scorecardresearch

jio Recharge: जियो का सिम इस्तेमाल करने वालों को झटका, 3 जुलाई से 27% तक महंगा होगा रिचार्ज, हर प्लान की डिटेल

Reliance Jio Announcement : कंपनी ने एक बयान में कहा कि साथ ही ग्राहकों के लिए अनलिमिटेड फ्री 5जी सर्विसेज तक पहुंच को सीमित कर दिया गया है. जियो के 47 करोड़ से अधिक मोबाइल उपभोक्ता हैं और इसकी बाजार हिस्सेदारी लगभग 41 फीसदी है.

Reliance Jio Announcement : कंपनी ने एक बयान में कहा कि साथ ही ग्राहकों के लिए अनलिमिटेड फ्री 5जी सर्विसेज तक पहुंच को सीमित कर दिया गया है. जियो के 47 करोड़ से अधिक मोबाइल उपभोक्ता हैं और इसकी बाजार हिस्सेदारी लगभग 41 फीसदी है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Reliance Jio Special Offer, Jio Users, OTT Subscription Free, Zomato Gold Membership

Jio Recharge Plan : कंपनी ने लगभग सभी योजनाओं में मोबाइल सेवाओं की दरें बढ़ा दी हैं. सबसे कम रिचार्ज की कीमत बढ़ाकर 19 रुपये की जा रही है. (PTI)

Reliance Jio Announces Tariff Hike : देश की टॉप टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है. जियो ने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमतें 12 फीसदी से 27 फीसदी बढ़ा दी हैं. नए टैरिफ प्लान 3 जुलाई से लागू होंगे. टैरिफ हाइक के बाद जियो का सबसे पॉपुलर प्लान 239 रुपए वाला सबसे पॉपुलर प्लान 299 रुपए का हो जाएगा. जियो लगभग ढाई साल के अंतराल के बाद मोबाइल सेवा दरों में पहली बार बढ़ोतरी करने जा रही है.

NPS को 5 साल कर दें एक्सटेंड, 50% से ज्यादा बढ़ जाएगी मंथली पेंशन, ठाठ से कटेगा बुढ़ापा

अनलिमिटेड फ्री 5जी सर्विसेज

Advertisment

कंपनी ने एक बयान में कहा कि साथ ही ग्राहकों के लिए अनलिमिटेड फ्री 5जी सर्विसेज तक पहुंच को सीमित कर दिया गया है. जियो के 47 करोड़ से अधिक मोबाइल उपभोक्ता हैं और इसकी बाजार हिस्सेदारी लगभग 41 फीसदी है. टेलिकॉम सेक्टर के विशेषज्ञों की उम्मीद के मुताबिक, यह बढ़ोतरी स्पेक्ट्रम नीलामी के तुरंत बाद की गई है. उनका मानना ​​है कि भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया भी जल्द ही अपनी मोबाइल सेवाओं की दरें बढ़ा सकते हैं. 

किस प्लान की कितनी बढ़ेगी कीमत

कंपनी ने लगभग सभी योजनाओं में मोबाइल सेवाओं की दरें बढ़ा दी हैं. सबसे कम रिचार्ज की कीमत बढ़ाकर 19 रुपये की जा रही है. यह एक जीबी डाटा ‘ऐड-ऑन-पैक’ पैक है, जिसकी कीमत 15 रुपये से लगभग 27 फीसदी अधिक है.

239 रुपए वाले प्लान अब 299 रुपए का हो जाएगा. इसमें रोजाना 1.5GB डाटा मिलता है और  इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होती है. वहीं सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान 155 रुपए का था, यह अब 189 रुपए में मिलेगा. 

कंपनी ने बताया कि 75 जीबी पोस्टपेड डेटा प्लान की कीमत अब 399 रुपये से बढ़कर 449 रुपये हो जाएगी. 

जियो ने 84 दिन की वैलिडिटी वाले लोकप्रिय 666 रुपये वाले अनलिमिटेड प्लान की कीमत भी लगभग 20 फीसदी बढ़ाकर 799 रुपये कर दी है.

एनुअल रिचार्ज प्लान की कीमतें 20-21 फीसदी बढ़कर 1,559 रुपये से 1,899 रुपये और 2,999 रुपये से 3,599 रुपये हो जाएंगी.

सुकन्या योजना में हर साल 1 लाख जमा करने को हैं तैयार, मैच्योरिटी पर आपको कितना मिलेगा ब्याज

अभी 5जी सर्विस किसके लिए अनलिमिटेड

मिड कैटेगरी की मोबाइल सेवा योजनाओं में 19-21 फीसदी की बढ़ोतरी होगी. कंपनी के बयान के अनुसार 2 जीबी प्रतिदिन और उससे अधिक के सभी प्लान पर अनलिमिटेड 5जी डेटा उपलब्ध होगा. नई योजनाएं तीन जुलाई, 2024 से प्रभावी होंगी और इन्हें सभी मौजूदा टचपॉइंट और चैनल से चुना जा सकता है. 

फिलहाल, 239 रुपये से अधिक कीमत वाले प्लान का लाभ उठाने वाले ग्राहक अनलिमिटेड फ्री 5जी सेवा का उपयोग कर सकते हैं. शेष ग्राहकों को अनलिमिटेड 5जी सेवा का लाभ उठाने के लिए 61 रुपये के वाउचर के साथ अपनी योजना को टॉप-अप करना होता है. इससे पहले जियो ने भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के साथ दिसंबर, 2021 में मोबाइल सेवा दरें बढ़ाई थीं.

Jio Prepaid Recharge Plans Reliance Jio