/financial-express-hindi/media/post_banners/dyJm3F2vqBnd24brxnRl.webp)
धनतेरस की खरीदारी करने से पहले जानिए आपकी राशि के हिसाब से क्या खरीदना आपके लिए शुभ होगा.
Dhanteras 2022: धनतेरस को सुख और समृद्धि के पर्व के तौर पर मनाया जाता है. धनतेरस पर भगवान विष्णु के अवतार धन्वंतरि और धन के देवता कुबेर की पूजा की जाती है. इस साल धनतेरस 22 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. इस दिन खरीदारी करना शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन गोल्ड, सिल्वर और अन्य चीजों की खरीदारी करने से घर में सुख और शांति का वास होता है.
आम तौर पर धनतेरस के दिन लोग सोना और चांदी खरीदते हैं. लेकिन शायद आपको नहीं पता है कि अगर आप अपनी राशि के हिसाब खरीदारी करते हैं, तो वह ज्यादा फायदेमंद होगा. आज हम आपके लिए ऐसी ही कुछ जानकारी लेकर आये हैं, जिससे आपको यह पता चलेगा कि आपको इस बार क्या खरीदारी करनी चाहिए
सिर्फ 49 रुपये में होगा अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट, ये हैं बेस्ट प्लान
न्यूमरोवाणी (NumroVani) के संस्थापक और मशहूर एस्ट्रो न्यूमरोलॉजिस्ट (Astro Numerology) सिद्धार्थ एस कुमार ने धनतेरस के मौके पर राशि के हिसाब से किस चीज की खरीदारी करें और किस चीज की नहीं के बारे में बताया है. जानिए क्या कहती है आपकी राशिः-
मेष राशि
इस धनतेरस पर मेष राशि के लोगों को हीरे के गहने, गोल्ड-सिल्वर के सिक्के (गिन्नी) और बर्तन खरीदने चाहिए, लेकिन इन्हें केमिकल, आयरन और लेदर जैसी चीजों की खरीदारी से बचना चाहिए.
वृषभ राशि
वृषभ राशि के लोगों के लिए धनतेरस पर हीरे, सोना और चांदी के गहनों के साथ ही कांसे के बर्तन खरीदना बहुत शुभ होगा. इसके साथ ही इस राशि के लोगों को इस दिन चंदन और केसर की खरीदारी भी करनी चाहिए. इन्हें लेदर, ऑयल, लकड़ी और व्हीकल्स की खरीद से बचना चाहिए.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जुड़वा बच्चों के लिए यह धनतेरस बहुत ही शुभ है. इस राशि के लोगों के लिए धनतेरस पर पुखराज, सोना और चांदी खरीदने के साथ ही घर, जमीन और फर्नीचर खरीदना बहुत ही शुभ है.
कर्क राशि
इस राशि के लोगों को धनतेरस पर अपने नाम से खरीदारी करने के बजाय अपने बच्चों या परिवार के नाम से खरीदारी करनी चाहिए. कर्क राशि वालों को इस दिन शेयर और गोल्ड की खरीद से बचना चाहिए.
सिंह राशि
सिंह राशि के लोगों के लिए धनतेरस पर लकड़ी से बने बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्सल प्रॉडक्ट्स, जमीन, सोना, चांदी और कांस्य की बनी चीजों की खरीद करना बहुत शुभ होगा. इस राशि के लोगों को सीमेंट, लोहे या इनसे बनी चीजों को खरीदने से बचना चाहिए.
कन्या राशि
कन्या राशि के लोगों को धनतेरस पर जमीन, गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी करनी चाहिए. इस राशि के लोगों को गोल्ड, सिल्वर, डायमंड खरीदने से बचना चाहिए.
तुला राशि
तुला राशि के लोगों के लिए यह समय खरीदारी के लिहाज से अच्छा नहीं है, लेकिन अगर आप धनतेरस पर खरीदारी करना ही चाहते हैं, तो अपने नाम की बजाय अपने परिवार के नाम से चीजें खरीद सकते हैं.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के लोगों के लिए इस धनतेरस पर सोना, चांदी, मिट्टी के बर्तन, कपड़े और लोहे से बना सामान खरीदना शुभ होगा. इस राशि के लोगों को बड़े निवेश या लेनदेन से बचना चाहिए.
धनु राशि
इस राशि के लोगों के लिए धनतेरस बहुत ही शुभ है. धनु राशि के लोग इस दिन जमीन, गोल्ड, सिल्वर या शेयर किसी चीज में निवेश कर सकते हैं.
मकर राशि
इस राशि वालों के लिए जमीन, कीमती धातु, बर्तन, कपड़े कुछ भी खरीदना शुभ होगा.
इस दिवाली पोर्टफोलियो करें मजबूत, निवेश के लिए चुनें 7 दमदार स्टॉक, बढ़ेगी आपकी दौलत
कुंभ राशि
इस राशि के लोगों को किताबें, इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट्स और फर्नीचर खरीदना चाहिए. इसके साथ ही कुंभ राशि वाले लोगों के लिए यह समय निवेश के लिहाज से बहुत अच्छा है. हालांकि इस राशि के लोगों को जमीन की खरीद से बचना चाहिए.
मीन राशि
इस धनतेरस पर इस राशि के लोगों को गोल्ड, सिल्वर और डायमंड की खरीदारी करनी चाहिए. मीन राशि के लोगों को इस समय शेयर में निवेश करने से बचना चाहिए.
इसके साथ ही धनतेरस पर क्या कर सकतें हैं? जवाब देते हुए सिद्धार्थ एस कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी के करीब दो सालों के बाद मनाये जा रहे इस त्योहार पर आपको अपनी और परिवार के भविष्य के लिए निवेश करना चाहिए. इसके साथ ही इस दिन अन्न का दान किया जाना बहुत शुभ होता है. इस दिन आप जरूरतमंदों को खाना खिला सकते हैं. ऐसा करने से आपके घर में सुख और समृद्धि बढ़ेगी.