scorecardresearch

Travel Festival Sale: हवाई टिकट बुकिंग पर 15% तक की छूट, पेटीएम ने पेश की शानदार डील, चेक करें कैसे उठायें फायदा

Travel Festival Sale: अगर आप कहीं घूमने-फिरने का प्लान बना रहे हैं तो पेटीएम के जरिये हवाई टिकट बुकिंग पर 15 फीसदी तक की बचत कर सकते है.

Travel Festival Sale: अगर आप कहीं घूमने-फिरने का प्लान बना रहे हैं तो पेटीएम के जरिये हवाई टिकट बुकिंग पर 15 फीसदी तक की बचत कर सकते है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
paytm starts travel festival sale from 21th to 23rd july check here details

Paytm Travel Festival Sale: पेटीएम की सेल 21 जुलाई से ही शुरू हो चुकी है और कल यानी 23 जुलाई तक इसके तहत सस्ती टिकट बुक कर सकते हैं.

Travel Festival Sale: अगर आप कहीं घूमने-फिरने का प्लान बना रहे हैं तो पेटीएम के जरिये हवाई टिकट बुकिंग पर 15 फीसदी तक की बचत कर सकते है. पेटीएम के स्वामित्व वाली दिग्गज पेमेंट्स एंड फाइनेंशियल सर्विसेज कम्पनी वन 97 कम्युकेशन्स लिमिटेड ने 21 से 23 जुलाई 2022 तक 'ट्रैवल फेस्टिवल सेल' का ऐलान किया है. इसके तहत फ्लाइट्स की बुकिंग पर आकर्षक डील्स एवं विशेष कैशबैक की पेशकश की जायेगी. यह ऑफर सभी प्रमुख विमान कंपनियों जैसे कि इंडिगो, विस्तारा, स्पाइसजेट, गोएयर और एयर एशिया की उड़ानों पर है. सेल 21 जुलाई से ही शुरू हो चुकी है और कल यानी 23 जुलाई तक इसके तहत सस्ती टिकट बुक कर सकते हैं.

इतनी होगी बचत

  • पेटीएम के इस ऑफर के तहत इंडिगो, विस्तारा, स्पाइसजेट, गोएयर एवं एयरएशिया के जरिये घरेलू उड़ानों पर 15 फीसदी की छूट हासिल कर सकते हैं. वहीं इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए टिकट बुकिंग पर 10 फीसदी छूट का लाभ पा सकते हैं.
  • यह ऑफर एचएसबीसी कार्डहोल्डर्स के लिए उपलब्ध है यानी कि इसके जरिये ही घरेलू उड़ानों पर 15% और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर 10% की छूट प्राप्त कर सकते हैं.
  • कंपनी के पास अतिरिक्त छूट के साथ सशस्त्र बलों, वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों के लिए विशेष किराए का प्रावधान है.
Advertisment

बस टिकट पर भी खास ऑफर

सेल के दौरान कंपनी ऐप के जरिए बस टिकटिंग के लिए आकर्षक ऑफर पेश किया है. इसके तहत अगर ऐप के जरिये बस टिकट बुक करने के दौरान 15 रुपये का बस कैंसिलेशन सुरक्षा खरीदा है तो टिकट रद्द कराने पर पूरा पैसा यानी 100 फीसदी रिफंड हासिल कर सकते हैं. पेटीएम देश भर में 2,500 से अधिक बस ऑपरेटरों से टिकट सेवाएं प्रदान करती है. इसके अलावा अगर ऐप पर पहली बार बस टिकट बुक कर रहे हैं तो 20 फीसदी कैशबैक हासिल कर सकते हैं.