/financial-express-hindi/media/post_banners/acTXKSYQQI8XsGIHGbPm.webp)
जुलाई में भारती एयरटेल ने 5.1 लाख नए यूजर्स को अपने नेटवर्क से जोड़ा है, जबकि वोडाफोन आइडिया के यूजर्स लगातार कम होते जा रहे हैं.
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने हाल ही टेलिकॉम सेक्टर के नेटवर्क और उनके यूजर्स से जुड़े नए आंकड़े जारी किये हैं. इन आंकड़ों के मुताबित जुलाई में रिलायंस जियो ने अपने प्रतिद्वंदी कंपनियों को पछाड़ते हुए 29.4 लाख नए यूजर्स को अपने नेटवर्क से जोड़ा है. इसके साथ ही जियो नेटवर्क के उपभोक्ताओं की संख्या 41.59 करोड़ हो गई है. जबकि इस महीने में भारती एयरटेल ने 5.1 लाख नए यूजर्स को अपने नेटवर्क से जोड़ा है, जिसके बाद एयरटेल के उपभोक्ताओं की संख्या 36.34 करोड़ हो गई है. वहीं वोडाफोन आइडिया के यूजर्स लगातार कम होते जा रहे हैं. आर्थिक संकट से जूझ रही वोडाफोन आइडिया कंपनी के 15.4 लाख यूजर्स ने जुलाई में नेटवर्क को छोड़ा है. इसके यूजर्स में लगातार कमी होती जा रही है. कंपनी के कुल उपभोक्ताओं की संख्या 25.51 करोड़ रह गई है.
Poco, Oppo और Motorola के इन स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त डिस्काउंट, बचा सकते हैं 14 हजार रुपये तक की रकम
देश में 114.8 करोड़ मोबाइल फोन यूजर्स हैं
ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई के महीने में देश के मोबाइल फोन यूजर्स की संख्या में 0.06 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. मौजूदा समय में देश में करीब 114.8 करोड़ मोबाइल फोन यूजर्स हैं. जबकि जून मे यह आंकड़ा 114.7 करोड़ था. ट्राई के मुताबिक रिलायंस जियो के मार्केट शेयर 36 प्रतिशत से बढ़कर 36.23 प्रतिशत हो गए हैं, जबकि भारती एयरटेल के मार्केट शेयर 31.63 प्रतिशत से बढ़कर 31.66 प्रतिशत हो गए हैं. वहीं वोडाफोन-आइडिया की हिस्सेदारी जून के मुकाबले में 22.37 प्रतिशत से घटकर 22.22 प्रतिशत रह गई है. मोबाइल नेटवर्क पर एक्टिव यूजर्स की संख्या बताने वाले विज़िटर लोकेशन रजिस्टर के अनुसार, भारती एयरटेल के 97.99 प्रतिशत यूजर्स नेटवर्क पर सक्रिय हैं, आंकड़ों के मुताबिक एयरटेल के 91.88 प्रतिशत, जबकि वोडाफोन आइडिया के 85.03 प्रतिशत यूजर्स नेटवर्क पर एक्टिव हैं.
शहरी में यूजर्स की संख्या बढ़ी, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में संख्या में हुई कमी
ट्राई के मुताबिक जुलाई में देश की टोटल ब्रॉडबैंड यूजर्स मार्केट में रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया, बीएसएनएल और अटरिया कन्वर्जेंस जैसे टॉप 5 कंपनियों की 98.42 फीसदी हिस्सेदारी रही. आंकड़ों के मुताबिक, शहरी क्षेत्र में मोबाइल फोन यूजर्स की संख्या में इजाफा हुआ है, जबकि ग्रामीण इलाकों में मोबाइल फोन यूजर्स की संख्या में मामूली कमी दर्ज की गई है. जून के मुकाबले शहरी इलाकों में यूजर्स की संख्या 64.90 करोड़ से बढ़कर 65.04 करोड़ हो गई, जबकि ग्रामीण इलाकों में उपभोक्ताओं की 52.39 करोड़ से घटकर 52.33 करोड़ रह गई.
अमीर बनना है तो इन 5 सेक्टर में लगा सकते हैं दांव, बेहतर रिटर्न की है पूरी उम्मीद
मार्केट में जारी है जियो की बादशाहत
ब्रॉडबैंड इंटरनेट मार्केट की बात की जाए तो 52.29% शेयर के साथ जियो ने अपनी बादशाहत बना रखी है. वहीं मार्केट में भारती एयरटेल की 27.51%, वोडाफोन आइडिया की 15.23% और बीएसएनएल की 3.13% हिस्सेदारी है. रिपोर्ट के मुताबिक वायरलाइन कस्टमर्स की संख्या जुलाई के मुकाबले 255.7 लाख से बढ़कर 256.3 लाख हो गई.