scorecardresearch

Platform Tickets Price Hike: फेस्टिव सीजन में रेलवे ने बढ़ाये प्लेटफॉर्म टिकटों के दाम, अब 10 रुपये की जगह 50 रुपये का करना होगा भुगतान

मुंबई के प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के किराये को 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया है.

मुंबई के प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के किराये को 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Railways, increased, price, platform tickets, festive season

मुंबई के सबसे ज्यादा व्यस्त स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए पश्चिम रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकटों के दामों में इजाफा किया है.

Platform Tickets Price Hike: वेस्टर्न रेलवे ने फेस्टिव सीजन के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मुंबई के कई बड़े स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की कीमत में इजाफा किया है. टिकटों में हुआ यह बढोतरी अस्थाई है. रेलवे की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक सीएसएमटी, दादर, ठाणे, कल्याण, एलटीटी और पनवेल रेलवे स्टेशनों पर होने वाली भीड़भाड़ को रोकने के लिए इन स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट का किराया 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया है. ये बढ़ी हुई कीमतें 22 से 31 अक्टूबर तक लागू रहेंगी.

पीएम मोदी की युवाओं को बड़ी सौगात, रोजगार मेले में 75 हजार से ज्यादा को जारी किया नियुक्ति पत्र

उत्तर रेलवे 

Advertisment

इससे पहले उत्तर रेलवे ने भी प्लेटफॉर्म पर भीड़ को काबू करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत में तीन गुना तक का इजाफा किया है. ये बढ़ी हुई कीमतें  5 अक्टूबर 2022 से 5 नवंबर तक दिल्ली के नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, सराय रोहिल्ला, हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद और आनंद विहार समेत सभी बड़े स्टेशन पर लागू रहेंगी. इसमें 10 रुपए वाली प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत बढ़ाकर 30 रुपए कर दिया गया है. इसके साथ ही उत्तर रेलवे ने लखनऊ मंडल के प्रमुख स्टेशनों की पर भी प्लेटफॉर्म टिकटों में इजाफा किया है. 

धनतेरस की तारीख को लेकर अभी भी हैं कनफ्यूज? ये है शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

दक्षिण रेलवे

इससे पहले दशहरा के मौके पर दक्षिण रेलवे ने भी प्लेटफॉर्म टिकटों की कीमतों में इजाफा करते हुए इसे 10 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया था. ये बढ़ी हुई कीमत 1 अक्टूबर से लेकर अगले साल 31 जनवरी तक लागू रहेगी. इनमें तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, चेन्नई एग्मोर, तांबरम, काटपाडी, चेंगलपट्टू, अरक्कोनम, तिरुवल्लूर, अवादी और विजयवाड़ा स्टेशन शामिल हैं. रेलवे की ओर से त्योहारों के दौरान रेलवे स्टेशनों पर होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पहले भी ऐसे कदम उठाये जाते रहे हैं, क्योंकि रेलवे मंत्रालय ने 2015 से प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतें तय करने का अधिकार मंडल रेल प्रबंधकों को दिया हुआ है.