/financial-express-hindi/media/post_banners/TbBOBESMQdul8iyo7bSg.jpg)
iQOO 11 स्मार्टफोन 10 जनवरी को लॉन्च होगा.
Redmi Note 12 series to iQOO 11 smartphones launching in India in 2023 : नया साल का आगाज हो चुका है. मौजूदा साल में अगर आपने अपना स्मार्टफोन चेंज करने का मन बना रखा है तो ये खबर आपके काम की है. साल के शुरूआती महीने में तमाम स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां नए फीचर से लैस फोन लॉन्च करने वाली है. अपकमिंग स्मार्टफोन की फे़हरिस्त में कई नाम शामिल हैं. जिनमें से कुछ की डिटेल आपके लिए यहां साझा की गई है.
Samsung Galaxy F04 : 4 जनवरी 2023
सैमसंग गैलेक्सी का यह मॉडल देश में आज से दो दिन बाद यानी 4 जनवरी 2023 को लॉन्च होगा. कंपनी का एंट्री लेवल स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट के लिए एक्सक्लूसिव है. ई-कॉमर्स प्लेटफार्म की प्रोडक्ट लिस्टिंग के मुताबिक अपकमिंग स्मार्टफोन की डिस्प्ले साइज 6.51 इंच होगी. 720 पिक्सल डिस्प्ले वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच टेक्नोलॉजी के साथ आएगा. फोन में MediaTek की Helio P35 चिपसेट मिलेगा. फोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. सैमसंग के इस हैंडसेट में RAM Plus वर्चुअल मेमोरी एक्सपेंसन टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है. जिसकी मदद से यूजर फोन के रैम को 8GB तक बढ़ा सकेगा. सैमसंग Galaxy F04 में 5,000mAh की बैटरी लगी होगी. जिस चार्ज करने के लिए USB टाइप-C का सपोर्ट होगा. फोटोग्राफी के लिहाज से देखा जाए तो अपकमिंग फोन में 13MP प्राइमरी कैमरे के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. लिस्टिंग के मुताबिक नए फोन की 8,000 रुपये से कम होगी. बताया जा रहा है कि सैगसंग का ये मॉडल हाल ही में लॉन्च किए गए Galaxy A04e स्मार्टफोन का रिब्रांड वर्जन है.
Xiaomi Redmi Note 12 सीरीज : 5 जनवरी
इस महीने में Xiaomi के 3 स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं. कंपनी देश में 5 जनवरी 2023 को अपना Xiaomi Redmi Note 12, Xiaomi Redmi Note 12 Pro 5G और Xiaomi Redmi Note 12 Pro Plus 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. फोन की कीमत Rs. 13 500 रुपये से 25,000 रुपये के बीच होने का अनुमान है. चीन में लॉन्च किए गए ये सभी फोन में 5G कनेक्टिविटी फीचर से लैस है.
Moto S30 Pro : 5 जनवरी
मोटोरोला का यह स्मार्टफोन भी 5 जनवरी 2023 को लॉन्च किया जा सकता है. उम्मीद है कि फोन की कीमत 25,990 रुपये होगी.
iQOO 11 : 10 जनवरी
देश में यह फोन 10 जनवरी को लॉन्च होगा. iQOO 11 स्मार्टफोन की डिस्प्ले साइज 6.78 इंच होगी. 1440 पिक्सल वाले E6 AMOLED डिस्प्ले LTPO 4.0 टेक्नोलॉजी से लैस होगा. इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz होगा. फोन में Qualcomm का नया Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट मिलेगा. हैंडसेट 16GB रैम और 512GB तक के UFS4.0 स्टोरेज से लैस होगा. फोन ऑउट ऑफ द बॉक्स Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. फोटोग्राफी के लिहाज से देखा जाए तो iQOO 11 फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा (Samsung GN5), 13MP का प्रोर्टरेट और 8MP का अल्ट्रावाइड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. अपकमिंग फोन में 5,000mAh की बैटरी लगी होगी. जिसे चार्ज करने के लिए 120W फॉस्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया होगा.
OPPO A1 Pro : 15 फरवरी
ओप्पो अपना A1 Pro मॉडल का स्मार्टफोन अगले महीने 15 फरवरी 2023 के आसपास लॉन्च किए जाने की अनुमान है. उम्मीद है कि कंपनी के इस फोन कीमत 20,690 रुपये के आसपास होगी.