/financial-express-hindi/media/post_banners/xo6gnSWTMuYbpvOkbQVa.jpg)
Mi Fan Festival Sale 2022: शाओमी (Xiaomi) की ‘No. 1 Mi Fan Festival’ सेल शुरू हो चुकी है.
Mi Fan Festival Sale 2022: शाओमी (Xiaomi) की ‘No. 1 Mi Fan Festival’ सेल शुरू हो चुकी है. कंपनी इस सेल के दौरान अपने ग्राहकों को Xiaomi और Redmi स्मार्टफ़ोन ऑफर के साथ बेच रही है. फेस्टिव सीजन के अंत में कंपनी की तरफ पेश की गई सेल शुरू हो चुकी है. नंबर वन Mi फैन फेस्टिवल सेल के दौरान ग्राहकों के पास 21 दिसंबर तक भारी छूट के साथ इलेक्ट्रानिक प्रोडक्ट जैसे स्मार्टफोन खरीदने का मौका है. Mi कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर सभी प्रोडक्ट की डील और ऑफर स्कीम उपलब्ध हैं. जो लोग इस बीच स्मार्टफोन की खरीदारी करना चाहते है. वे इस सेल में दिलचस्पी ले सकते हैं.
फैन फेस्टिवल के दौरान ज्यादा खरीदारी की जाए उसके के लिए कंपनी एक्सचेंज जैसी तमाम तरह के ऑफ़र डील लेकर आई है. Mi Store ऐप के नए वर्जन का इस्तेमाल करके ग्राहक कई डिस्काउंट ऑफर का लाभ उठा सकेंगे. इस फेस्टिव सेल को और भी फायदेमंद बनाते हुए कंपनी हर दिन अपने Mi Store ऐप पर कई तरह की एक्टिविटीज आयोजित करेगी. जिनमें से एक Fan Frenzy Sale भी है. कंपनी की ये सेल को हर रोज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. Fan Frenzy Sale में पहले 100 यूजर्स 1,000 रुपये के डिस्काउंट पर स्मार्टफोन खरीद सकेंगे. सेल के दौरान आयोजित ‘प्ले एंड विन’ यानी खेलो और जीतो एक्टिविटी में ग्राहक के पास स्मार्टफोन, रेडमी पैड, एमआई वॉच और भी बहुत कुछ जीतने का मौका मिलेगा.
इसके अलावा कंपनी Fan Fever एक्टिविटी भी लेकर आई है, इसमें Xiaomi के फैन्स को Mi वेबसाइट पर अपने क्रैजी कर देने वाली स्टोरी को शेयर करने और ढेर सारे चीजें जीतने का मौका मिलेगा. इस स्पेशल फेस्टिव सेल के दौरान 21 दिसंबर तक कस्टमर्स Mi की वेबसाइट से 8,000 रुपये से भी कम कीमत में 5G स्मार्टफोन खरीद सकेंगे. छूट के साथ मिल रहे स्मार्टफोन की लिस्ट आपके लिए यहां शेयर की गई है. बता दें कि इन दिनों फ्लिपकार्ट पर भी सेल शुरू है.
Xiaomi 12 Pro
Xiaomi 12 Pro स्मार्टफोन के दो वैरिएंट उपलब्ध हैं. 8 GB + 256 GB वैरिएंट की ओरिजनल कीमत 62,999 रुपये है मगर सेल के दौरान 15,000 रुपये की डिस्काउंट ऑफर के साथ 47,999 रुपये में मिल रही है. Xiaomi 12 Pro के 12 GB+ 256 GB की ओरिजनल कीमत 66,999 रुपये है. लेकिन छूट के साथ ये फोन 51,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
FIFA World Cup Final : अर्जेंटीना vs फ्रांस, कौन बनेगा वर्ल्ड चैंपियन, कब और कहां देखें फाइनल
Redmi A1
Redmi A1 स्मार्टफोन के 2 GB + 32 GB सिंगल वैरिएंट की कीमत 6,499 रुपये है सेल के दौरान 500 रुपये की छूट के साथ ये फोन 5,999 रुपये में मिल रहा है.
Redmi 11 Prime 5G
Redmi 11 Prime 5G स्मार्टफोन दो वैरिएंट में उपलब्ध है. इस फोन के 4GB + 64GB और 6GB + 128GB दोनों ही वैरिएंट पर 2,000 रुपये की छूट है. सेल के दौरान डिस्काउंट के साथ क्रमशः 11,999 रुपये और 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Redmi K50i
ये स्मार्टफोन भी दो वैरिएंट में उपलब्ध है- 6 GB + 128 GB और 8 GB 256 GB. सेल के दौरान डिस्काउंट के साथ Redmi K50i स्मार्टफोन को क्रमशः 20,999 और 23,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
(Article: Malvika Chawla)