/financial-express-hindi/media/post_banners/fRRZutEmDc7F1y8iwGHW.webp)
CNG के दामों में इजाफे से वाहन चालकों के साथ ही कैब से ट्रैवल करने वाले लोगों को अब जेब ज्यादा ढीली करनी होगी.
CNG-PNG Price Hike: फेस्टिव सीजन के बीच लोगों पर महंगाई की एक और मार पड़ी है, क्योंकि नेचुरल गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई शहरों में CNG और PNG के दामों में इजाफा किया गया है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली में CNG और PNG के प्राइस में 3 रुपये प्रति किलो का इजाफा किया गया है. बढ़े हुए दाम शनिवार यानी आज से लागू हो गए हैं. इजाफे के बाद दिल्ली में सीएनसी की कीमत 75.61 रुपये से बढ़कर 78.61 रुपये हो गई है. दिल्ली से सटे एनसीआर में सीएनजी के दाम 78.17 रुपये से बढ़कर 81.17 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. CNG के दामों में इजाफे से जहां एक ओर वाहन चालकों की जेब पर सीधा असर पड़ेगा, वहीं दूसरी ओर कैब से ट्रैवल करने वाले लोगों को भी अब ज्यादा पैसों को भुगतान करना होगा.
अमेरिका में सिख परिवार की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, 8 साल की मासूम समेत 4 लोगों के कत्ल का है इल्जाम
जाने आप के शहर में CNG की नई कीमत
- दिल्ली में 78.61 रुपये प्रति किलोग्राम
- नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 81.17 रुपये प्रति किलोग्राम
- गुरुग्राम में 86.94 रुपये प्रति किलोग्राम
- रेवाड़ी में 89.07 रुपये प्रति किलोग्राम
- करनाल और कैथल 87.27 रुपये प्रति किलोग्राम
- मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली में 85.84 रुपये प्रति किलोग्राम
- कानपुर, हमीरपुर, फतेहपुर में 89.81 रुपये प्रति किलोग्राम
- अजमेर, पाली और राजसमंद में 88.88 रुपये प्रति किलोग्राम
Indraprastha Gas Limited (IGL) has hiked the price of Compressed Natural Gas (CNG) in Delhi by Rs 3 per kg to Rs 78.61 per Kg.
— ANI (@ANI) October 8, 2022
For Noida, Greater Noida & Ghaziabad, the CNG price has been hiked to Rs 81.17 per Kg, while in Gurugram, it will cost Rs 86.94 per Kg. https://t.co/ixfRby4cOcpic.twitter.com/8Tlz6xSf9A
UN में भारत ने नहीं किया ड्रैगन का विरोध, चीन के खिलाफ आए प्रस्ताव पर नहीं डाला वोट
पीएनजी के बढ़ोतरी के बाद की नई कीमत
- दिल्ली में 53.59 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (SCM) हो गई है.
- नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 53.46 प्रति SCM
- गुरुग्राम में 51.79 रुपये प्रति SCM
- मुजफ्फरनगर, शामली और मेरठ में दाम 56.97 रुपये प्रति SCM
- अजमेर, पाली, राजसमंद में रेट 59.23 प्रति SCM
- कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में 56.10 रुपये प्रति SCM
देश में CNG की कीमत में सबसे ज्यादा इजाफा मुंबई में किया गया है. मुंबई की महानगर गैस लि. (MGL) ने सीएनजी के दामों में 6 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा किया है, जबकि PNG की कीमत में चार रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है.