/financial-express-hindi/media/post_banners/Rrl0206Gu1kVVkcq0MEz.jpg)
रिलायंस जियो के ऑफर के तहत यूजर्स को दोहरा लाभ मिलेगा.
Recharge Offer: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने सब्सक्राइबर्स को शानदार आजादी ऑफर (Independence Offer) पेश किया है. इस ऑफर के तहत यूजर्स को दोहरा लाभ मिलेगा. रिलायंस जियो ने इस ऑफर के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है. 2999 रुपये के आजादी ऑफर के तहत यूजर्स को तीन हजार रुपये के बेनेफिट्स मिलेंगे यानी रिचार्ज पर डबल बेनेफिट्स मिलेगा.
Jio Offer की डिटेल्स
जियो यूजर्स को 2999 रुपये के रिचार्ज पर 365 दिनों तक हर दिन ढाई जीबी डेटा मिलेगा. इसमें एक साल का डिज्नी+हॉटस्टार मोबाइल का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इसमें कॉलिंग और एसएमएस की फ्री सुविधा भी मिलेगी. इन सबके अलावा जियो आजादी ऑफर के तहत तीन हजार रुपये का एक्स्ट्रा बेनेफिट्स दे रही है जिसमें एजियो (AJio) में 750 रुपये की छूट, ऑनलाइन फॉर्मेसी नेटमेड्सडॉटकॉम पर 750 रुपये की छूट, ixigo पर बुकिंग पर 750 रुपये की छूट और 750 रुपये का अतिरिक्त 75 जीबी डेटा मिलेगा.
Celebrate freedom with Jio's ₹2999 Independence offer and enjoy free benefits worth ₹3000 ????
— Reliance Jio (@reliancejio) August 9, 2022
Recharge now: https://t.co/vBXlf7ckat#JioDigitalLife#WithLoveFromJiopic.twitter.com/xH8n5FG5DO
Airtel- Vodafone Idea में क्या है ऑफर?
- दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया ने नए यूजर्स के लिए आजादी का महोत्सव (Azadi ka Mahotsav) ऑफर पेश किया है. इसके तहत नए यूजर्स को छह माह तक ऐड-फ्री म्यूजिक और वीडियो एचडी क्वालिटी में ऑफर किया जा रहा है.
- वोडाफोन-आइडिया के सालाना रिचार्ज की बात करें तो 3099 रुपये के रिचार्ज पैक पर हर दिन 2 जीबी डेटा मिलेगा. इसके अलावा इसमें वीकेंड डेटा रोलओवर, रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा और डिज्नी+हॉटस्टार मोबाइल का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
- दिग्गज टेलीकॉम कंपनी एयरटेल की बात करें तो इसमें 3359 रुपये के रिचार्ज पर 365 दिनों तक ढाई जीबी डेटा हर दिन मिलेगा. इसके अलावा इसमें डिज्नी+हॉटस्टार मोबाइल का एक साल का सब्सक्रिप्शन, फास्टैग पर 100 रुपये का कैशबैक, विंक म्यूजिक फ्री, अपोलो 24*7 सर्किल तीन महीने के लिए मुफ्त और फ्री हेलोट्यून्स मिल रहा है.