी डिटेल्स जैसे कार्ड की लास्ट डेट, पिन, ओटीपी या बैंकिंग पासवर्ड की जानकारी किसी को न दें.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
digital fraud, loan apps, Loan trap, financial fraud, careful, borrowing digitally,

देश में ऐसे कई लोन ऐप हैं, जो बिना RBI रजिस्ट्रेशन के गैरकानूनी ढंग से काम कर रहे हैं.

आज डिजिटल फ्रॉड एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है. बाजार में बहुत से ऐसे ऐप हैं, जो सस्ता लोन देने का लालच देते हुए लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं. पिछले दो-तीन सालों में इन लोन ऐप की बाढ़ सी आ गई है. जब भी आप मोबाइल को उठाएंगे तो ऐसे कई ऐप के विज्ञापन दिखाई देंगे. ये ऐप बिना किसी ज्यादा फॉर्मेलिटी के कम ब्याज पर लोन देने का ऑफर्स देते हैं. 

मौजूदा वक्त में देश में ऐसे कई लोन ऐप हैं, जो बिना RBI रजिस्ट्रेशन के अपना काम कर रहे हैं. ये ऐप गैरकानूनी ढंग से काम कर रहे हैं. ये ऐसे लोगों की तलाश में रहते हैं, जिन्हें लोन की बहुत ज्यादा जरूरत होती है. ये गैरकानूनी ऐप लोन देने से पहले आप से अपने ऐप को डाउनलोड करवाते हैं. इन ऐप के डाउनलोड होने के बाद इन पर रजिस्ट्रेशन करना होता है. इस दौरान ये ऐप आपके मोबाइल के डेटा को एक्सिस की परमिशन मांगते हैं. परमिशन देने के बाद ही ये ऐप प्रोसिजर को आगे बढ़ने देते हैं. इस तरीके ये ऐप आपके मोबाइल तक पहुंच जाते हैं और उसको चोरी कर लेते हैं. एक बार लोन देने के बाद इनके रिकवरी एजेंट कॉल के जरिए लोन लेने वाले लोगों को परेशान करना शुरू कर देते हैं.

Advertisment

बैंक बाजार.कॉम के सीटीओ मुरारी श्रीधरन ने लोगों से साइबर फाइनेंशियल फ्रॉड करने वाले ऐप से सावधान रहने की हिदायत देते हुए कहा कि ऑनलाइन लेन-देन करते समय जरूरी सावधानी बरतें. श्रीधरन ने कहा कि सावधानी के जरिए ही आप अपने आप को डिजिटल फ्रॉड से बचा सकते हैं.

आज हम आप को कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप डिजिटल फ्रॉड से बच सकते हैं. 

लोन के लिए आरबीआई द्वारा पंजीकृत ऐप को चुनें

उधार लेने का सबसे अहम और पहला नियम ये है कि आप जिस भी संस्था या ऐप लोन ले रहे हैं, उसके बारे में जानकारी करें. लोन के लिए विकल्प खोजते समय आरबीआई द्वारा पंजीकृत ऐप, बैंक या गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी को चुनें. इसकी जानकारी के लिए आप आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. आरबीआई की वेबसाइट पर आपको पंजीकृत बैंकों और एनबीएफसी के नामों की लिस्ट मिल जाएगी. अगर आप को लोन देने वाला ऐप इस लिस्ट में शामिल नहीं है तो बेहतर होगा कि आप लोन नहीं लें.

किसी भी स्पैम लिंक या मैसेज पर क्लीक न करें 

आज के समय में बढ़ती क्रेडिट जरूरतों के साथ ही गैरकानूनी लोन ऐप की भी बाढ़ आ गई है. आम तौर पर ये ऐप लोगों को डॉक्यूमेंटेशन के साथ-साथ लोन देने का ऑफर देते हैं. मौजूदा वक्त में आपको भी ऐसे लिंक और मैसेज जरूर मिलते ही होंगे. अगर आप डिजिटल ठगी से बचना चाहते हैं तो आप इन मैसिज या लिंक को अनदेखा करें. भले ही ये लिंक या मैसिज कितने ही आकर्षक क्यों न हो. ऐसे लिंक पर क्लिक करने से आप के मोबाइल का डेटा की चोरी हो सकता है. 

कॉल्स पर न दें अपने बैंकिंग डिटेल्स

लोन लेन-देन के समय में जरूरी सावधानी बरती जानी चाहिए. लोन आने वाली कॉल्स पर कभी भी अपने बैंक से जुड़ी डिटेल्स जैसे डेबिट कार्ड की लास्ट डेट, पिन, ओटीपी या बैंकिंग पासवर्ड की जानकारी किसी को न दें. इसके साथ ही उन लोन प्रोवाइडरों से दूर रहे, जो लोन देने के लिए आपके पीछे पड़े रहें. यह ध्यान रखें कि बैंक और फाइनेंशियल कंपनियां कभी भी कस्टमर्स से उनकी बैंकिंग डिटेल्स के बारे में नहीं पूछती हैं. 

स्ट्रॉन्ग पासवर्ड का इस्तेमाल करें

अपने बैंक और ऑनलाइन खातों के लिए मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करना, ऐसे जोखिमों से खुद को बचाने का एक अच्छा तरीका है. स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाने और उन्हें नियमित रूप से बदलने की आदत बनाएं. अपने मोबाइल और पीसी पर अपडेटेड एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें.

बैंक बाजार डॉट कॉम के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर आदिल शेट्टी ने कहा कि ऐसी कुछ आदते हैं, जो आपको गैरकानूनी ऐप का शिकार बनने से बचा सकती हैं. इसमें सबसे पहले RBI से बिना पंजीकृत ऐप को डाउनलोड करने से बचें. बैंकिंग लेनदेन के लिए हमेशा पंजीकृत और मान्यता प्राप्त ऐप का ही इस्तेमाल करें. दूसरा SMS या किसी अन्य मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से मिलने वाले लिंक पर क्लिक न करें. तीसरा अपने मोबाइल फोन और कंप्यूटर डिवाइस में सोशल मीडिया अकाउंट को स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाएं. अगर आप को कोई संदिग्ध लिंक या संदेश मिलता है, तो इसकी शिकायत साइबर सेल से करें.

डिजिटल लेन-देन के समय ध्यान रखने वाली बातें

  • अपनी लोन संबंधी जरूरतों के लिए आरबीआई द्वारा पंजीकृत लोन प्रोवाइडर ऐप या वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें.
  • अपने मोबाइल और कंप्यूटर डिवाइस व सोशल मीडिया अकाउंट के लिए स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाएं
  • आकर्षक लोन ऑफर्स के साथ आपका पीछा करने वाले लोन प्रोवाइडरों से दूर रहें.
  • लोन एप्लिकेशन से आने वाले अनचाहे संदेशों या लिंक पर क्लिक न करें

(Article by Sanjeev Sinha)

Illegal Apps Rbi Mobile App Online Payment