scorecardresearch

Anarock Report: दिल्ली-NCR में डेढ़ करोड़ रुपये से महंगे लक्जरी होम की बिक्री हुई डबल, मुंबई, बेंगलुरु समेत इन शहरों में कैसा रहा हाल

Real Estate: इस साल जनवरी से सितंबर के दौरान दिल्ली NCR, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई समेत 7 शहरों में लक्जरी होम की बिक्री डबल से अधिक होकर 84,400 यूनिट रही है, जो पिछले साल 39,300 यूनिट थी.

Real Estate: इस साल जनवरी से सितंबर के दौरान दिल्ली NCR, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई समेत 7 शहरों में लक्जरी होम की बिक्री डबल से अधिक होकर 84,400 यूनिट रही है, जो पिछले साल 39,300 यूनिट थी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Real Estate | Anarock Report | Luxury Home Sales

दिल्ली-एनसीआर में जनवरी-सितंबर 2023 1.5 करोड़ रुपये से महंगे लक्जरी होम की बिक्री दोगुना होकर 13,630 यूनिट रही. जबकि पिछले साल यह 6,210 यूनिट रही थी.

Luxury Home Sales: दिल्ली-एनसीआर में इस साल के पहले नौ महीने के दौरान (जनवरी-सितंबर) 1.5 करोड़ रुपये से महंगे लक्जरी होम की बिक्री दोगुना होकर 13,630 यूनिट रही. रियल एस्टेट सलाहकार एनारॉक (Anarock) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. पिछले साल इसी अवधि में दिल्ली-एनसीआर में लक्जरी होम की बिक्री 6,210 यूनिट रही थी. एनारॉक ने दिल्ली-NCR के अलावा मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद और पुणे में लक्जरी होम की बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं. इस साल जनवरी से सितंबर के दौरान इन सात प्रमुख शहरों में लक्जरी हाउसिंग यूनिट की बिक्री दोगुना से अधिक होकर 84,400 यूनिट रही है, जो पिछले साल इसी अवधि में 39,300 यूनिट थी.

इन प्रमुख शहरों में कैसी रही लक्जरी होम की बिक्री

एनारॉक के आंकड़ों के अनुसार,

  • इस साल जनवरी-सितंबर के दौरान मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में लक्जरी आवासीय इकाइयों की बिक्री 74 फीसदी बढ़कर 20,820 से 36,130 इकाई हो गई.
  • कोलकाता में लक्जरी घरों की बिक्री 69 फीसदी बढ़कर 1,610 इकाई हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 950 इकाई थी.
  • बेंगलुरु में लक्जरी घरों की बिक्री 3,810 से बढ़कर 9,220 इकाइयों पर पहुंच गई.
  • चेन्नई में लक्जरी घरों की बिक्री 1,370 से बढ़कर 3,330 इकाई हो गई.
  • हैदराबाद में लक्जरी घरों की बिक्री तीन गुना होकर 13,630 इकाई हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 3,790 इकाई रही थी.
  • पुणे में लक्जरी घरों की बिक्री 2,350 इकाई से लगभग तीन गुना होकर 6,850 इकाइयों पर पहुंच गई.
Advertisment

Also Read: IND vs ENG World Cup 2023 Live Score: भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला शुरू, टीम इंडिया कर रही बल्लेबाजी, फ्री में यहां देखें पूरा मैच

प्रीपर्टी मार्केट में आया बड़ा बूम

एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा कि कोविड महामारी के बाद मांग बढ़ने से लक्जरी हाउसिंग सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है. इस सेगमेंट में सप्लाई भी बेहतर हुई है. कोविड के बाद अपना घर लेने की अवधारणा भी मजबूत हुई है. इसके अलावा लोग अब बड़ा और बेहतर घर खरीद रहे हैं. सभी मूल्य वर्गों को शामिल करते हुए एनारॉक के आंकड़ों से पता चलता है कि इस साल के पहले नौ माह में इन सात शहरों में कुल 3.49 लाख घर बेचे गए. इसमें लक्जरी घरों की हिस्सेदारी 24 फीसदी थी. पिछले साल इसी अवधि में कुल बिक्री में लक्जरी घरों की हिस्सेदारी सिर्फ 14 फीसदी थी.

Real Estate 2 Commercial Property anarock